संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोगों को आकर्षित कर रहे लिटिल किशोर कुमार के गाने

चित्र
60 दिनों में हैंड फ्री लीड के माध्यम से गाए 100 गाने  प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती कब प्रतिभा निखर कर सामने आ जाए किसी को पता नहीं होता ऐसा ही संयोग हुआ है आगरा के जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के जन्मदाता हारून रशीद के साथ जिन्होंने अपने जीवन में कभी सिंगिंग नहीं करी वह आज किशोर कुमार के गानों को किशोर कुमार से मिलती हुई आवाज में बखूबी गा रहे हैं यह चमत्कार हुआ है लॉकडाउन के अवसर पर जब संपूर्ण भारतवर्ष की रफ्तार थमी हुई थी प्रत्येक नागरिक अपने अपने घर में बंद था यही हाल हारून रशीद का भी था अपनी दिनचर्या में बेहद व्यस्त रहने वाले हारून रशीद को खाली बैठना मंजूर नहीं था उन्होंने बैठे-बैठे कोरोना वायरस के ऊपर एक गाना तैयार किया और उसको फेसबुक पर अपने मित्रों के आगे प्रस्तुत किया जिसका उन्हें बहुत अच्छा रिजल्ट मिला इसी खुशी में हारून रशीद  कुछ और गाने का इरादा जाहिर किया तब उन्हें किसी ने बताया कि स्टार में कर नाम का कोई ऐप है जिस पर सिंगिंग की जा सकती है उसमें म्यूजिक साथ में मिलता है.  रशीद बताते हैं कि जब ...

मीरा-भायंदर निवासी हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार व शिक्षण-सम्राट वैद्य बी.बी चौबे

चित्र
अनेक साहित्यिक पुस्तकें हो चुकी हैं प्रकाशित  पत्रकार सुभाष पांडेय भायंदर। भायंदर (पूर्व ) नवघर रोड स्थित साईंबाबा नगर में व्याप्त ' अमर ज्योति विद्या मंदिर ' के संस्थापक अध्यक्ष ,माँ सरस्वती के साक्षात वारदपुत्र , हिंदी सेवी, कवि, लेखक, मूर्धन्य साहित्यकार वैद्य बी. बी. चौबे ' रसिक' को उनके द्वारा हिंदी के प्रसार-प्रसार, साहित्यिक-यात्रा को देखते हुवे स्थानीय संस्थाओं , जागरूक नागरिकों, राजनेताओं, पत्रकारों ने शिक्षामहर्षि , शिक्षा-सम्राट, शिक्षाविद मान्यवर वैद्य बी.बी. चौबे ' रसिक ' को महामहिम राष्ट्रपति, भारत-सरकार द्वारा ' पदमश्री ' देने की मांग की है.ज्ञात हो कि, इससे पहले कला-क्षेत्र में भायंदर (पूर्व)  निवासी ब्रम्हदेव पंडित को भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी  के हाथों ' पद्मश्री ' प्रदान किया जा चुका है।  ब्रह्मदेव पंडित के बाद अब राष्ट्रपति द्वारा ' पदमश्री ' का पुरस्कार हेतु नाम हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार वैद्य बी.बी. चौबे ' रसिक ' का आ रहा है।  ज्ञात हो कि, मीरा-भायंदर के नामचीन व्यक्ति ही नहीं बल्कि व...

डॉ वरुण सुथरा ने बढ़ाया देश का मान

चित्र
डीडब्ल्यूबी  के सचिव बनने वाले पहले भारतीय भायंदर:- अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विशेषज्ञ डॉ वरुण सुथरा को (डीडब्ल्यूबी) नामक अंतर्राष्ट्रीय संस्था का भारत के लिए संस्थापक सचिव नियुक्त होने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बड़ा हैं.विश्व में लोकतंत्र को सुदृढ़ करने का काम करने वाला एक ऐसा संगठन है जिसके सदस्य बहुत से देशों के सांसद हैं जो विभिन्न लोकसभाओं के सदस्य हैं. युथ फोरम ने किया सम्मानित  उपरोक्त विचार विधायक गीता जैन ने युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (यूथ फोरम) द्वारा उनके सम्मान समारोह में व्यक्त किये.उन्होंने कहा की यह  ख़ुशी की बात हैं की लगभग दो दशक से काम कर रही संस्था अब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में भी सक्रिय हो रही है।डॉ सुथरा ने बताया की भारतीय राजनीति और लोकतंत्र के विषय में डीडब्ल्यूबी के सदस्यों में उत्साह है। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एंड्रियास भारत में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. ज्ञात हो संस्था को यूनाइटेड नेशन पार्लियामेंटरी असेंबली (यूएनपीए) को विश्व के लगभग १६०० सांसदों का सहयोग प्राप्त है।भारत में संस्था के अ...

अस्पतालों में बेड के लिए महानगरपालिका की ऑनलाइन सुविधा

चित्र
मनपा का हेल्पलाइन नंबर भी जारी,गीता जैन की मांग मंजूर भायंदर: -मीरा भाईंदर महानगर पालिका द्वारा कोविड19 संबंधित मरीज़ के उपचार हेतु सरकार की और से 80% बेड्स सरकारी रेट से आरक्षित किये है. नागरिकों की सुविधा एवं जानकारी के लिये ऑनलाइन सुविधा महानगरपालिका ने शुरु की है । www.covidbedmbmc.in इस वेबसाइट के जरिये किस अस्पताल में ICU के और नॉन ICU के कितने बेड उपलब्ध है, ये जानकारी मिल सकेगी । साथ ही बेड की बुकिंग online भी की जा सकेगी।  इसके अलावा एक helpline land line नंबर 022-28141516 रहेगा, जिस पर पूरी जानकारी मिल सकेगी । इस फोन नंबर के माध्यम से बेड, रुग्नवाहिका (ambulance) व शववाहिनी बुक करने की सुविधा शुरू की गयी है । नोट : इस हेल्पलाइन नंबर एवं website पर  मीरा भाईंदर के पालिका क्षेत्र के अस्पतालों की ही जानकारी मिल सकेगी । सरकारी नियमों की अवहेलना करके मरीजों से , तय किये गए रेट से ज्यादा charge करने पर गैलेक्सी हॉस्पिटल का रेजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है । इस संदर्भ में अधिक जानकारी व शिकायत के लिए  महापालिका में संपर्क कर सकते है.ज्ञात हो पिछले कई दिनों से वि...

असरदार पत्रकारिता के सारथि राकेश दुबे

चित्र
हिंदी जिनके रोम रोम में बसी हैं हिंदी पत्रकारिता की प्रत्येक विद्या में अपनी कलम चलानेवाले राकेश दुबे का जन्म उत्तर प्रदेश केजौनपुर जिले के विश्व विख्यात नेवढ़िया बाजार (हिमताज तेल) स्थित बहरी गांव में हुआ । 35 वर्षों से अधिक का पत्रकारीय अनुभव रखने वाले राकेश दुबे ने अपने कैरियर की शुरुआत 1985 में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में की,तब वे कॉलेज छात्र हुआ करते थे। पत्रकारिता की लगभग सभी विधाओं में काम कर चुके राकेश दुबे ने मुंबई से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी दैनिक जनसत्ता में सबसे अधिक 12 वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य किया। मुंबई से दैनिक प्रातः काल को प्रकाशित करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहाँ उन्होंने बतौर सहायक संपादक कार्य किया। इसके अलावा पत्रकारीय व साहित्य का लंबा अनुभव हैं जिसमे उप संपादक एवं संवाददाता – हिंदी साप्ताहिक  प्रॉफिट  (सन् 1986 से 1987 तक), उप संपादक एवं संवाददाता – राष्ट्रीय हिंदी पाक्षिक   सूरज समाचार विचार   (सन् 1987 से 1989 तक), संवाददाता एवं मुख्य उप संपादक – राष्ट्रीय हिंदी दैनिक   जनसत्ता ...

बड़ी सोसाइटीयां अपने कोरनटाईन सेंटर बनाए :-गीता जैन

चित्र
  अस्पतालों की वेबसाइट का निर्माण करे मनपा  दीपक आर जैन  भायंदर:- लॉक डाउन के दौरान सबसे पहले अपनी इमारतें कोरनटाईन सेंटर के लिए देनेवाली मीरा-भायंदर की  विधायक गीता भरत जैन का मानना हैं की कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों को अब जागरूक होना होगातभी इसे पूरी तरह ख़त्म करने में हम सक्षम होंगे. निजी अस्पतालों द्वारा लिए जा रहे भारी भरकम बिलों की वसूली पर भी उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की. उनका मानना हैं की कोरोना के चलते जीवन शैली पूरी तरह बदल गयी हैं. कोरोना संकट,सेवा कार्य,मनपा से जुड़े कामकाज पर उनसे लंबी बातचीत हुई. प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश. # मीरा-भायंदर में लॉक डाउन के दौरान मरीजों की संख्या कम थी,अब यह संख्या बहुत ज्यादा हो गयी हैं? पहला तो मीरा-भायंदर महानगरपालिका द्वारा जांच ज्यादा हो रही हैं,जिसके कारण मरीजों के बारे में ज्यादा मालुम पड रहा हैं. लॉकडाउन खुलने से लोगों को लग रहा हैं की सब नॉर्मल हो गया जबकि ऐसा नहीं हैं. लोग कई जगहों पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. वे सिर्फ पालन की बातें करते हैं जो असल में हो नहीं रहा हैं....

डॉ. वरुण सुथरा डीडब्ल्यूडी फॉर इंडिया संस्थापक सचिव

चित्र
भारतीय इकाई के गठन पर गर्व मुंबई :- पत्रकारिता से जुड़े डॉ वरुण सुथरा को डेमोक्रेटिक विदाउट बॉर्डर्स (डीडब्ल्यूडी) की भारतीय इकाई का संस्थापक सचिव बनाया हैं.उनकी नियुक्ति से भारत का गौरव बड़ा हैं. उनकी नियुक्ति के बाद डॉ सुथरा ने बताया की यह एक अंतररष्ट्रीय सीविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन हैं जो वैश्विक लोकतंत्र और नागरिकता की वकालत करती हैं.साथ ही साथ यूनाइटेड नेशर्स की वकालत भी करती हैं. इसका मुख्यालय जर्मनी के के बर्लिन शहर में हैं. उन्हें देश की जानी मानी शैक्षणिक संस्था किस के संस्थापक व सांसद डॉ अच्युत सामंता के साथ मिलकर भारतीय इकाई का गठन करने की जिम्मेदारी दी गई हैं.डीडब्ल्यूडी के कार्यकारी निदेशक पेड्रियास बुमेल ने जारी बयान में कहा की भारत में इसका गठन हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं. यह ख़ुशी की बात हैं की डॉ. सुथरा ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार  किया. डॉ. सुथरा ने उनकी नियुक्ति किये जाने पर संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा की वे अपनी इस जिम्मेदारी कर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. उनकी नियुक्ति पर विधायक गीता जैन,युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध...

सोसाइटी ऑफिस को बनाया कोरेनटाईन सेंटर

चित्र
  सोसाइटीयां करे इस तरह के प्रयास   भायंदर:- मीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में स्थित ॐ सुंदरम सोसाइटी ने विधायक गीता जैन के आव्हान पर अपने सोसाइटी ऑफिस को  कोरेनटाईन सेंटर में तब्दील कर दिया हैं.यह सेंटर जिसमे दो  बेड की सुविधा हैं. भायंदर (वेस्ट) में स्थितआज इस सेंटर का उद्धघाटन विधायक गीता जैन ने किया. जैन  उनके इस प्रयास को सरहानीय बताया. उन्होंने कहा की बड़ी बड़ी सोसाइटीयां अगर अपने अपने परिसर में ही ऐसे इंतजाम कर दें तो बहुत अच्छा हो जायेगा. चेयरमैन प्रमोद तांबे ने बताया की यह सुविधा सिर्फ यहां रहनेवालों के लिए होगी. इस अवसर पर के जे वर्गीस,सुशील पहाड़े,बालकृष्ण वकील,हेमंत शर्मा,अशोक शर्मा,करण भानुशाली,कजेतन गोम्स,सरीता तांबे,लीना भानुशाली,कमला भानुशाली,रीमा क्रिस्टो,प्रियंक तांबे,सुमन मालपानी,कुंतेश घीया आदि उपस्थित थे. सेक्रेटरी सुरेश कुलकर्णी ने उपस्थित सभी का आभार माना.     

लॉकडाउन के चलते चिंता में डूबे व्यापारी

चित्र
 खर्च जारी,चार माह से व्यापार बंद   सरकार करें मध्यम व्यापारियों की मदद  दीपक आर जैन  भायंदर, व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाते हैं लेकिन वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन से इन्हीं व्यापारियों के सामने आज कई तरह की समस्याएं उठ खड़ी हुई हैंं.ऐसी स्थिति में यदि सरकार से सहयोग नहीं मिला तो छोटे और मध्यम व्यापारियों के कई परिवार सड़क पर आ जाएंगे. सरकार हर वर्ग को रियायत दे रही है लेकिन वास्तविकता में व्यापारी वर्ग को अब तक आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा. केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ का राहत पैकैज जरूर जारी किया है लेकिन किसी छोटे या मध्यम वर्ग के व्यापारी को के हिस्से में कुछ आया हो, यह अभी तक देखने को नहीं मिला है. मीरा- भायंदर  में लाखोंं व्यापारी छोटा- छोटा व्यवसाय करके अपनी आजीविका चलाते हैं और ज्यादातर दुकानें यहां पर किराए पर ली है. लॉकडाउन के चलते इन व्यापारियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं.शहर के कई इलाकों में अब व्यापारी दुकानें खाली करने को मजबूर हैं. व्यापार ना होने की वजह से कामगारों ...

गुरु राजेंद्र जैन इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत

चित्र
ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी ने दिया आशीर्वाद  मोहनखेड़ा तीर्थ:-  गुरु राजेंद्र जैन इंटरनेशनल स्कूल, मोहनखेड़ा के कक्षा 10वी के छात्र रितेश पड़ियार ने CBSE बोर्ड परीक्षा में 91.8% अंक प्राप्त कर सरदारपुर तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर वर्तमान गच्छाधिपती परम पूज्य आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरिश्वरजी महाराज सा ने आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं बोर्ड एग्जाम में तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर  पुरस्कार स्वरूप लेपटॉप विद्यालय द्वारा दिये जाने का कहा तथा आचार्यश्री द्वारा विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दी. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के दिलीप भंडारी , प्रितेश जैन , स्कूल प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये एवं स्कूल मैनेजर सफलता पटेल उपस्थित थे।गच्छाधिपति ने प्राचार्य डॉ लिमये को भी इस सफलता पर शुभकामनायें दी. ज्ञात हो कि GRJIS का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 100% के साथ सर्वश्रेष्ठ रहा जहाँ ६ बच्चों ने 75% से अधिक अंक अर्जित किए है एवं कई बच्चों ने विभिन्न विषयों में 90 से अधिक अंक अर्जित किए है।ज्ञात हो स्कूल में भारतीय संस्कारों का भी सिंचन हो...

किरन परिहार लायंस क्लब की अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
पुरे साल चलेगा अन्नदान  भायंदर:- सामाजिक कार्यकर्त्ता लायन किरन परिहार को प्रतिष्ठित संस्था लायंस क्लब ऑफ़ भायंदर गेलेक्सी का 2020-21 के लिए अध्यक्ष चुना गया हैं.संस्था के अन्य पदाधिकारियों में लायन सुनीता शर्मा उपाध्यक्ष,रेखा देसाई सचिव,लायन रवि जोशी कोषाध्यक्ष व लायन श्वेता जोशी को लियो एडवाइजर बनाया गया हैं.वे लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 के गवर्नर लायन शशिकांत मोढ़ मार्गदर्शन में काम करेगी.इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट का थीम Serve With Smile हैं. परिहार ने बताया की उनके अध्यक्ष बनने के बाद डिस्ट्रिक्ट के कार्यक्रम के तहत अनाजदान व रक्तदान शिविर का आयोजन किया.शीघ्र ही हर गुरूवार को अन्नदान शुरू किया गया हैं.यह कार्य पुरे साल चलेगा. लॉक डाउन में कई परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई गई. इसके अलावा अनेक सामाजिक उपक्रम संस्था द्वारा किय जायेंगे. इन सभी कार्यों में क्लब के सभी सदस्यों का सक्रीय सहयोग मिल रहा हैं.क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक गीता जैन ने बधाई दी हैं.   

एमबीएमसी शाळांमध्ये मुख्याध्यापक नाहीत

चित्र
मराठी 5, हिंदी 2 व 1 गुजराती माध्यमिक शाळेतील मुख्याध्यापक नाही शिक्षण विभाग अध्यक्षपदही रिक्त आहे दीपक आर जैन भाईंदर, मीरा-भाईंदर मानपा भ्रष्टाचाराच्या आरोपाबाबत नेहमीच चर्चेत असते, परंतु यावेळेस भ्रष्टाचार नव्हे तर शिक्षण क्षेत्रात दुर्लक्ष झाल्याचे प्रकरण समोर आले नाही. मनपा द्वारे चालवल्या जाणाऱ्या मनपाच्या अनेक शाळा मुख्याध्यापक विना सुरू आहेत. शिक्षण विभागाने गेल्या एक वर्षापासून हिंदी व मराठी शाळांमध्ये मुख्याध्यापकांच्या नेमणुका केल्या नाहीत. येथे मजेची गोष्ट म्हणजे ज्योत्स्ना हंसनाळे यांची महापौरपदी नियुक्ती झाल्यानंतर मानपा शिक्षण विभागाचे सभापती पद ही अनेक महिन्यांपासून  रिक्त आहे. यासंदर्भात महाराष्ट्र राज्य शिक्षण विभाग संघटना समन्वय समितीने मानपा आयुक्त व्यतिरिक्त ठाणे जिल्ह्याचे पालकमंत्री, राज्याचे मुख्य सचिव, विभागीय शिक्षण उपसंचालक यांच्या व्यतिरिक्त संबंधित विभागांना पत्र लिहिले पण प्रशासनाच्या कानावर ही जुंपले जात नाही. 1500 हून अधिक विद्यार्थी हिंदी शाळा क्रमांक १८ आणि ३० भाईंदर (पश्चिम) मनपा संचलित, २९ नंबर नवघर रोड वर तर ३३ नंबर...

