संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

43 वा'फागोत्सव' हिंदी विद्याभवन में संपन्न

चित्र
फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ (मुंबई) का कार्यक्रम मुंबई :- फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ (मुंबई) द्वारा होली के शुभअवसर पर महामंत्री नंदू पोद्दार के मार्गदर्शन में 43वें 'फागोत्सव' का आयोजन हिंदी विद्याभवन, मरीन ड्राइव, मुंबई में किया गया । सुप्रसिद्ध समाजसेवी व मारवाड़ी सम्मेलन' के ट्रस्टी  कन्हैयालाल घ. सराफ के सान्निध्य में आयोजित इस समारोह में ढप्प-धमाल, लोकगीत, नृत्य-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम स्थानीय व प्रवासी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया । सज्जन बाजोरिया ने उद्घाटन व चंद्रप्रकाश सिंघानिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  गिरधारीलाल मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में किशन धा. पोद्दार मुख्य अतिथि तथा  संदीप बाजोरिया (पूर्व एम.एल.सी.), दीपक दे. बूबना,  कमल एस. पोद्दार, विनोद देवड़ा, जुगल सराफ की गरिमामय उपस्थिति थी । कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेष बियानी, गौरीशंकर झालानी व  राजेश डिडवानिया की अहम भूमिका रही ।

सोनीगरा परिवारों का स्नेह मिलन मुंबई में

चित्र
लोगों मे जबरदस्त उत्साह मुंबई :- जालौर किले में बिराजमान सोनीगरा परिवार की कुलदेवी आशापुरा माताजी के आशीर्वाद व असीम कृपा से  सोनीगरा ग्रुप परिवार का प्रथम सम्मेलन मुंबई में होने जा रहा है। सम्मेलन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। कांतिलाल डी सोनीगरा ने बताया कि रविवार 12  मार्च,को सम्मेलन कच्छी लुहार वाडी (बेन्क्वेट हाल),15 लक्ष्मी नारायण लेन, नियर माटुंगा स्टेशन, माटुंगा सेंट्रल मुंबई 400019 में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक होगा।इस सम्मेलन में सभी गांवों के सोनीगरा परिवार सम्मेलन मे सह-परिवार जरुर जरुर पधारने की विनंती की हैं।उन्होंने कहा की सभी परिवारों को ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहकर शोभा बढानी है।आप अपने नाम गाँव के जो भी कमिटी सदस्यों के पास लिखावें। सम्मेलन में 85 वर्ष या इनसे ज़्यादा उम्र वालो का सम्मान, किसी के परिवार से डाक्टर और वकील बने हुए है उनके सन्मान के अलावा 95  ℅ से ज़्यादा मार्क लाने वाले बारहवीं क्लास से लगाकर उससे ज़्यादा पढाई कर रहे हैं विद्द्यार्थियों को उपधान तप, 99 यात्रा, वर्षीतप, 500  आयम्बिल या उससे भी ज़्यादा आयम्बिल किये है अखंड ओली तप चालु है उनको भी सम्मान

बेईमानों और भ्रष्टाचारियों के लिए भारत सबसे सुरक्षित देश :- अश्विनी उपाध्याय

चित्र
पूर्व सरकारों के बनाए कानूनों से बिगड़े हालात भायंदर :-   भारत के कमजोर कानून का फायदा उठाकर देश में बेईमान तथा भ्रष्टाचारी चैन की नींद सो रहे हैं। यदि इसी तरह की बेईमानी और भ्रष्टाचार वे जापान,सिंगापुर ,कोरिया, अमेरिका जैसे अन्य देशों में करते तो कब के हवालात में पहुंच गए होते और पूरी उम्र जेल के कोठरी में बिताते। भारत रक्षा मंच तथा भारतीय जनता पार्टी मीरा भायंदर द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष में ,संयुक्त रूप से भायंदर पश्चिम के मैक्सिस बैंकट हॉल में आयोजित व्याख्यान शिविर में बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एड अश्विनी उपाध्याय ने उपरोक्त बातें कही।  उन्होंने कहा कि भारत में सिर्फ कानूनों का बोझ है। आम आदमी इसी ब्रीज के नीचे दबकर दौड़ता रहता है और परेशान रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने करीब 1500 ऐसे अंग्रेजी कानूनों को खत्म किया जिनसे आम आदमी को सिर्फ परेशानियां उठानी पड़ती थी। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा देश पर लादे गए काले कानूनों का हवाला देते हुए बताया कि इससे देश में तनाव और संघर्ष का वातावरण बना है ।उपाध

