संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुरु वल्लभ की प्रतिमा - Statue Of Peace - 2 का लोकार्पण*

चित्र
  शिक्षा की अलख जगाई गुरु वल्लभ ने :-  नित्यानंदसूरी दीपक आर जैन/मुंबई  पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.की 151 फ़ीट की भव्य प्रतिमा  Statue Of Peace  की स्थापना  का कार्यक्रम अम्बाला से दिल्ली की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े हुए मोहड़ी में निर्माणाधीन श्री विजय वल्लभ इंटरनेशनल स्कूल में प्रेरणादाता गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानन्द सूरीश्वर जी महाराज , समुदाय वडिल आचार्य श्री विजय वसन्त सूरि जी म. आदि ठाणा - 10 की निश्रा में सम्पन्न हुआ । ज्ञात हो  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से गुरु वल्लभ की 151 इंच उत्तुंग अष्ट धातु से निर्मित भव्य प्रतिमा का लोकार्पण 16 नवम्बर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विजय वल्लभ साधना केंद्र जैतपुरा तीर्थ जिला पाली राजस्थान में किया था । श्री आत्मानन्द जैन सीनियर मॉडल स्कूल, अम्बाला की मैनेजमेंट द्वारा गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य भगवंत की सत्प्रेरणा से यहां पर गुरु वल्लभ के नाम से इंटरनेशनल स्कूल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।  गुरु वल्लभ के 151वें जन्म वर्ष प्र...

स्वास्थ्य शिविर से लोग हो रहे लाभान्वित

चित्र
युथ फोरम का स्वस्थ भारत अभियान भायंदर:-  सामाजिक सांस्कृतिक संगठन यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (यूथ फोरम) के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत चल रही चिकित्सा शिविरों में अंतर्गत 150 से भी ज्यादा लोग लाभान्वित हुए. भायंदर(वेस्ट) में श्री हनुमान ट्रस्ट के सहयोग से शनिवार 27 फरवरी को हनुमान मंदिर प्रांगण मेआयोजित शिविर में 100 से ज्यादा लोग तथा रविवार 28 फरवरी को आर एन पी पार्क भायंदर पूर्व में शिवसेना प्रभाग क्रमांक 3 के शाखाप्रमुख रामशंकर सिंह के संयोजन में हुए शिविर में 75 से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया.यहां कार्यक्रम की अतिथि नगरसेविका अर्चना अरुण कदम ने कहा कि कोविड के समय मे ऐसे शिविरों से लोगों का फायदा हो जाता हैं . फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने बताया कि हनुमान मंदिर में हर शनिवार, मंगलवार को चिकित्सा सेवा शुरू करने की योजना है. ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक म्हात्रे ने इस उपक्रम के लिए सहयोग का आश्वासन दिया. शिविर में महात्मा ज्योतिबा फुले स्वास्थ्य योजना की भी जानकारी दी जाती हैं.शिविर में फैमिली केअर हॉस्पिटल के डॉ अस्मिता पाटिल,माही खान,पल्लवी नारकर,इन्फिगो आय केअर हॉस्पिटल...

🏵️ जैन जागरूकता अभियान 🏵️

चित्र
  भारतीय जन गणना 2021 में जैन अवश्य लिखे मुंबई :- सभी जैनों से निवेदन हैं कि भारत सरकार द्वारा करवाएं जा रहे भारतीय जन गणना 2021 में  धर्म कॉलम में जैन अवश्य लिखे साथ ही भाषा में प्राकृत लिखे.   भ्रम 1 : नाम में जैन लिखने से सरकारी जनगणना में हम जैन माने जाएंगे।   भ्रम 2 : जाति में जैन लिखने से सरकारी जनगणना में हम जैन माने जाएंगे। भ्रम निवारण : ● भारत सरकार जो जनगणना 2021 में कराने जा रही है, उसमें अलग-अलग धर्म मानने वालों की संख्या गिनने के लिए धर्म(Religion) का coloum अलग से है। ● धर्म के coloum के अलावा किसी भी coloum में जैन लिखें या नहीं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ● सरकार नाम के coloum की scrutiny नहीं करती। जाति की scrutiny सिर्फ SC और ST आदि के लिए है। ● धर्म के coloum में सिर्फ जैन लिखें। दिगम्बर, श्वेताम्बर या अन्य नहीं। दिगम्बर/ श्वेताम्बर आदि लिखने पर आपकी गिनती जैन में नहीं हो पाएगी और आप Other religion के माने जाएंगे। सभी जैनों के लिए इस अवसर पर 2 बातों का विशेष ध्यान रखना है।```  1. धर्म का coloum :-  सिर्फ जैन (न दिगम्बर, न श्वेताम्बर और ...

कांग्रेस की मुश्किलों का नया मायाजाल

चित्र
  कई नेता हैं नाराज - निरंजन परिहार कांग्रेस की राजनीति उबाल पर है। राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़नेवाली हैं। भले ही वे दक्षिण के समंदर में डुबकी लगाकर बाहर निकल आए हैं। लेकिन उत्तर के जम्मू से आ रहे नए संदेश से उबरना आसान नहीं है। वो जो,  23  नेता थे, जिन्होंने पिछले साल चिट्ठी लिखी तो राहुल को बहुत बुरा लगा था, उनमें से एक आनंद शर्मा ने तो यह तक कह दिया है कि उन 23 नेताओं के कांग्रेसी होने का किसी से प्रमाण पत्र नहीं चाहिए। एक नेता ने यह भी साफ साफ कह दिया है कि  देश के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बारे में   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने जब बहुत ही अच्छा कहा, फिर भी हमारी कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया। दुखी आत्माओं का दर्द यह भी है कि राहुल गांधी ने कई वरिष्ठ नेताओं सहित पूरे उत्तर भारत को दरकिनार करके मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा में विपक्ष का नेता बना दिया।  कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी ,  विवेक तन्खा और भूपिंदर सिंह हुड्डा  सहित सारे बड़े नेता बिफरे हुए हैं।  लोकप्रिय नेता राज बब्बर ने तो कह ...

मारवाड़ियों को संगठित करना मेरी प्राथमिकता - राज के. पुरोहित

चित्र
  पुरोहित महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष  निर्वाचित. मुंबई। महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की विशेष सर्वसाधारण सभा मुंबई के गरवारे क्लब हाउस, चर्चगेट में २१ फरवरी २०२१ को सम्पन्न हुई।  वर्ष २०२१ से २०२३ तक के लिए संस्था के महाराष्ट्र प्रांतीय अध्यक्ष पद पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राज के. पुरोहितजी को सर्वानुमति से निर्वाचित किया गया। श्री राज पुरोहितजी ने पद ग्रहण करते हुए कहा की वे इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे, और शीघ्र ही प्रदेश के १ करोड़ १७ लाख मारवाड़ी भाइयों को संगठित करने का संकल्प अभियान आरम्भ करेंगे. इस अभियान के राज्य में "संकल्प रथ यात्रा का आयोजन करेंगे।   अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मलेन (कोलकाता) देश के समस्त मारवाड़ी समाज का प्रतिनिधित्व करनेवाली एकमेव पुरानी (८५ वर्ष) संस्था है।  इस संस्था से सम्बंधित  महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के प्रांतीय अध्यक्ष पद पाकर गौरवान्वित हुए श्री राज के. पुरोहित ने देश के सुख-दुःख, समृद्धि-विपत्ति, संपदा-आपदा में मारवाड़ी समाज सदैव अग्रणी भूमिका निभाता आ ...

ऊंझा में गुरु मंदिर का प्रथम ध्वजारोहण संपन्न

चित्र
राजेंद्रसूरी ज्ञान मंदिर ट्रस्ट का कार्यक्रम पाटण :-  गुजरात के ऊंझा नगर में त्रिस्तुतिक जैनाचार्य गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराजा के गुरु मंदिर का प्रथम ध्वजारोहण 18 फरवरी को युग प्रभावक पुण्य सम्राटगुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा के शिष्य एवं गच्छाधिपती श्री नित्यसेन सूरिश्वरजी महाराज ओर आचार्य भगवंत श्री जयरत्न सूरीश्वर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी महाराज की पावन निश्रा में संपन्न हुआ.  इस अवसर पर राजेंद्रसूरी गुरु मंदिर ट्रस्ट ऊंझा की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. सुबह में ध्वजा की शोभायात्रा हुई उसके बाद गुरु मंदिर में गुरुमूर्ति के अभिषेक ओर पूजन आदि हुए,ध्वजा के लाभार्थी  भीनमाल निवासी जांवतराज शिवराज परिवार की ओर गुरु मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण हुआ. कार्यक्रम  में ऊंझा श्रीसंघ के विभिन्न समुदायों के अनेक सदस्य उपस्थित थे.  कार्यक्रम के दौरान मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी महाराज के दर्शनार्थ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन पधारी एवं दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्र...

श्री वासुपूज्य स्वामी पंच कल्याणक मन्दिर की ऐतिहासिक प्रतिष्ठा संपन्न

चित्र
  श्रीसंघ हुआ निहाल शिरोमणि जैन संघ लुधियाना में गच्छाधिपति विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी की निश्रा लुधियाना :-  शिरोमणि जैन संघ लुधियाना में पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी की निश्रा व श्री मोक्षानंदजी के मार्गदर्शन में शिरोमणि जैन संघ लुधियाना में अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए.आचार्य श्री के पंजाब आगमन से लोगों में उत्साह का पार नहीं है. उनके आने के साथ ही केनाल रोड पर 120 एकड़ में बने आत्म वल्लभ जनपथ में पांच शिखरयुक्त श्री वासुपूज्य स्वामी पंच कल्याणक मन्दिर की ऐतिहासिक प्रतिष्ठा 10 से 16 फरवरी 2021 को महोत्सव के दौरान करवाई।15 फरवरी को प्रतिष्ठा का अलौकिक दृश्य निहारने योग्य था इस जिनालय के लिए भूमिदान करते हुए स्वद्रव्य से निर्माण करवाकर महेश जी गोयल ने महान पुण्य उपार्जित किया है  मन्दिर जी के सामने की करीब 3500 गज की सुविशाल भूमि भी उन्होंने शांतिदूत गच्छाधिपति जी के संकेत मात्र पर तुरंत समर्पित कर दी । उस भूमि पर 1000 लोग एक साथ बैठकर व्याख्यान आदि श्रवण कर सकें ऐसा बड़ा हाल , गुरु भगवन्तों...

जैन मंदिर की नींव में पानी की जगह घी लिया गया था

चित्र
भांडाशाह जैन मन्दिर बीकानेर-504 वर्ष प्राचीन है मुनि सत्वरत्व विजयजी म.सा. (संजू महाराज) बीकानेर :- सेठ भांडाशाह घी के व्यापारी थे। मन्दिर बनाने का विचार करने के बाद सोमपुरा को बुलाया गया।नक्शे आदि देखकर वे चर्चा कर रहे थे कि उनके पास रखे घी के पात्र में 1 मक्खी आकर गिर गयी।  मक्खी तो मर गयी पर सेठजी ने जीवदया के भाव से उस मक्खी पर लगे घी को अपनी पगरखी से पोंछ लिया ताकि अन्य चींटी आदि जीवों की हिंसा न हो।  ये घटना देखकर सोमपुरा ने सोचा कि इतना कंजूस सेठ कैसे ऐसा मन्दिर बनायेगा तो उसने कहा कि मन्दिर के दीर्घायु और निर्विघ्न पूरा करने के लिए इस मंदिर की नींव में घी और कोपरा डाला जाए। सेठजी ने बिना विचार किये तुरंत अपने सेवकों को आदेश दे दिया। घी की नदियां बहा दी अब सोमपुरा को पश्चाताप हुआ और उसने सब बात सेठजी को बताई।सेठजी ने कहा कि अब तो ये घी इसी में डाला जाएगा।40000 मण घी इसकी नीव में डाला गया है। त्रिलोक्य दीपक प्रासाद की नींव हर दीवार में 4 हाथी जितनी गहरी और 8 से 10 हाथ चौड़ी है।पूरा मंदिर लाल और पीले पत्थर से बना है।तीन मंजिलों में चतुर्मुख भगवान विराजमान हैं।इस मंदिर मे...

विश्व की प्राचीन सभ्यताओं में है जैन धर्म का महत्व

चित्र
    भगवान आदिनाथ के निर्वाण दिवस पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार लखनऊ :- भगवान ऋषभदेव के निर्वाण दिवस के उपलक्ष में उनके जीवन और शिक्षाओं के माहात्म्य पर प्रकाश डाला गया । अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन इतिहास एवं संस्कृति शोध संगठन लखनऊ और तीर्थ संरक्षिणी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग में प्रोफेसर रह चुके डॉ० संकटा प्रसाद शुक्ला के अनुसार प्राचीन भारतीय साहित्य में प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव का उल्लेख बड़े सम्मान के साथ लिया गया है। उनका जन्म लगभग सात हजार वर्ष ईसा पूर्व माना जाता है । उनका संबंध श्रमण परंपरा से था जिसका उल्लेख ऋग्वेद आदि ग्रंथों में हुआ है। ऋषभ तथा  शिव एक परंपरा ही संबंधित रहे हैं । उन्होंने सभी प्रकार का ज्ञान सहित योग, तप  त्याग का मार्ग भी प्रशस्त किया। ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष  प्रसिध्द हुआ ।  बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ० डी० पी० शर्मा ने बताया कि जैन कला की प्राचीनता पांच हजार ईसा पूर्व से पहले तक जाती है जिसकी प्रमाणिकता सिंधु सभ्यता की नग्...

कुलचंद्र सूरिजी के दर्शनार्थ पहुंची साध्वी ऋतंभरा

चित्र
  जैन-हिंदु एकता सहित कई मुद्दों पर चर्चा वृंदावन :-  दुर्गावाहिनी संस्थापिका व जन आस्था का केंद्र,प्रखर वक्ता साध्वी ऋतंभरा जी ने आज वृंदावन में परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के.सी.) म.सा.के दर्शनार्थ पधारी. इस अवसर पर साध्वीजी ने आज के परिप्रेक्ष्य में समाज के कई मुद्दों सहित जैन - हिंदू एकता के विषय पर चर्चा विचारणा की.पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी म.सा.भी उपस्थित थे. वृंदावन (उ.प्र), 19/2/2021,

महाराष्ट्र के नवयुवकों के शिक्षक बनेंगे पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा,

चित्र
  प्रिंसिपल की भूमिका में परिवहन मंत्री अनिल परब  मुंबई :- पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा करने का सपना देखने वाले नवयुवकों का सपना अब सपना नही रहेगा ।सामाजिक संस्था पी एस फॉउंडेशन ने महाराष्ट्र के नवयुवकों के पुलिस में भर्ती लिए मुफ़्त मार्गदर्शन व तैयारी का कार्यशाला का आयोजन किया है। । मुंबई के उपनगर अंधेरी मरोल स्थित पुलिस ट्रेनिग सेंटर में सामाजिक संस्था पी एस फॉउंडेशन ने 20 व 21 फरवरी को नवयुवकों को पुलिस में कैसे भर्ती हो ,कैसे इसकी तैयारी करे इसके कार्यशाला का आयोजन किया है ।इस कार्यशाला में नवयुवकों  शिक्षा  देने का कार्य पूर्व  पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा  करेंगे ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से  महाराष्ट्र के  परिवहन मंत्री अनिल परब  उपस्थित होकर महाराष्ट्र के नवयुवकों का मार्गदर्शन करेंगे । इस अवसर पर राजुल ताई पटेल,प्रमोद सावंत ,मनोहर पांचाल, भी उपस्थित रहेंगे ।

कनकप्रभाजी का जन्मदिन मनाया

चित्र
  25 लाख महामंत्र जाप व अनेक धर्म प्रभावना का  पच्चखाण अशोक जीरावाला मदुरै :- स्थानीय  तेरापंथ भवन में मुनि श्री पंकजमुनि एवं ठाणा 4 के सानिध्य में असाधारण साध्वी प्रमुखा कनकप्रभाजी का 50 वा  चयन दिवस मनाया गया .  उत्तर भारतीय प्रवर्तक अमर मुनि के शिष्य उपप्रवर्तक श्री पंकज मुनि श्री जी के सानिध्य में दक्षिण सूर्य मुनि श्री वरुण महाराज की प्रेरणा से लोगो ने 500 सामायिक ,500 एकासने ,25 लाख नमस्कार महामंत्र का जाप, शीलव्रत आदि पच्चखाण किये। मदुरै तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा नयना पारख एवं उनकी टीम  ने नाट्य प्रस्तुति के द्वारा उनके ओजस्वी ,तेजस्वी और ममतामयी व्यक्तित्व एवं गुणों के बारे में बताया .अपने संबोधन में सभी ने यही मंगलकामना की कि वे इसी तरह तेरापंथ धर्म संघ की प्रभावना कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे । संगरक्षिका चंद्रकांता कोठारी  ने अपने भाव व्यक्त किये और अष्टम साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा जी के मनोनयन दिवस पर सभी को प्रेरणा दी की हम उनके गुणों को जीवन में अपनाये . हुबली विराजित साध्वी श्री प्रज्ञाश्री एवं सरलप्रज्ञाजी की प्रेरणा से मदुरै में 10 ...

अध्यात्म युग पुरूष थे- प्रवर्तक श्री अमर गुरूदेव -पंकज मुनि

चित्र
  युवा पीढ़ी के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करें पुण्यतिथि पर अनेक सामाजिक उपक्रम अशोक जीरावाला मदुरै :- उत्तर भारतीय प्रवर्तक श्री पदमचंद जी महाराज साहब के पोत्र शिष्य उपप्रवर्तक श्री पंकज मुनि जी महाराज साहब के सानिध्य में दक्षिण सूर्य डॉ. वरुण मुनि जी महाराज साहब की प्रेरणा से उत्तर भारतीय प्रवर्तक, वाणी के जादूगर श्री अमर मुनि जी महाराज साहब की पुण्यतिथि मदुरै स्थानीय तेरापंथ भवन, में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस पावन कार्यक्रम में सैकड़ो भक्तजनों ने भाग लेकर भक्ति की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की।   सर्वप्रथम प्रातः नवकार महामंत्र का जाप शुरू हुआ। तत्पश्चात 7:30 से 8:30 बजे तक महाराष्ट्र से पधारी प्रशिक्षिका बहन सुनीताजी और लताजी ने ध्यान शिविर के अंतर्गत अनेकों श्रावक श्राविकाओं को ध्यान करवाया। नवकार मंत्र के मंगलाचरण के साथ गुरुदेव वरूण मुनि जी ने वाणीभूषण  श्री अमर मुनि जी महाराज के जीवन पर बड़े ही ओजस्वी शब्दों में प्रकाश डाला । जिसे सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए। महाराज श्री जी ने गुरुदेव का उदाहरण  देते हुए सकल समाज से अपील की कि हमारा जैन समाज एकमत एक  दि...

सरस्वती मां की 19 फीट ऊंची प्रतिमा का महाअभिषेक

चित्र
  संबोधि धाम में महापूजन का विराट आयोजन जोधपुर :- कायलाना रोड़ स्थित संबोधि धाम में बसंत पंचमी पर सरस्वती महापूजन का विराट आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने 19 फीट ऊंची प्रतिमा का महाअभिषेक संपन्न किया। धर्मसभा को संबोधित करते हुए संत श्री चंद्रप्रभजी म.सा. ने कहा कि जीवन में सरस्वती माता और सद्गुरु की कृपा सदा बनी रहनी चाहिए। सरस्वती माता से रोज सुबह उठकर प्रार्थना करें कि मैं जब तक जियूं मेरी मति सन्मति रहे और जब मैं मर जाऊं तो मेरी गति सद्गगति हो जाए।  उन्होंने कहा कि हम सरस्वती पुत्र हैं और हमें जन्म से ही माता की आराधना और साधना की है और उन्हीं की कृपा के चलते आज देशभर में हमारे साहित्य और प्रवचनों को प्रेम से सुना और पढ़ा जाता है। अतीत में कभी कालिदास ने सरस्वती माता की साधना की थी जिसके चलते वे महाकवि कालिदास बन गए। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी पर हम संकल्प लें कि प्रतिदिन 30 मिनट अच्छी पुस्तक का अध्ययन जरूर करेंगे और 1 महीने में एक किताब पढ़ लेंगे। अगर हमने मात्र 5 साल तक इस नियम का अखंड पालन कर लिया तो आने वाले कल में दुनिया हमारे ज्ञान को सलाम करेगी। उन्होंने सभी श...

क्रोध के सौ नुकसान है,क्षमा के हजार फायदे - राष्ट्रसंत ललितप्रभ

चित्र
  संबोधि धाम में पावर योगा और मेडिटेशन के प्रयोग जोधपुर :- राष्ट्रसंत ललितप्रभ सागर महाराज ने कहा कि गुस्सा इंसान को बर्बादी की तरफ ले जाता है। गुस्से में अगर नौकरी छोड़ोगे तो करियर बर्बाद होगा, मोबाइल तोड़ोगे तो धन बर्बाद होगा, परीक्षा न दोगे तो वर्ष बर्बाद होगा और पत्नी पर चिल्लाओगे तो रिश्ता खराब होगा। क्योंकि गुस्सा हमारा मुंह खोल देता है पर आंखें बंद कर देता है। यह पागलपन से शुरू होता है और प्रायश्चित पर पूरा होता है। उन्होंने कहा कि गुस्सा करने से पहले सौ बार सोचें, इससे लाभ नहीं नुकसान ही होना है। जो काम रुमाल से निपट सकता है भला उसके लिए रिवाॅल्वर का उपयोग क्यों किया जाए।  संतप्रवर संबोधि धाम में आयोजित सत्संग क्लास के दौरान साधकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुस्सा आ भी जाए तब भी वाणी पर नियंत्रण रखने की कोशिश कीजिए नहीं तो आप हानि उठाएंगे। मां के पेट से निकला बच्चा और मुंह से निकले बोल वापस कभी अंदर नहीं जाते। उन्होंने कहा कि अगर गुस्सा करना ही है तो किसी को सुधारने के लिए करें, अहंकार जताने या किसी को नीचा दिखाने के लिए गुस्सा ना करें। गुस्से को जीतने के ट...

