मीरारोड में वरिष्ठ नागरिकों के लिए गुरूवार को हेल्थ चेकअप

निशुल्क दवाई का वितरण

यूथ फोरम का कार्यक्रम

भायंदर:- परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभसूरी श्वरजी म.सा. की 151 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद व मुनिराज श्री मोक्षानंदजी की प्रेरणा से मीरा भायंदर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पेज इंडिया के सौजन्य से  मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट शुरू की गई है.

फोरम के उपाध्यक्ष अतुल एल गोयल ने बताया कि भायंदर (वेस्ट) के साथ यह सुविधा अब मीरारोड में भी 11 फरवरी से शुरू की जा रही हैं जिसमे नगरसेविका सीमा शाह का सहयोग मिल रहा हैं. मीरारोड (ईस्ट) में यह यूनिट 11 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक पशु पक्षी हॉस्पिटल, अयप्पा मंदिर के पास,पूनम सागर रोड पर लगेगा.इसके संयोजक राकेश दुबे है.

राकेश अग्रवाल व वर्षा आर्या ने बताया कि भायंदर(वेस्ट) में यह यूनिट सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जैन मंदिर रोड (10 सेे 12), भायंदर पुलिस स्टेशन(12 से 1.30),,मोदी पटेल रोड (2 से 2.30 तक),विरूंगला केंद्र (3.15 से 4 बजेे तक) सेवायें देगी.

हेल्पेज इंडिया के व्यवस्थापक चंद्रकांत ढोले ने बताया कि इसमे 55 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों की जांच होगी जिसमें डायबिटीज, ब्लड प्रेसर,दमा,सर्दी,बुखार आदि की जांच कर दवाई भी दी जाएगी.

मोबाइल हेल्थ केअर यूनिट का आयोजन सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम),ब्लेस्ड फ़ॉर एवर,वीफ़ॉरयू संस्था ने मिलकर किया है. फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने बताया कि संस्था शीघ्र ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल कार्ड शुरू करेंगे.ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाएं. जैन ने बताया कि हर सप्ताह 150 से ज्यादा लोग लाभान्वित हो रहे है. फोरम शीघ्र ही यह सुविधा मीरारोड में भी शुरू करने जा रहा हैं.अधिक जानकारी के लिए राहुल यादव से 9004242210 पर संपर्क करें. 

कैम्प में फैमिली केअर हॉस्पिटल भी अपनी सेवाएं देगा.

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।