सामूहिक ग्रह शांति-नवग्रह महापूजन का भव्य आयोजन
14 सितंबर को बोरीवली में पूजन की तैयारियां
मुंबई :- परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य देव श्री विजय प्रेमसूरीश्वरजी म.सा. की 9वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर बोरीवली (वेस्ट) में एक एक अद्भुत आयोजन किया गया है।इस आयोजन की जोरदार तैयारियां शुरू हो गई हैं।
गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक,भक्तिसूरी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य कुलचंद्र सूरीश्वरजी (k C) म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में गुरु प्रेम की 9वीं पुण्यतिथि पर सामूहिक ग्रह शांति-नवग्रह महापूजन का भव्य आयोजन किया गया है।
पंन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी (KD) म.सा. ने बताया कि श्री शोभाग्यवर्धक श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में श्री भक्ति प्रेम सुरभी नगरी,बोरीवली(वेस्ट) में रविवार 14 सितंबर को सुबह 8.30 बजे महापूजन शुरू होगा।इसमें 700 परिवरों को लाभ दिया जाएगा।एक पूजन के मात्र 900 रुपये हैं।उन्होंने बताया कि इस महापूजन में नवग्रह के अधिपति 9 तीर्थंकर परमात्मा का अनुष्ठान करवाया जाएगा।पूजा में किसी भी भाग्यशाली व्यक्ति को बैठने का लाभ मिलेगा।पूजन में बैठने वाले पुरुषों को सफेद तथा बहनें लाल वस्त्र पहनेंगी। लाभार्थी परिवारों को विशेष महायंत्र और अष्टपकारी पूजा सामग्री प्रदान की जाएगी व पूजन के लिए लाभार्थी परिवार के किसी एक सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य है।
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आज ही अपना नाम पंजीकृत कराएं।अधिक जानकारी के लिए जनकभाई 8169058079, सौहिलभाई 9833133969, केतनभाई 9821178215,नीरवभाई 7506663153 अथवा निखिलभाइ का 9821131712 पर संपर्क करें।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें