सभी कार्यों में सिद्धि दे वह होता हैं सिद्धितप :- हरिकांत सूरी

126 ने किया 45 दिन का तप


भायंदर :-
श्री पार्श्व प्रेम श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के इतिहास मे पहलीबार दो दो ऐतिहासिक तपस्या के कारण वर्ष 2025 यादगार बना हैं।45 दिन का सिद्धितप 126 लोगों ने पहलीबार किया जिसका पारणोत्सव भव्य रूप से हुआ।

भायंदर(वेस्ट) के श्री सीमंधर स्वामि जिनालय-उपाश्रय, 90 फीट रोड, में चातुर्मास हेतु बिराजमान शासनधोरी गच्छाधिपति आचार्य श्री जयघोष सूरीश्वरजी म.सा. के कृपा प्राप्त, प्रिय पट्टधर सिद्धवचनी, रोचक प्रवचनकार आचार्य श्री हरिकांत सूरीश्वरजी म.सा.ने बताया कि सिद्धितप तपस्या 45 दिनों तक व वर्षीतप तपस्या एक साल तक चलती हैं,जो संघ में 153 लोगों को चल रही हैं।तपस्या के उपलक्ष्य में शानदार पुंजणा, सांझी,मेहंदी रसम,सन्मान समारोह व राजशाही तरीके से पारणा हुए।दो माह से चल रहे चातुर्मास के कारण पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया हैं।

आचार्य श्री की निश्रा में आगामी कार्यक्रमों में विविध महापूजन,7 रविवारीय विविध सामूहिक मांत्रिक पूजन के अलावा 27 सितंबर को श्री माणिभद्रवीर पूजन,हवन के अलावा अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे व श्री हरिकांत सूरिजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।संघ के पदाधिकारियों में अशोक कुमार शाह,वसंत कुमार जैन,भरत खीमावत,दिलीप परमार, किशोर कुमार जैन,राकेशकुमार लोदरिया,नितेश कुमार राणावत,पराग संघवी,विरल पारेख व व्यवस्था समिति में अंकित शाह व भव्य वोरा का समावेश है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप