गुरु वल्लभ की प्रतिमा - Statue Of Peace - 2 का लोकार्पण*

 शिक्षा की अलख जगाई गुरु वल्लभ ने :- नित्यानंदसूरी

दीपक आर जैन/मुंबई 

पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.की 151 फ़ीट की भव्य प्रतिमा Statue Of Peace की स्थापना  का कार्यक्रम अम्बाला से दिल्ली की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े हुए मोहड़ी में निर्माणाधीन श्री विजय वल्लभ इंटरनेशनल स्कूल में प्रेरणादाता गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानन्द सूरीश्वर जी महाराज , समुदाय वडिल आचार्य श्री विजय वसन्त सूरि जी म. आदि ठाणा - 10 की निश्रा में सम्पन्न हुआ ।

ज्ञात हो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से गुरु वल्लभ की 151 इंच उत्तुंग अष्ट धातु से निर्मित भव्य प्रतिमा का लोकार्पण 16 नवम्बर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विजय वल्लभ साधना केंद्र जैतपुरा तीर्थ जिला पाली राजस्थान में किया था ।

श्री आत्मानन्द जैन सीनियर मॉडल स्कूल, अम्बाला की मैनेजमेंट द्वारा गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य भगवंत की सत्प्रेरणा से यहां पर गुरु वल्लभ के नाम से इंटरनेशनल स्कूल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । 

गुरु वल्लभ के 151वें जन्म वर्ष प्रसंग पर इस विद्या धाम में Statue Of Peace की स्थापना से गुरु भक्तों में प्रसन्नता का माहौल बन गया ।प्रतिमा निर्माण तथा अनावरण का लाभ अनोपचन्द पदमचंद चित्रेश चौधरी परिवार चेन्नई व प्रकाश चन्द अरुण कुमार ओस्तवाल परिवार चेन्नई ने लिया । 

जैतपुरा तीर्थ में भी गुरु वल्लभ की भव्य प्रतिमा निर्माण का लाभ इन्हीं दोनों परिवारों का था ।प्रातः गुरु भगवन्तों के प्रवेश पर स्कूल के बच्चों ने बैंड बजाकर गुरु भगवन्तों का स्वागत किया ।

कार्यक्रम मंडप में गुरुवंदन तथा मंगलाचरण के बाद बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । जिसमें गुजरात का गरबा , राजस्थान का झूमर , पंजाब का गिद्दा आदि शामिल थे । 

इस अवसर पर स्कूल की ही पूर्व छात्रा जो पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में न्यायाधीश पद पर हैं उन्हें भी विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया था ।

सभी अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रगट किया गया । स्कूल मैनेजमेंट द्वारा सभी लाभार्थियों तथा अतिथियों को सम्मानित किया गया । 

न्यायाधीश महोदया ने कहा कि हमारे परिवार के कई सदस्यों ने इन्हीं जैन स्कूल व कॉलेजेस में पढ़ाई की है । जैन धर्म के संस्कारों ने हमें बचपन से ही प्रभावित किया है । इस संस्था में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य हमेशा उज्ज्वल बना है , ऐसी यहाँ गुरु महाराज की आशीष बरसती है । 

आज वर्किंग डे है लेकिन श्रीकांतजी व सूर्यकांत जी के आत्मीय स्नेह के कारण कोर्ट में से समय निकाल कर आज यहाँ उपस्थित होकर गुरुजनों का आशीर्वाद पाकर स्वयं को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं ।मुनि श्री मोक्षानन्द विजय जी म. सा. ने गुरु वल्लभ के महान लोकोपकारी जीवन का वर्णन किया । 

गच्छाधिपति जी ने भी गुरु पद की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गुरु वल्लभ वास्तव में सद्गुरु की उच्च कोटि में सदा वन्दनीय बने रहेंगे । उन्होंने लाभार्थी परिवारों की अनुमोदना की । इस अवसर पर दानवीर मनोज सिंगल भी गुरुदर्शन के लिए पधारे हुए थे ।

गुरु आत्म वल्लभ की शिक्षण संस्थाओं में से चयन करके प्रतिवर्ष पांच शिक्षकों को गच्छाधिपति जी के जन्मदिन पर सिंगल जी के ट्रस्ट की तरफ से सम्मानित किया जाएगा । प्रोफेसर विनीत जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।सभा का कार्यक्रम पूरा हो जाने पर सभी प्रतिमा के पास पहुंचे ।मंत्रोच्चार पूर्वक Statue Of Peace का अनावरण हुआ । उसके बाद गुरु चरणों की पूजा विधि सम्पन्न हुई ।उपस्थित मेहमानों का स्वागत श्रीकांत जी ने किया।

गच्छाधिपति जी की पट्ट मूर्ति का अनावरण

इस प्रतिमा के नीचे मैनेजमेंट ने मोहड़ी में निर्माणाधीन स्कूल के प्रेरक व संस्थापक पूज्य शांतिदूत गच्छाधिपति जी की पांच फुट ऊंची संगमरमर में बनी ऐसी भव्य पट्ट मूर्ति का निर्माण करवाया । जिसका अनावरण न्यायाधीश महोदया के द्वारा किया गया । 

वल्लभ वाटिका♈

  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।