वलसाड - मुजफ्फरपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन

चित्र
हर रविवार को विशेष किराए पर मुंबई :- पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी अतिरिक्‍त संख्‍या को समायोजित  करने के लिए वलसाड एवं मुजफ्फरपुर के बीच विशेष किराए पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है: ट्रेन संख्‍या 05270/05269 वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल :- ट्रेन संख्या 05270 वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल प्रत्येक रविवार को वलसाड से 13.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 एवं 19 मार्च, 2023 को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 20.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 12.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 एवं 16 मार्च, 2023 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा जं., गंगापुर सिटी, बयाना जं., आगरा कैंट, शमशाबाद टाउन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज जं., आजमगढ़, मऊ जं., छपरा और हाजीपुर जं. स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस

मात्र 19 वर्ष की उम्र में शहीद हुए हेमू कालाणी

चित्र
जन्म शताब्दी समापन 31 मार्च को भोपाल में प्रस्तुति :- सुभाष पांडे भा रत को विदेशी शासन से मुक्त कराने के लिए जिन वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया, उनमें क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी भी थे, जो मात्र 19 वर्ष की उम्र में शहीद हो गये थे। हेमू कालाणी (23 मार्च,1923-21 जनवरी,1943) सिंध के सक्खर (अब पाकिस्तान में) जन्मे थे। पेसूमल कालाणी एवं जेठी बाई के पुत्र हेमू बचपन से ही साहसी थे। स्कूल जाने के साथ ही वह क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे। बताया जाता है कि जब वह मात्र सात वर्ष के थे, तभी तिरंगा लेकर अंग्रेजों की बस्ती में चले जाते थे और अपने मित्रों के साथ निर्भीक होकर सभाएं करते थे। वह पढ़ाई-लिखाई में अच्छे होने के अलावा अच्छे तैराक तथा धावक भी थे। वह तैराकी में कई बार पुरस्कृत हुए थे। आठ अगस्त,1942 को गांधी जी ने 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' तथा 'करो या मरो' का नारा दिया। गांधी जी का कहना था कि या तो स्वतंत्रता लेंगे या फिर जान दे देंगे। अंग्रेजों को जाना ही होगा। इससे देश की जनता अंग्रेजों के विरुद्ध उद्वेलित हो गई थी और क्रांतिकारी गतिविधियां तेज हो गई थीं। फलत: ब्र

मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के सात कर्मचारियों को पदोन्नति

चित्र
सात कर्मचारियों को प्रमोशन भायंदर :- मीरा-भाईंदर नगर निगम में कार्यरत सात कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है। इन कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र कमिश्नर दिलीप ढोले ने दिया। इस अवसर पर विधायक गीता जैन उपस्थित थी। मीरा-भायंदर नगर निगम में कर्मचारियों की पदोन्नति का मामला कई वर्षों से लंबित था. कई कर्मचारी बिना प्रमोशन के सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आयुक्त दिलीप ढोले ने पदभार ग्रहण करते ही पदोन्नति के मामले को सुलझाने के निर्देश दिये थे। उपायुक्त मारुति गायकवाड़ के अनुसार पिछले कई सालों से सेवा नियमावली पर काम पहले शुरू किया गया था। उसके बाद वरिष्ठता सूची तैयार की गई और कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से पदोन्नत किया गया।  सोमवार को अग्निशमन विभाग के जगदीश पाटिल को अग्निशमन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अरविंद चालके को स्वच्छता अधिकारी, संजय भोये, विनोद सामंत, गजानन भोंसले, हेमंत हम्बीर, शर्मिला गायकर को वरिष्ठ लिपिक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इन सभी को कमिश्नर दिलीप ढोले और विधायक गीता जैन की मौजूदगी में पदोन्नति पत्र दिए गए। 