MBMC के स्कूलों में नहीं हैं हेडमास्टर

चित्र
  मराठी 5,हिंदी 2 व गुजराती माध्यम के 1 स्कूल में मुख्याध्यापक नहीं शिक्षा विभाग सभापति का पद भी रिक्त दीपक आर जैन  भायंदर, मीरा-भायंदर मनपा वैसे तो भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती है,लेकिन इस बार भ्रष्टाचार नहीं, शिक्षा क्षेत्र में लापरवाही का मामला सामने आया हैं. मनपा द्वारा संचालित कई स्कूल बिना हेडमास्टर के चल रहे हैं. शिक्षा विभाग द्वारा पिछले एक साल से हिंदी तथा मराठी स्कूलों में हेड मास्टर की नियुक्तियां नहीं की गयी हैं. यहां मजेदार बात यह भी है कि ज्योत्सना हंसनाले के महापौर बनने के बाद मनपा शिक्षण विभाग के सभापति का भी पद करीब 5 माह से ज्यादा समय से रिक्त है. इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य शिक्षण विभाग संगठन समन्वय समिति ने मनपा आयुक्त के अलावा ठाणे जिले के पालक मंत्री, राज्य के मुख्य सचिव, विभागीय शिक्षा उपसंचालक के अलावा अन्य संबंधित विभागों को पत्र लिखा लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगी. 1500 से ज्यादा विद्यार्थी मनपा द्वारा संचालित हिंदी स्कूल नंबर 18 व 30 भायंदर (प.),नवघर रोड पर 29 नंबर, 33 नंबर मुर्धा गांव तथा 36 नंबर स्कूल बंद...

लॉक डाउन के दौरान जनसेवा में सक्रिय युथ फोरम

चित्र
हजार से ज्यादा परिवारों को खाद्य सामग्री भायंदर, सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) जैसी संस्थाओं के कारण लॉकडाउन में मदद के चलते गरीबों को बड़ी राहत मिली. उपरोक्त विचार संस्था को प्रशस्ति पत्र देते हुए स्थानीय विधायक गीता जैन ने व्यक्त किए. मुंबई, ठाणे व पालघर जिले में मदद कार्य ज्ञात हो कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में संस्था के सलाहकार प्रमोद तिवारी व लायन सीए अंकुश गुप्ता के संयोजन में मुंबई, ठाणे, पालघर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को राशन भोजन के पैकेट व अन्य राहत सामग्री दी गई. हजार से ज्यादा परिवार लाभान्वित हुए.संस्था ने क्रांतिनगर कांदिवली, मेघवाड़ी जोगेश्वरी,भोला नगर, माहेश्वरी भवन के सामने,गणेश देवल नगर,आंबेडकर नगर,शिवणशाही गांव,पंप हाउस अंधेरी,वसई फाटा के अलावा आदिवासी क्षेत्रों में अनाज दान किया. फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि संजीवनी आश्रम विरार,सन शाइन दिव्य ज्योति आश्रम में मदद,गांव जा रहे प्रवासी मजदूरों को दो हजार से ज्यादा फूड पैकेट तथा 5 हजार के करीब पानी की बोतलें ,जिला परिषद संचालित स्कूल में शैक्षणिक सामग्री दी ग...

