लोगों को आकर्षित कर रहे लिटिल किशोर कुमार के गाने
60 दिनों में हैंड फ्री लीड के माध्यम से गाए 100 गाने प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती कब प्रतिभा निखर कर सामने आ जाए किसी को पता नहीं होता ऐसा ही संयोग हुआ है आगरा के जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के जन्मदाता हारून रशीद के साथ जिन्होंने अपने जीवन में कभी सिंगिंग नहीं करी वह आज किशोर कुमार के गानों को किशोर कुमार से मिलती हुई आवाज में बखूबी गा रहे हैं यह चमत्कार हुआ है लॉकडाउन के अवसर पर जब संपूर्ण भारतवर्ष की रफ्तार थमी हुई थी प्रत्येक नागरिक अपने अपने घर में बंद था यही हाल हारून रशीद का भी था अपनी दिनचर्या में बेहद व्यस्त रहने वाले हारून रशीद को खाली बैठना मंजूर नहीं था उन्होंने बैठे-बैठे कोरोना वायरस के ऊपर एक गाना तैयार किया और उसको फेसबुक पर अपने मित्रों के आगे प्रस्तुत किया जिसका उन्हें बहुत अच्छा रिजल्ट मिला इसी खुशी में हारून रशीद कुछ और गाने का इरादा जाहिर किया तब उन्हें किसी ने बताया कि स्टार में कर नाम का कोई ऐप है जिस पर सिंगिंग की जा सकती है उसमें म्यूजिक साथ में मिलता है. रशीद बताते हैं कि जब ...