किसी के पिता और गुरु को चुरा सकते, लेकिन संस्कारों को नही :- - उद्धव ठाकरे

चित्र
धर्म के नाम पर देश को गुलाम करने वालों से दूर रहो विनोद मिश्र / भायंदर प्रत्येक मनुष्य के जीवन में गुरु होना चाहिए, जो गुरु को भूल जाए वह मनुष्य होता ही नहीं। अब तो गुरु को भूलने वाले, गुरु को चुराने वाले लोग तैयार हो गए हैं। पिता चोरी करने वाले लोग तैयार हो गए हैं, लेकिन संस्कार कभी चोरी से नहीं मिलता। संस्कार जन्म जन्मांतर से मिलता है। अच्छे संस्कार लेने, अच्छे संस्कारों का जतन करने और आपका आशीर्वाद लेने आज यहां आया हूं। उपरोक्त विचार शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के  प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भायंदर पश्चिम के वालचंद हाइट्स इमारत परिसर में भवन निर्माता प्रकाश जैन द्वारा नवनिर्मित भगवान विमलनाथ जैन मंदिर के अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य यशोवर्मसुरिश्वरजी म.सा. के समक्ष उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए कही। कठिन समय में साथ देने वाला महत्वपूर्ण उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज भी हिंदुस्थान में हिंदुहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की हवा है। हिंदुस्थान में कहीं भी जाएं उनकी हवा कायम है और रहेगी। पूजा में तो तीर्थ प्रसाद लेने सभी आते हैं, लेकिन संकट ,कठिन समय में जो साथ आता है वह महत

सूरज नांदोला एचडीएफसी लाइफ इन्सुरेंस द्वारा पुरस्कृत

चित्र
एमडीआरटी क्लब 2023 ट्रॉफी से सम्मानित भायंदर :-  साइन बुक्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी व सीईओ तथा युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) के कोषाध्यक्ष सूरज नांदोला को एचडीएफसी लाइफ इन्सुरेंस कंपनी ने एमडीआरटी क्लब 2023 ट्रॉफी से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार उन्हें उपाध्यक्ष धवल देसाई,राहुल सर,सर्कल हेड स्वपनिल कानेटकर,ब्रांच मैनेजर कौशल मेहता तथा सेल्स के विपिन मेहता की उपस्थिति में दिया गया।उनकी इस उपलब्धि पर विधायक गीता जैन,निर्मला माखीजा,अतुल गोयल,राकेश अग्रवाल, युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन आदि ने बधाई दी है।  

"वंदे भारत ट्रेन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर है" :- प्रधानमंत्री

चित्र
"ये वंदे भारत ट्रेनें आर्थिक केंद्रों को आस्था के केंद्रों से जोड़ेंगी " दो वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने रवाना किया मुंबई :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में दो वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। ये दो ट्रेनें हैं- मुंबई-सोलापुर वंदे भारत और मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत। उन्होंने मुंबई में सड़क यातायात की भीड़ को कम करने और वाहनों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए दो सड़क परियोजनाओं- सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे, केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले एवं कपिल मोरेश्वर पाटील और महाराष्ट्र सरकार के मंत्रीगण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्म नं. 18 पर आने के बाद, प्रधानमंत्री ने मुंबई-साईंनगर शि

11 फरवरी, 2023 से बोरीवली स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में होगा बदलाव

चित्र
यात्री ध्यान दें मुंबई :- पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 11 फरवरी, 2023 से बोरीवली स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के निर्धारित प्लेटफॉर्म में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:- 1.बोरीवली स्‍टेशन पर 08.22 बजे पहुँचने वाली चर्चगेट-बोरीवली एसी लोकल ट्रेन अब प्लेटफॉर्म नंबर 2 के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुँचेगी। 2.बोरीवली स्‍टेशन पर 08.25 बजे पहुँचने वाली चर्चगेट-बोरीवली लोकल ट्रेन अब प्लेटफॉर्म नंबर 3 के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुँचेगी।   3.बोरीवली स्‍टेशन से 08.26 बजे प्रस्‍थान करने वाली बोरीवली-चर्चगेट एसी लोकल ट्रेन  अब प्लेटफॉर्म नंबर 2 के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 3 से प्रस्‍थान करेगी। 4.बोरीवली स्‍टेशन से 08.30 बजे प्रस्‍थान करने वाली बोरीवली-चर्चगेट लोकल ट्रेन अब प्लेटफॉर्म  नंबर 3  के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 2 से प्रस्‍थान करेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त परिवर्तनों को ध्‍यान में रखकर यात्रा करें।

पन्यास अरुण विजयजी को मानद उपाधि से नवाजा

चित्र
एच आर डी मंत्रालय द्वारा अधिकृत एमजीजीयू के साथ आयोजन  पुना :- उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मन्दिर के विद्वान पुजारी दिनेश गुरुजी को यहां पुना के होटल ग्रैंड शेरेटन में शनिवार को एक भव्यतम कार्यक्रम में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया । महात्मा गांधी ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा दिनेश गुरुजी को उल्लेखनीय धार्मिक,आध्यात्मिक क्षेत्र में सामाजिक योगदान के लिए डॉक्टरेट उपाधि का सर्टिफिकेट व अवॉर्ड प्रदान किया गया। भारत सरकार के एच आर डी मंत्रालय द्वारा अधिकृत एमजीजीयू के इस आयोजन में जैन संत पन्यास श्री अरुणविजयजी म.सा., उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी रमनगुरुजी, इंटरनेशनल ह्यूमन एंबेसडर ऑगेर्नाइजेशन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष व मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अभिषेक डी शकुंडे, लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से जुड़े पदाधिकारी, ऑल इंडिया एंटी करप्शन पार्लियामेंट कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र मुनोत, बॉलीवुड अभिनेता, एक्सन डायरेक्टर टीनू वर्मा एवं अभिनेत्री कंचन अवस्थी सहित फिल्म इंडस्ट्री, शिक्षा, चिकित्सा व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय अनेक विशिष्ट गणमा

बाळासाहेब ठाकरे का चित्र भेंट किया

चित्र
भायंदर आए थे ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भायंदर दौरे के समय अंतरराष्ट्रीय पॉटरी कलाकार पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित व खुशबू पंडित ने उनके हाथ से बनाया बाळासाहेब ठाकरे का फोटो भेंट किया।इस अवसर पर शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जोधपुर में संबोधि ध्यान योग शिविर 1 मार्च से

चित्र
7 दिन के आवासीय शिविर में फिजिकल, मेंटल और स्प्रिचुअल पावर बढ़ाने के लिए सिखाए जाएंगे विशेष प्रयोग जोधपुर :- संबोधि साधना के प्रणेता, राष्ट्र-संत श्री चन्द्रप्रभ जी, राष्ट्र-संत ललितप्रभजी और डाॅ. मुनि  शांतिप्रिय सागरजी म.सा. के सान्निध्य में संबोधि ध्यान योग शिविर का आयोजन जोधपुर राजस्थान के कायलाना रोड़ स्थित प्रसिद्ध साधना-स्थली संबोधि धाम में 1 मार्च से 7 मार्च 2023 तक होगा। जीवन में फिजिकल, मेंटल और स्प्रिचुअल पावर बढ़ाने के लिए इस शिविर में प्रतिदिन योग एवं अध्यात्म के पावरफुल प्रयोग करवाए जाएँगे। यह शिविर जीवन जीने की कला का आध्यात्मिक प्रशिक्षण है। इस शिविर से हम आरोग्य पूर्ण, आनंद पूर्ण और ऊर्जावान जीवन के मालिक बनेंगे। यह शिविर हमें क्रोध, चिंता एवं मानसिक अशांति जैसे नेगेटिव भावों से बाहर निकालेगा और मन में शांति-समाधि घटित करते हुए हृदय में प्रेम, करुणा और भक्ति जैसे दिव्य गुणों को साकार करेगा। सात दिन के इस आवासीय शिविर में स्वस्थ, सफल एवं मधुर जीवन जीने के लिए योग, प्राणायाम, क्रियायोग और ध्यान योग के व्यावहारिक एवं वैज्ञानिक प्रयोग सिखाए जाएँगे। प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे

बाली को जिला व सादड़ी को उप तहसील बनाने की मांग

चित्र
बाली विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री से 11 सूत्रीय मांग भाजपा नेता एंड राजपुरोहित ने लिखा पत्र सादड़ी :- भाजपा के वरिष्ठ नेता एंड हीरसिंह राजुरोहित ने बाली विधानसभा के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत ईमेल से पत्र भेजकर आगामी वर्ष 2023-24 के बजट में 11 मांगो को लागू करने का मांग की है । राजपुरोहित ने अपने मांग पत्र में बाली , देसूरी, सुमेरपुर व रानी चारो उप खंडो को मिलाकर बाली को जिला बनाने की मांग की साथ में सादड़ी और नाडोल को उप तहसील बनाने की मांग की है। इसके अलावा पुरोहित ने भीमाणा और सादड़ी में राजकीय महाविद्यालय खोलने,मुंडारा में पशुपालक आवासीय विद्यालय खोलने , देसूरी में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) कोर्ट खोलने , सेवाड़ी व सादड़ी में राजस्थान राज्य औद्दोगिक विकास एवम् निवेश निगम लिमिटेड (RIICO) क्षेत्र स्थापित करने , परशुराम महादेव तीर्थ में रोप वे,परशुराम पैनोरमा का निर्माण करने , सादड़ी/ फालना में हवाई पट्टी का निर्माण करने,  देसूरी व सादड़ी के अस्पतालों में  ट्रॉमा सेंटर व ब्लड बैंक की स्थापना करने,सादड़ी , देसूरी, घाणेराव, नाडोल व बेड़ा के अस्पतालों को क्रमश

बोरिवली में राइफल शूटिंग आर्चरी और तीरंदाज़ी स्पोर्ट्स क्लब का उद्घाटन

चित्र
राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाशाली छात्रों को भी बढ़ावा देगा। विजय आर सिंह मुंबई :-  बोरीवली के विधायक सुनील राणे स्थानीय विकास के विभिन्न कार्यों के लिए की जनता के बीच लोकप्रिय हैं। विशेष रूप से सुनील राणे के द्वारा पिछले कुछ समय से बोरीवली में खेलों के विकास के लिए लगातार कार्य किए गए हैं। खेल के लिए निरंतर विकास के संकल्प को पूरा करते हुए शिम्फोली जिजाऊ उद्यान में अत्याधुनिक राइफल शूटिंग आर्चरी और तीरंदाजी स्पोर्ट्स क्लब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद गोपाल शेट्टी, आशीष शेलार, सुनील राणे के साथ ही अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। सुनील राणे  बोरीवली में खेल के मैदानों और उद्यानों का विकास कर रहे हैं। पिछले दिनों हाई स्पीड स्केटिंग रिंक, बास्केटबॉल और बॉक्सिंग रिंक वाले अत्याधुनिक खेल परिसर का उद्घाटन किया गया है। बोरीवली स्पोर्ट्स फेस्टिवल एक ऐसा आयोजन है जो प्रतिभागियों के बीच खेलों के प्रति उत्साह पैदा करेगा। बोरीवली के लोगों के लिए स्वास्थ्य, विकास और सौंदर्यीकरण के साथ-साथ खेल उत्सव क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा भी देता है। यह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर

इतिहास के पन्नों में दबे स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी बाहर लाना देश की बड़ी सेवा - डॉ आलोक त्रिपाठी

चित्र
  दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी  में ‘स्वतंत्रता-संग्राम में जैन विषय पर हुई चर्चा प्रो. बच्छराज दूगड़, कुलपति, जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में हुआ उद्घाटन लाडनू :-  सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डाॅ. आलोक त्रिपाठी ने कहा है कि आजादी की लड़ाई केवल स्वतंता प्राप्त होने तक ही समाप्त नहीं हो गई थी, बल्कि आज स्वतंत्रता के सामने नई चुनौतियां मौजूद हैं, जिनका मुकाबले के लिए नए संघर्ष व नए तरीके होंगे। वे यहां भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के प्रायोजन में यहां जैन विश्वभारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय के जैनविद्या एवं तुलनात्मक धर्म व दर्शन विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने ‘भारत की स्वतंत्रता-संग्राम में जैन स्वतंत्र्सैता सेनानियों का भूले-बिसरे इतिहास’ विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय सेमिनार में आजादी के सेनानियों को लेखबद्ध करने की जरूरत बताते हुए कहा कि इतिहास के पन्नों में दबे स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी को बाहर लाना देश की

भायंदर रेल रोको आंदोलन में शहीद हुवे नागरिकों को श्रद्धांजलि

चित्र
  संघर्ष सेवा समिति का कार्यक्रम   भायंदर :- ' संघर्ष सेवा समिति, भायंदर ' के अध्यक्ष गौतम जैन ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भायंदर ( पूर्व ) स्थित बी.पी.रोड़ नाका पर व्याप्त ' शहीद चौक स्मारक ' पर पुष्पांजलि अर्पित कर सन 1985 में पुलिस की गोली से शहीद हुवे नागरिकों को श्रद्धांजलि ' अर्पित की। इस मौके पर ' भाईंदर भूमि ' के संपादक पी.एल.चतुर्वेदी ' लाल ', वरिष्ठ-पत्रकार देवेंद्र पोरवाल, '  ' सीनियर रिपोर्टर एवं लेखक ' एस. एस. राजू, क्रांतिकारी नेता उपेंद्र सिंह  ' वत्स ',  ' अन्याय विरोधी संघर्ष समिति ' के अध्यक्ष एवं ' स्पेशल क्राइम रिपोर्टर ' सुभाष पांडेय , युवा नेता संजय जैन, कर्मठ समाजसेवक लक्ष्मीचंद टाटिया, ज़नाब अज़ीज़ अहमद, फ़रीद अहमद,' भूमिपुत्र '' विनोद पाटील, योगी चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।  आवागमन कर रहे नागरिकों ने भी ' शहीद चौक स्मारक ' पर पुष्पांजलि अर्पित कर ' शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि ' दी तथा ' अमर रहे, अमर रहे, भाईंदर के शहीद अमर रहे ' एवं ' जब तक सूर

प्रधानमंत्री ने 13 वर्षीया मीनाक्षी क्षत्रिय द्वारा टीबी रोगियों की देखभाल करने के कार्य की सराहना की

चित्र
  बचत से टीबी रोगियों की देखभाल नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश की 13 वर्षीया मीनाक्षी क्षत्रिय द्वारा स्वयं को नि-क्षय मित्र के रूप में नामांकित करने और अपनी बचत से टीबी रोगियों की देखभाल करने के उल्लेखनीय कार्य की सराहना की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “उल्लेखनीय भावना, जो टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों को बढ़ावा देगा।”

जेपीएफ गोल्फ कप का दो दिवसीयआयोजन

चित्र
जीतो का खेल पर एक अनोखा पेशेवर स्पोर्टिंग और नेटवर्किंग इवेंट नई दिल्ली :-  गोल्फ के खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीतो नॉर्थ जोन और जीतो स्पोर्ट्स गोल्फ के खेल पर  पेशेवर स्पोर्टिंग और नेटवर्किंग इवेंट का दो दिवसीय आयोजन किया हैं। जीतो प्रोफेशनल फोरम ने जेपी गोल्फ कोर्स, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली में शुक्रवार, 24 फरवरी, 2023 शनिवार, 25 फरवरी, 2023 का दो दिवसीय जेपीएफ गोल्फ कप का आयोजन किया है।प्रथम दिन गाला लॉन्च और नेटवर्किंग डिनर तथा दूसरे दिन  सुबह के सत्र में गोल्फ कप के साथ सेरेमोनियल लंच और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा।स्पर्धा में गोल्ड स्पोंसर केएलजे ग्रुप,ईपैक ग्रुप,सुराणा लॉ ऑफिसेस,स्पेरी,फ़ायब्रोस,एमटीसी ग्रुप,सुगल ग्रुप,रूप पॉलीमर्स लिमिटेड,ज़ेवर (ज्वेलरी विथ डिफरेन्स),इंडो ऑटोटेक लिमिटेड,एमएलएम आदि हैं। जीतो प्रोफेशनल फोरम में डॉ हर्ष सुराणा चेयरमैन,मीनल खोना निदेशक प्रभारी,गौरांग झवेरी महासचिव,जीतो नॉर्थ झोन में बजरंग बोथरा अध्यक्ष,मनीष जैन महासचिव,जीतो स्पोर्ट्स मेंविशाल चोरडिया अध्यक्ष व प्रभारी निदेशक विक्रम जैन हैं।अधिक जानकारी के लिए https://forms.gle/9ibVojuwst5Bt7Lc6