दीक्षा दानेश्वरी गुणरत्न सूरीश्वरजी का निधन

चित्र
जिनशासन को अनमोल खोट दीपक आर जैन सूरत:- 451 से ज्यादा दीक्षा दानेश्वरी,अनेक जिन मंदिरों के प्रतिष्ठाचार्य,परम पूण्य के स्वामी,सूरी प्रेम कृपा पात्र ऐसे पूज्य आचार्य श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी म.सा. का सूरत में दुःखद निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे. उनके निधन से जैन समाज के शोक की लहर हैं. मिली जानकारी के अनुसार नवकार महामंत्र का जाप करते करते उन्होंने रात 3.20 को कैलाश नगर  स्थित जैन उपाश्रय में अंतिम प्रयाण किया.संयोग हैं की यहां तपागच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय रामसूरीस्वरजी (डहेलवाला) म.सा. का भी निधन हुआ था.ज्ञात हो गुरु राम पावन भूमि की हाल ही में हुई प्रतिष्ठा में आपने निश्रा प्रदान की थी. आपका दीक्षा पर्याय 60 वर्ष से अधिक था. उनके निधन पर प्रवर समिति के कार्यवाहक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी म.सा.,गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा.,गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. आदि नेइसे जिनशासन के लिए अनमोल क्षति बताया हैं. उन्होंने कहा युगो युगो तक...

मिरा भाईंदर में कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार ५० करोड दे- डॉ.आसिफ शेख

चित्र
सामाजिक संस्थाओं का सहयोग ले मनपा         मुंबई :- महाराष्ट्र सरकार के पुर्व राज्यमंत्री दर्जा व मिरा भाईंदर मनपा के विरोधी पक्ष नेता डॉ.आसिफ शेख ने कहा है कि मिरा भाईंदर में दिन प्रतिदिन बढते हुए कोरोना पेशंट को दुखते हुए शहर की बिघडती परिस्थिती नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार को अधिक वेंटिलेटर,रेपिड ऐनटिजेन टेस्टींग किट के साथ आवश्यक दवाईयाॅं व आरोग्य सुविधा के लिए ५० करोड का विशेष निधी व पैकेज दिया जाय।और इसी साथ नये आयुक्त को मदत करने लिए एक अतिरिक्त स्वतंत्र  वरिष्ठ अनुभवी  आयएएस अधिकारी खास कोरोना कोविड-१९ के नियंत्रण के लिए नियुक्त करना चाहिए। डाॅ.आसिफ शेख ने इस संदर्भ  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार व आरोग्य मंत्री राजेश टोपे को लिखित रूप में पत्र देकर कहा है कि मिरा भाईंदर की परिस्थिती बढते हुए कोरोना के पेशंट को दुखते हुए काफी चिंताजनक होती जा रही है अबतक साडेपाच हजार से जादा कोरोना पाॅजिटीव पेशंट पाये गये और १९० से जादा पेशंट की मौत हो चुकी है।रिकवरी रेट ६५ प्रतिशत है लेकिन आनेवाले समय में बडी संख्या पेशं...

जिन बातों में आनंद मिलता है,वे करना चाहिए

चित्र
अपनी आकांक्षाओं का ध्यान रखें  संकलन:-डॉ शुभकरण जैन ●जीवन मर्यादित है और उसका जब अंत होगा, तब इस लोक की कोई भी वस्तु साथ नही जाएगी ! ●फिर ऐसे में कंजूसी कर, पेट काट कर बचत क्यों कि जाए? आवश्यकतानुसार खर्च क्यों ना करें? जिन बातों में आनंद मिलता है, वे करना ही चाहिए। ●हमारे जाने के पश्चात क्या होगा, कौन क्या कहेगा, इसकी चिंता छोड़ दें, क्योंकि देह के पंचतत्व में विलीन होने के बाद कोई तारीफ करें, या टीका टिप्पणी करें, क्या फर्क पड़ता है?     ●उस समय जीवन का और महत्प्रयासों से कमाए हुए धन का आनंद लेने का वक्त निकल चुका होगा। ●अपने बच्चों की जरूरत से अधिक फिक्र ना करें। उन्हें अपना मार्ग स्वयं खोजने दें। अपना भविष्य स्वयं बनाने दें। उनकी इच्छा आकांक्षाओं और सपनों के गुलाम आप ना बनें।  ●  बच्चों पर प्रेम करें, उनकी परवरिश करें, उन्हें भेंट वस्तुएं भी दें, लेकिन कुछ आवश्यक खर्च स्वयं अपनी आकांक्षाओं पर भी करें। ● जन्म से लेकर मृत्यु तक सिर्फ कष्ट करते रहना ही जीवन नही है, यह ध्यान रखें।  ● आप पाँच दशक पूरे कर चुके हैं, अब जीवन और आरोग्य से खि...