छत्रपति शिवाजी महाराज को याद किया

चित्र
वनवासी विकास प्रकल्प का कार्यक्रम तलासरी :- विश्व हिन्दू परिषद अंतर्गत कार्यरत वनवासी विकास प्रकल्प के पदाधिकारियों,कर्मचारियों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उनके चित्र को माल्यार्पण कर याद किया.ज्ञात हो पालघर जिला के तलासरी में स्थित इस केंद्र में 600 से अधिक बच्चें पढ़ते हैं. हल्दी कुंकुम का आयोजन  प्रकल्प की और से रथ सप्तमी के उपलक्ष्य में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्रों की 115 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया .कार्यक्रम को सफल बनाने में सौ.भारती फिरके मॅडम,सौ.संगीता महेश ठाकरे,सौ.भारती वसंत भुसारा ने सक्रिय भूमिका निभाई. सभी ने इसकी बहुत प्रशंसा की.

भाजपा व्यापारी सेल उपाध्यक्ष पद पर मीठालाल जैन की नियुक्ति

चित्र
पार्टी को मजबूत करने करेंगे काम पुणे :- भारतीय जनता पार्टी के पुणे शहर व्यापारी सेल उपाध्यक्ष पद पर जैन समाज के अग्रणी और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योजक मीठालाज जैन की नियुक्ति की गई है।   भाजपा के पुणे शहर अध्यक्ष जगदीश मुलिक और भाजपा के पुणे शहर व्यापारी सेल के अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने  श्री जैन को नियुक्ति पत्र प्रदेशाध्यक्ष विधायक चंद्रकांतदादा पाटिल ने प्रदान किया।   इस नियुक्ति के लिए शहर के अनेकों शीर्ष व्यापारियों ने उन्हें बधाई दी है। ज्ञात हो श्री जैन अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं औरव्यापारियों की समस्याओं को लेकर समय समय पर सरकार से पत्राचार करते रहे हैं।

जैन समाज के हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं.

चित्र
विमलसागर सूरीश्वरजी  के दर्शनार्थ पहुंची डिप्टी कलेक्टर  तिरुपुर   :  प्रखर संत   आचार्य श्री   विमलसागर  सूरीश्वरजी   महाराज   साहब के आशीर्वाद   प्राप्त करने    तिरुपुर की   डिप्टी कलेक्टर श्रीमती वासुकी विशेष रूप से महावीर कॉलोनी स्थित उपाश्रय पहुंची.  बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह जीवन में पहली बार किसी जैन साधु के दर्शन कर रही हैं.आचार्यश्री ने उन्हें जैन साधुओं की आचार-मर्यादाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. पूज्यवर ने डिप्टी कलेक्टर को भगवान महावीरस्वामी के कल्याणकारी सिद्धांतों को तार्किक रूप से समझाया.  इस अवसर पर तमिलनाडु अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुधीर लोढ़ा व तिरुपुर, मुम्बई, सूरत, अहमदाबाद, चेन्नई, कोयम्बतूर आदि क्षेत्रों के अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे. जैनाचार्य की ओजस्वी वाणी से श्रीमती वासुकी इतनी प्रभावित हुई कि वह भक्त की तरह ज़मीन पर नीचे बैठी. गुरुदेव को घर पधारने की विनंती की और कहा कि *मैं बहुत जल्दी ही अपने अन्य अधिकारियों को साथ लेकर आपके दर्शन-वन्...

सेना के बारे में राहुल गांधी व कांग्रेस के दुष्प्रचार पर भड़की भाजपा

चित्र
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटिल बोले – कांग्रेस  400 से 40 पर तो आ गई, अगली बार 4 पर सिमट जाएगी मुंबई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा सैन्य बलों की योग्यता पर सवाल किए जाने पर चेतावनी देते हुए कहा है कि यह कांग्रेस के खात्मे की शुरूआत  है। पाटिल ने कहा है कि सैन्य बलों पर  इसी तरह से अनर्गल प्रलाप करती रही, तो कांग्रेस 400 से 40 के आसपास तो आ गई है, अगली बार 4 पर ही सिमट जाएगी। भाजपा अध्यक्ष पाटिल ने राहुल गांधी द्वारा सैन्य बलों की योग्यता पर सवाल उठाने व रक्षा मंत्रालय के बारे में झूठ फैलाने की कड़ी आलोचना की है। महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटिल ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सोमवार को चेन्नई में सेना को सौंपे गए स्वदेशी हाईटेक अर्जुन टैंक सेना हंटर किलर माने जाते है, और रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री के प्रयास लगतार सफल हो रहे हैं। इस तथ्य के बावजूद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बार-बार रक्षा विभाग की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जा सकता। पा...

