श्री वासुपूज्य स्वामी पंच कल्याणक मन्दिर की ऐतिहासिक प्रतिष्ठा संपन्न

  श्रीसंघ हुआ निहाल

शिरोमणि जैन संघ लुधियाना में गच्छाधिपति विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी की निश्रा

लुधियाना :- शिरोमणि जैन संघ लुधियाना में पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी की निश्रा व श्री मोक्षानंदजी के मार्गदर्शन में शिरोमणि जैन संघ लुधियाना में अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए.आचार्य श्री के पंजाब आगमन से लोगों में उत्साह का पार नहीं है.

उनके आने के साथ ही केनाल रोड पर 120 एकड़ में बने आत्म वल्लभ जनपथ में पांच शिखरयुक्त श्री वासुपूज्य स्वामी पंच कल्याणक मन्दिर की ऐतिहासिक प्रतिष्ठा 10 से 16 फरवरी 2021 को महोत्सव के दौरान करवाई।15 फरवरी को प्रतिष्ठा का अलौकिक दृश्य निहारने योग्य था इस जिनालय के लिए भूमिदान करते हुए स्वद्रव्य से निर्माण करवाकर महेश जी गोयल ने महान पुण्य उपार्जित किया है 

मन्दिर जी के सामने की करीब 3500 गज की सुविशाल भूमि भी उन्होंने शांतिदूत गच्छाधिपति जी के संकेत मात्र पर तुरंत समर्पित कर दी । उस भूमि पर 1000 लोग एक साथ बैठकर व्याख्यान आदि श्रवण कर सकें ऐसा बड़ा हाल , गुरु भगवन्तों के ठहरने के लिए कमरे,अतिथि निवास, भोजनशाला आदि सर्व सुविधा सम्पन्न भव्य भवन बनाने का आदेश भी गच्छाधिपति जी के संकेत पर एक ही भाग्यशाली अरीम जैन परिवार ने प्राप्त कर लिया जिसके नाम की घोषणा धर्मसभा में गच्छाधिपति जी के श्रीमुख से हुई । 

जिसको सुनकर सभी हर्ष से भर गए तथा मन्दिर निर्माता परिवार , लाभार्थी परिवारों के साथ साथ उनका भी भव्य बहुमान किया गया।गोल्फ लिंक में बढ़ते हुए जैन परिवारों के लिए नजदीक कोई मन्दिर नही होने से यह कमी सभी को अखर रही थी । 

गच्छाधिपति जी भी चाहते थे कि लुधियाना में राग द्वेष से मुक्त करने वाला एक भव्य जिनालय तथा विशाल धर्म स्थान निर्मित हो जहां पर हर कोई बेझिझक सम्मान पूर्वक आराधना कर सके । 

 मनप्रीत सिंह अय्याली ने गोल्फ लिंक में जिनमंदिर निर्माण के लिए 500 गज से ज्यादा बड़ी भूमि प्रदान कर दी। इस भूमि पर गच्छाधिपति जी की सत्प्रेरणा से रोशन लाल जी , सुधीर जी , श्रेणिक जी परिवार खानगाडोगरा वालों ने स्वद्रव्य से शिखरबद्ध जिनालय निर्माण का लाभ प्राप्त किया । 

संक्रान्ति के दिन सभा मे यह शुभ उद्घोषणा हुई और अगले दिन 13 फरवरी को गुरुदेव ने परिवार के हाथ से भूमि शुद्धि विधान भी करवाया । यहां पर श्री शांतिनाथ भगवान का भव्य मंदिर बनेगा ।

मन्दिर के बिल्कुल पास ही एक बहुत बड़ा यानि करीब 2640 गज का प्लाट जिसके तीन तरफ रास्ते हैं उस भूमि का सौदा भी तय होने के बाद बयाना दिया जा चुका है । वहां पर बहुत विशाल भवन बनेगा जिसमें साधु साध्वी के उपाश्रय  , अतिथि भवन , भोजनशाला , व्याख्यान हाल आदि का निर्माण करवाया जाएगा ।

संक्रान्ति की सभा मे गच्छाधिपति जी की सत्प्रेरणा से करीब एक करोड़ की धन राशि विभिन्न गुरुभक्तों के सहयोग से घोषित की गई ।

लुधियाना जैसे महासंघ में साधु - साध्वी व आचार्य भगवंतों को उतरने के लिए उपाश्रय की सुविधा प्राप्त हो इसके लिए गच्छाधिपति गुरुदेव की सत्प्रेरणा से लाला धर्मदेव जी ट्यूडर परिवार ने गुरु समुद्र नगर में स्वयं की विशाल भूमि समर्पित की तथा उस पर स्वद्रव्य से ही तीन मंजिला विशाल आराधना भवन का निर्माण भी करवा रहे हैं ।

इस भवन में गुरु आत्माराम जी महाराज की अद्भुत प्रतिमा की स्थापना तथा भवन का उदघाटन गुरुदेव की निश्रा में मार्च माह में होगा । 

दरेसी स्थित श्री आत्मानंद जैन स्कूल में भी विजय वसन्त सूरि हाल का निर्माण कार्य तथा एम जे एस लोक पद्मा हॉस्पिटल में भी तीसरी मंजिल के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है उनके उदघाटन भी मार्च माह में सम्पन्न करवाये जाएंगे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।