धन कचरा प्रकल्प देखने केंद्रीय टीम भायंदर में

चित्र
EIL (इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड) की एक टीम ने मीरा भायंदर शहर का आयुक्त दिलीप ढोले के साथ दौरा किया व प्रशासन की प्रशंसा की।

प्रहलादराय डालमिया लायंस कॉलेज के बेमिसाल 50 साल

चित्र
  प्रहलादराय डालमिया कॉलेज के बेमिसाल 50 साल कॉलेज का एक मात्र ध्येय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर छात्रों के भविष्य को  संवारना है। दीपक जैन विश्व के सबसे विशाल सेवा संस्थान लायंस इंटरनेशनल की लायंस क्लब मलाड-बोरीवली द्वारा 50 वर्षों पूर्व कॉमर्स कॉलेज की आवश्यकता को समझते हुए मुंबई के उपनगर मलाड (प.) में प्रहलादराय डालमिया लायंस कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकॉनमिक्स की स्थापना की| इसका भूमि पूजन 4 फ़रवरी 1972 के दिन मुंबई विश्वविद्यालय के तत्कालिन कुलपति प्रा. टी. के. टोपे के हाथों सम्पन्न हुआ था। क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के उत्साह व् परिश्रम की बदौलत केवल 100 दिनों में कॉलेज भवन बनकर तैयार हो गया। 9 जून 1972 के दिन महाराष्ट्र के तत्कालिन शिक्षा मंत्री प्रा. अनंत नामजोशी ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। केवल 432 छात्र – छात्राओं, 9 शिक्षकों व् 5 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ प्रारंभ किया गया यह कॉलेज आज मुंबई के 10 सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेजों में से एक है | इस समय यहाँ 6003 छात्र -छात्राऐ शिक्षा ग्रहण कर रहे है |95 अनुभवी प्राध्यापक व् 46 शिक्षकेतर कर्मचारी भी अपनी सेवाए प्रदान कर रहें है| कॉलेज

नमक व स्टील उद्धोग ने भायंदर को दुनिया मे पहचान दिलाई

चित्र
उद्धोगपति चांदमल मित्तल चौक का उद्घाटन संपन्न भाईन्दर / मीरा भयंदर महानगर पालिका द्वारा भायंदर(पूर्व) में सुजाता शॉपिंग सेंटर के पासवाले कार्नर को समाजसेवी व स्टील के व्यवसायी स्व. चाँदमल मित्तल चौक नाम दिया हैं। विधायक गीता जैन ने समाज बंधुओं व व्यापारियों की उपस्थिति में इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। परम शिव भक्त एवं समाजसेवी रहे स्व.चाँदमल मित्तल चौक को मनपा प्रशासन द्वारा 30 नवम्बर  को मंजूरी प्रदान की गयी थी। इस अवसर पर जैन ने कहा कि नमक व स्टील उद्धोग ने भायंदर को दुनिया मे पहचान दिलाई हैं।उन्होंने मित्तल परिवार के समाजोपयोगी कार्यों की प्रशंसा की व कहा कि यह परिवार हमेशा से स्टील उद्धोग को मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील रहा।इस अवसर पर भायंदर स्टेनलेस स्टील मैन्युफैक्चर एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन, एवं  अग्रवाल सेवा समिति  के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर राजेंद्र मित्तल परिवार को अभिनंदन पत्र प्रदान  किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शांति देवी चांदमलजी मित्तल  विशेष  रूप से उपस्थित थी। उद्घाटन समारोह में भाजपा  जिलाध्यक्ष  एड. रवि  व्यास, भाजपा  उत्तर भारतीय  मोर्चा  के प्रदेश  महामंत्री