गुरु वल्लभ की प्रतिमा - Statue Of Peace - 2 का लोकार्पण*
शिक्षा की अलख जगाई गुरु वल्लभ ने :- नित्यानंदसूरी दीपक आर जैन/मुंबई पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.की 151 फ़ीट की भव्य प्रतिमा Statue Of Peace की स्थापना का कार्यक्रम अम्बाला से दिल्ली की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े हुए मोहड़ी में निर्माणाधीन श्री विजय वल्लभ इंटरनेशनल स्कूल में प्रेरणादाता गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानन्द सूरीश्वर जी महाराज , समुदाय वडिल आचार्य श्री विजय वसन्त सूरि जी म. आदि ठाणा - 10 की निश्रा में सम्पन्न हुआ । ज्ञात हो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से गुरु वल्लभ की 151 इंच उत्तुंग अष्ट धातु से निर्मित भव्य प्रतिमा का लोकार्पण 16 नवम्बर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विजय वल्लभ साधना केंद्र जैतपुरा तीर्थ जिला पाली राजस्थान में किया था । श्री आत्मानन्द जैन सीनियर मॉडल स्कूल, अम्बाला की मैनेजमेंट द्वारा गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य भगवंत की सत्प्रेरणा से यहां पर गुरु वल्लभ के नाम से इंटरनेशनल स्कूल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । गुरु वल्लभ के 151वें जन्म वर्ष प्र...