मारवाड़ - मेवाड़ की रेल विकास मुहिम तेज होगी,

चित्र
  मुंबई से जोधपुर के लिए नई ट्रेन की तैयारी प्रवासी संघ के वार्षिक सम्मेलन में रेल समस्याओं के समाधान पर ने संघर्ष का फैसला मुंबई। रेल सेवाओं के विकास और रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए पिछले चार दशक से संघर्ष करनेवाली संस्था राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ की ओर से आनेवाले दिनों में प्रवासी राजस्थानियों की रेल समस्याओं के समाधान व रेल विकास की मुहिम और तेज होगी। प्रवासी संघ के 41वें वार्षिक सम्मेलन में इस घोषणा के साथ ही जानकारी दी गई कि मुंबई जोधपुर के बीच एक नई ट्रेन शुरू करने की तैयारी है। पश्चिम रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक उदयशंकर झा एवं राजस्थानी समाज के नेता पूर्व मंत्री राज के पुरोहित के मुख्य आतिथ्य एवं प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका की अध्यक्षता में 13 फरवरी की शाम यह 41वां वार्षिक सम्मेलन दक्षिण मुंबई के गिरगांव स्थित होटल गोल्डन व्हील में आयोजित हुआ। रेल विकास के विषयों पर केंद्रित प्रवासी संघ के इस वार्षिक सम्मेलन में राजस्थान से गुजरात व मध्य प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र एवं दक्षिण भारत जानेवाली ट्रेनों में यात्रियों की सेवाओं व सुविधाओं को और बढ़ाने, मारवाड़ ...

पूर्णचन्द्र सूरीश्वरजी का पाटण त्रिस्तुतीक जैन संघ मे आगमन

चित्र
    गुरु भगवंतों का आत्मीय मिलन पाटण :-  पंचासरा मंदिर के पास स्थित त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में आचार्य भगवंत श्रीमद् कलापूर्ण सूरीश्वर जी महाराज के शिष्य रत्न आचार्य भगवंत श्री पूर्णचन्द्र सूरीश्वर जी महाराज का पावन  पावन पदार्पण हुआ.  आचार्य भगवंत ओर उपाश्रय में बिराजमान गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा के शिष्य रत्न मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजयजी महाराज, मुनिराज श्री निपुणरत्न विजयजी महाराज आदि ठाणा का आत्मीय मिलन हुआ, त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में  पधारने के बाद गच्छाधिपति श्री ने अध्ययन हेतु बिराजमान पुण्य सम्राट के शिष्य रत्नों को अध्ययन हेतु  मार्गदर्शन प्रदान किया.आचार्य भगवंत ने दो दिन की स्थिरता कर विहार किया.

मुमुक्षु रत्न अभिषेक की दीक्षा 25 फरवरी को

चित्र
लेने जैसा संयम :- मुनि नीपुणरत्न विजयजी पाटन :- गुजरात के पाटण नगर में पंचासरा जैन मंदिर के पास स्थित त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में बिराजमान गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर महाराजा के शिष्य मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजय जी महाराज आदि श्रमण श्रमणी भगवंत ठाणा 36 के दर्शनार्थ मध्यप्रदेश के रींगनोद निवासी मुमुक्षु अभिषेक नगीनभाई हरण परिवार का पाटण पदार्पण हुआ. मुमुक्षु रत्न ने पाटण में बिराजमान सभी श्रमण श्रमणी भगवंत के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किए. दीक्षार्थी के पाटण आगमन पर  मध्यप्रदेश के पारा निवासी पारसभाई कांठेड़ एवं  सुभाषचन्द्र कांकरीया परिवार की ओर से शोभायात्रा,अनुकंपा दान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिराज नीपुणरत्न विजयजी महाराज ने संयम जीवन के महत्व पर विस्तार से समझाया. इस अवसर पर त्रिस्तुतिक जैन संघ पाटण की ओर से मुमुक्षु का  बहुमान किया गया. ज्ञात हो मुमुक्षु अभिषेक की दिक्षा पुण्य सम्राट युग प्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर महाराजा की जन्म भूमि पेपराल तीर्थ में वर्तमान गच्छाधिपती श्रीमद् विजय नित्...

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
नाकोड़ा मानव फाउंडेशन का कार्यक्रम भायंदर:- हर साल की तरह इस साल भी स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नाकोड़ा मानव फाउंडेशन के तत्वाधान मे संपन्न हुआ.ज्ञात हो फाउंडेशन चिकित्सा के क्षेत्र मे भी नागरिकों के लिए कार्य कर रही है. फाउंडेशन के अध्यक्ष महेन्द्र जोधावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 3 से 15 साल की उम्र के  लगभग  220 बच्चों ने भाग लिया.हर वर्ग मे पहले 3 पुरस्कार रखे गये थे जिसके अंतर्गत पहला पुरस्कार गोल्ड मैडल, दृतिय पुरस्कार ट्रॉफी और सर्टिफिकेट तथा भाग लेने वाले सभी बच्चों को  गिफ्ट, और सर्टिफिकेट दिए गये. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मीरा भायंदर की महापौर ज्योत्स्ना हसनाले, ट्रैफिक पुलिस के ए.पी.आई मंगेश कड़ थे.इस समाज सेवी बाबूलाल शर्मा, कैप्टन सुनील शर्मा, पत्रकार समीर मालपानी के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. जोधावत ने बताया की  संस्था पिछले चार साल से इसका आयोजन कर रही है.इस कार्यक्रम का  उद्देश्य बच्चों में कला का विकास तथा इसके माध्यम से जनता को विभिन्न जनउपयोगी संदेश भी देना है.इसके अलावा फाउंडेशन द्वारा संचालित नाकोड़ा डाइग्नोस्टिक म...

जरूरतमंद बच्चों को एज्युकेशन किट का वितरण

चित्र
प्रेम परिवार का कार्यक्रम दीपक आर जैन मुंबई :- श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. की पावन प्रेरणा से व कुलदर्शन विजयजी (K D) म.सा. के मार्गदर्शन में  संचालित गुरु प्रेम मिशन ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रेम परिवार के युवाओं द्वारा जरूरतमंद बच्चों को एज्युकेशन किट का वितरण किया गया. मुंबई के उपनगर मलाड में आयोजित कार्यक्रम में 500 से ज्यादा अनाथ एवं ज़रूरतमंद बालकों को यह किट दी गई.कुलदर्शन विजयजी म.सा.ने बताया कि बच्चों में अच्छे संस्कारों का सिंचन हो एवं माँ सरस्वती की कृपा बनी रहे इस उद्देश्य से मलाड  ईस्ट एवं वेस्ट के चाइल्ड शेल्टर होम एवं स्लम एरिया में यह कार्य संपन्न हुआ. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुंबई भाजपा सचिव विनोद शेलार,कांदिवली विधानसभा क्षेत्र के महासचिव मलकेश शाह,आम आदमी पार्टी के आनंद अल्हाट,मलाड (वेस्ट) पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री कदम & टीम, निलेश शाह और पराग सेठ विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोहिल सलोत, विनय सावला, निरव दोशी, जय मेहता हेमंत देढीया आदि कार...

कंपनी सेक्रेट्री की मांग बढ़ते जा रही है:- नागेंद्र राव

चित्र
 संस्थान की भायंदर शाखा का स्थापना दिवस  दीपक आर जैन भायंदर :-  भारतीय कंपनी सचिव संस्थान मीरा भायंदर का आठवां स्थापना दिवस भायंदर शाखा की अध्यक्षा सीएस प्रियंका  खंडेलवाल के संयोजन में मनाया गया.जीसीसी मेंं आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र राव उपाध्यक्ष देवेंद्र देशपांडे, सेंट्रल कौंसिल सदस्य प्रवीण सोनी वेस्टर्न संभाग के अध्यक्ष पवन चांडक ने भायंदर ब्रांच के सदस्य व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया साथ ही भायंदर ब्रांच ने अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया.इस अवसर पर विधायक गीता जैन भी उपस्थित थी. इस अवसर पर पत्रकारो से बात करते हुए नागेंद्र राव ने बताया कि कंपनी सचिव प्रोफेशनल कोर्स है तथा 10 प्लस टू के बाद विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकते है जंहा तीन तरह के टेस्ट के बाद उन्हें 21 माह की ट्रेनिंग दी जाती है व  प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के माध्यम से विद्यार्थी को जल्दी रोजगार मिलता है. राव ने कहा आनेवाले दिनों में सीएस का भविष्य बहुत उज्ज्वल है.वर्तमान समय में भी हमारे प्रोफेशन की बहुत डिमांड है जिसे हम पूरा नहीं कर पा रहें हैं. पेंडेमिक के ...

कैट ने २६ फरवरी को देशव्यापी बंद की तैयारी की

चित्र
  जीएसटी की सेवा प्रणाली हो सरल केंद्र सरकार के खिलाफ किसान, डॉक्टर के बाद अब व्यापारियों में भी आक्रोश विनोद मिश्र / भायंदर दिल्ली के बॉर्डर पर लाखों किसान २६ नवंबर २०२० से ही केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। केंद्र सरकार के ही आयुष मंत्रालय द्वारा लाया गया मिक्सोपैथी चिकित्सा के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े देश भर के डॉक्टर १ फरवरी से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं । अब व्यापारी वर्ग भी अखिल भारतीय व्यापारी संघ के बैनर तले संपूर्ण देश के व्यापारी २६ फरवरी से देशव्यापी बंद की तैयारी में जुट गए हैं।   अखिल भारतीय व्यापारियों के परिसंघ कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स महाराष्ट्र (कैट) इस वर्ष बजट में माल और सेवा कर (जीएसटी) के प्रावधानों के खिलाफ देश भर में ४० हजार से अधिक विभिन्न व्यापारिक संगठन २६ फरवरी को एक सफल हड़ताल के लिए तैयार हो रहे हैं।  बंद को और प्रभावी बनाने के लिए, विभिन्न राज्यों के कैट के राष्ट्रीय नेताओं ने कई राज्यों का दौरा करने का फैसला किया है। कैट के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष और ठाणे जिल...

यातायात के लिये सिरदर्द बना भायंदर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण

चित्र
चार माह से निर्माण कार्य ठप्प विनोद मिश्र / भायंदर भायंदर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का निर्माण कार्य विगत चार माह से ठप्प पड़ा हुआ है। जिससे भायंदर पश्चिम व पूर्व में रेलवे स्टेशन के पास हंमेशा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, जो वाहन चालकों व यातायात के लिए सिरदर्द बन गई है। ◆ क्यों होती है ट्रैफिक जाम भायंदर स्टेशन के बाहर ही रिक्शा स्टैंड, एसटी, बीईएसटी तथा एमबीएमटी का बस पड़ाव बना हुआ है। इतना ही नही तो इस से सटा ही भायंदर पश्चिम व पूर्व को जोड़ने वाली भूमिगत मार्ग भी बनी हुई है। जिससे खुले जगह के अभाव में यहां ट्रैफिक जाम की भारी समस्या उत्तपन्न हो जाती है। वहीं कोरोना महामारी के संक्रमण काल मे आम नागरिकों के रेल यात्रा पर लगाई गई बंदिश भी अब हटा दी गई है। जिससे अब रेल प्रवासियों की संख्या में वृद्धि हुई है।इसका असर भी ट्रैफिक जाम पर पड़ी है। ◆ सौंदर्यीकरण के निर्माण का कार्य क्यों है ठप्प २९ जून २०१७ को तत्कालीन मनपा आयुक्त नरेश गीते ने राज्य सरकार के नगरविकास विभाग के सचिव को पत्र लिख कर बेसिक अमेनिटीज डेवलपमेंट फंड की मांग की थी। जिस के तहत भायंदर पूर्व में रेलवे स्टेशन के सौं...

