कनकप्रभाजी का जन्मदिन मनाया

 25 लाख महामंत्र जाप व अनेक धर्म प्रभावना का पच्चखाण

अशोक जीरावाला

मदुरै :- स्थानीय तेरापंथ भवन में मुनि श्री पंकजमुनि एवं ठाणा 4 के सानिध्य में असाधारण साध्वी प्रमुखा कनकप्रभाजी का 50 वा  चयन दिवस मनाया गया . 

उत्तर भारतीय प्रवर्तक अमर मुनि के शिष्य उपप्रवर्तक श्री पंकज मुनि श्री जी के सानिध्य में दक्षिण सूर्य मुनि श्री वरुण महाराज की प्रेरणा से लोगो ने 500 सामायिक ,500 एकासने ,25 लाख नमस्कार महामंत्र का जाप, शीलव्रत आदि पच्चखाण किये।

मदुरै तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा नयना पारख एवं उनकी टीम  ने नाट्य प्रस्तुति के द्वारा उनके ओजस्वी ,तेजस्वी और ममतामयी व्यक्तित्व एवं गुणों के बारे में बताया .अपने संबोधन में सभी ने यही मंगलकामना की कि वे इसी तरह तेरापंथ धर्म संघ की प्रभावना कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे । संगरक्षिका चंद्रकांता कोठारी  ने अपने भाव व्यक्त किये और अष्टम साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा जी के मनोनयन दिवस पर सभी को प्रेरणा दी की हम उनके गुणों को जीवन में अपनाये .
हुबली विराजित साध्वी श्री प्रज्ञाश्री एवं सरलप्रज्ञाजी की प्रेरणा से मदुरै में 10 प्रत्याख्यान की 2 लड़ी बनी 
मंडल की सचिव दीपिका फूलफगर ने कार्यक्रम का संयोजन किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।