कंपनी सेक्रेट्री की मांग बढ़ते जा रही है:- नागेंद्र राव

 संस्थान की भायंदर शाखा का स्थापना दिवस 

दीपक आर जैन

भायंदर :- भारतीय कंपनी सचिव संस्थान मीरा भायंदर का आठवां स्थापना दिवस भायंदर शाखा की अध्यक्षा सीएस प्रियंका  खंडेलवाल के संयोजन में मनाया गया.जीसीसी मेंं आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र राव उपाध्यक्ष देवेंद्र देशपांडे, सेंट्रल कौंसिल सदस्य प्रवीण सोनी वेस्टर्न संभाग के अध्यक्ष पवन चांडक ने भायंदर ब्रांच के सदस्य व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया साथ ही भायंदर ब्रांच ने अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया.इस अवसर पर विधायक गीता जैन भी उपस्थित थी.

इस अवसर पर पत्रकारो से बात करते हुए नागेंद्र राव ने बताया कि कंपनी सचिव प्रोफेशनल कोर्स है तथा 10 प्लस टू के बाद विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकते है जंहा तीन तरह के टेस्ट के बाद उन्हें 21 माह की ट्रेनिंग दी जाती है व  प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के माध्यम से विद्यार्थी को जल्दी रोजगार मिलता है. राव ने कहा आनेवाले दिनों में सीएस का भविष्य बहुत उज्ज्वल है.वर्तमान समय में भी हमारे प्रोफेशन की बहुत डिमांड है जिसे हम पूरा नहीं कर पा रहें हैं. पेंडेमिक के समय भी हमने विद्धारथियो को कोई बाधा नहीं आये इसपर पूरा ध्यान दिया.

उन्होंने बताया कि संस्थान के देश मे 72 ब्रांच तथा विदेश में 3 चेप्टर है. इसके देश विदेश में 64 हजार सदस्य है तथा 4 लाख विद्यार्थी है जिन्हें 2 वर्ष की ट्रेनिंग के बाद सदस्यता भी दी जाती है!  यह कोर्स एक तरह से आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर पर है जहाँ बाद में रोजगार तथा प्रेक्टिकल दोनों ही प्रकार के लाभ होते है. इस संस्थान के माध्यम से शहीदों की बेटियों को शिक्षा सहायता भी दी जाती है. सामाजिक दायित्व के तहत संस्था ने कोरोना महामारी में  प्रधानमंत्री कोष में पांच करोड की सहायता दी थी. इसके अलावा ब्लड बैंक पोर्टल, जरूरतमंद विद्यार्थी को सहायता जैसे सामाजिक कार्य भी यह संस्थान करता है.राव के अलावा सेमिनार में सीएस सुधा भूषण,सीएस रीती कपूर चोपड़ा,सीएस कालिदास रामास्वामी ने अलग अलग विषयों पर विस्तार से स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया.

भायंदर ब्रांच की चैयरपर्सन प्रिया खंडेलवाल ने बताया कि मीरा भायंदर  के 1200 विद्यार्थी सदस्य  क्लासिस के माध्यम से सीएस का कोर्स कर रहे है. उन्होंने आठवें स्थापना दिवस पर सबको शुभ कामना दी है.

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपाध्यक्ष सीएस गुंजन जैन,सचिव आदित्य सोनी,सदस्य मनीष व्यास,आकांशा बिलाने आदि ने मेहनत की.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।