देवास की रेल समस्याओं को लेकर डीआरएम से चर्चा

चित्र
ट्रेनों के ठहराव की मांग शहाबुद्दीन मंसूरी देवास । रतलाम रेल मंडल प्रबंधक डीआरएम विनीत गुप्ता, भ्रमण दौरे पर देवास रेल्वे स्टेशन पर आए तब  रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य जेड आर यू सी सी मेंबर, मुकेश सोलंकी, मिशन मोदी कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी धर्म राज  जादौन, पूर्व स्टेशन अधीक्षक रियाज अहमद सिद्दीकी, सामाजिक कार्यकर्ता शाहबुद्दीन मंसूरी, पल्लवी ठाकरे  द्वारा उनका स्वागत कर, देवास में मेंढ़की रोड निर्माणाधीन ब्रिज पर से तीसरी भुजा का अनिवार्य रूप से निर्माण , इंदौर-बिलासपुर ट्रेन का पूर्व की तरह, लोकल स्टेशनों पर स्टॉपेज हों, ताकि मुसाफिरों को सुविधा हो, साथ ही कैलादेवी के पास उप स्टेशन का निर्माण हों, जिससे इंडस्ट्रीज एरिया को लाभ होगा, अम्बेडकर नगर- प्रयागराज ट्रेन वाया  देवास में स्टॉपेज हो, देवास के ऐतिहासिक/पर्यटन स्थलों का स्टेशन पर साइन बोर्ड लगाया जावे जिससे सेनानियो और मुसाफिरों को महत्ता की जानकारी प्राप्त हो सके। श्री गुप्ता ने कहा कि इस पर विचार कर उपरी स्तर पर मांगो को लेकर बात से अवगत कराया जवेगा।   कड़छा, रेलवे स्टेशन को भव्य रूप प्रदान करने पर...

प्रेरणादायी व्यक्तित्व है बाबा आमटे

चित्र
  सादा जीवन उच्च विचार था जीवन का मंत्र प्रस्तुति:- सुभाष पांड़े /भायंदर पुण्यतिथि पर विशेष ◆ इंसान मंदिर में बने पत्थर को तो भगवान मानकर उसकी पूजा करता है लेकिन वह इंसान के अंदर बसे भगवान को हमेशा नकार ही देता है. हम मंदिरों में हजारों-लाखों का चढ़ावा चढ़ा देते हैं, शिवलिंगों पर लाखों लीटर दूध अर्पित कर देते हैं, मस्जिद-मजारों पर चादरें चढ़ा देते हैं लेकिन उसी मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे के बाहर बैठे अपंग भिखारी को दया भाव से दो वक्त की रोटी देने से परहेज करते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. हमें याद रखना चाहिए कि नर ही नारायण है. इस सुविचार को अपने जीवन में बाबा आमटे से बेहतर शायद ही किसी ने अपनी जिंदगी में उतारा हो. ◆ भारत में #विनोबा_भावे, #मदर_टेरेसा, #महात्मा_गांधी की तरह ही बाबा आमटे ने भी प्राणि मात्र में बसे नारायण की सेवा अपने आचरण में समाहित कर इतनी ख्याति प्राप्त की. बाबा आमटे जो एक बेहद संपन्न घराने से ताल्लुक रखते थे उन्होंने जिंदगी के सारे ऐशो-आराम छोड़ गरीबों, दुखियों और कुष्ठ रोगियों की जिंदगी संवारने में लगा दी. इतने उच्च कार्य की वजह से ही बाबा आमटे की जीवनी को लोग आदर्श मा...

मीरारोड में वरिष्ठ नागरिकों के लिए गुरूवार को हेल्थ चेकअप

चित्र
निशुल्क दवाई का वितरण यूथ फोरम का कार्यक्रम भायंदर:- परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभसूरी श्वरजी म.सा. की 151 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद व मुनिराज श्री मोक्षानंदजी की प्रेरणा से मीरा भायंदर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पेज इंडिया के सौजन्य से  मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट शुरू की गई है. फोरम के उपाध्यक्ष अतुल एल गोयल ने बताया कि भायंदर (वेस्ट) के साथ यह सुविधा अब मीरारोड में भी 11 फरवरी से शुरू की जा रही हैं जिसमे नगरसेविका सीमा शाह का सहयोग मिल रहा हैं. मीरारोड (ईस्ट) में यह यूनिट 11 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक पशु पक्षी हॉस्पिटल, अयप्पा मंदिर के पास,पूनम सागर रोड पर लगेगा.इसके संयोजक राकेश दुबे है. राकेश अग्रवाल व वर्षा आर्या ने बताया कि भायंदर(वेस्ट) में यह यूनिट सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जैन मंदिर रोड (10 सेे 12), भायंदर पुलिस स्टेशन(12 से 1.30),,मोदी पटेल रोड (2 से 2.30 तक),विरूंगला केंद्र (3.15 से 4 बजेे तक) सेवायें देगी. हेल्पेज इंडिया के व्यवस्थापक चंद्रकांत ढोले ने बताया कि इसमे ...