गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के जन्मदिन व सोहनराजजी परमार की दृतिय पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर संपन्न
180 से ज्यादा मरीज लाभान्वित
युथ फोरम व जैन जागृति सेंटर का कार्यक्रम
भायंदर :- पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के 66 वें जन्मदिन व सोहनराजजी भीकमचंदजी परमार की दृतिय पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 180 मरीज लाभान्वित हुए।
भायंदर (वेस्ट) के देव वाटिका हॉल में सुबह १० से दोपहर 1 बजे तक युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम),जैन जागृति सेंटर (मीरा - भायंदर),श्री दिगंबर जैन चातुर्मास समिति - मुंबई,श्री सुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय ट्रस्ट - भायंदर क सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गीता जैन थी। इस अवसर पर उन्होंने फोरम के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर दो दिव्यांगों को व्हील चेयर व नीलम तेली संचालित स्कूल के विद्ध्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य दिया गया। शिविर में विन डीएनए लाइफ साइंस की को फाउंडर रीतू परीडा,डॉ बृजेश यादव,डॉ अनुभूति ओस्तवाल जैन,डॉ चैत्रा विरूपकशी ,इन्फिगो ऑय केयर व गेलेक्सी हॉस्पिटल ने सेवाएं दी। इस अवसर पर जैन जाग्रति के प्रकाश शाह को फोरम को कार्यों में सहयोग क लिए सम्मानित किया गया।
शिविर में फोरम के सलहाकार रमेश बंबोरी,शरद पाटिल,सूरजप्रकाश सांडेसर,रविंद्र जैन,सूंदर कोनार आदि गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष यूथ फोरम दीपक जैन व रवि बी जैन थे तथा संयोजक अतुल गोयल, निर्मला माखीजा,सूरज नांदोला,प्रकाश शाह,शैलेश शाह,नितिन शाह थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें