भव्य रथयात्रा व तप अभिनंदन समारोह संपन्न
दीपक आर.जैन
भायंदर (वेस्ट)स्थित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर का वरघोड़ा (रथ यात्रा) राष्ट्र संत आचार्य श्री अशोकसागर सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न पन्यास प्रवर श्री दिव्येशचंद्र सागरजी म.सा.,ततवेशचंद्र सागरजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में निकला.रथ यात्रा में बड़ी संख्या में धर्मावलंबी शामिल हुए.
श्री पार्श्व प्रेम श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में शनिवार को संघ में तप करनेवाले तपस्वियों को सम्मानित किया गया. पहलीबार 120 से ज्यादा लोगों ने पौषध कर इतिहास बनाया. इस अवसर पर पन्यास प्रवर ने तप का महत्व बताया व कहा की तप करने की शक्ति रखनेवाले व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. गुरुदेव का चातुर्मास भी उत्साह से चल रहा हैं. सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में ट्रस्ट मंडल के अजय रसिकलाल शाह,भरत संतोकचंद खिमावत,दिलीप सूरजमलजी शाह,किशोर उगमचंदजी जैन,नीतेश शेषमल राणावत,प्रकाश मगनलाल गाँधी,राकेश वसंत लोदरिया,सुभाष रमणलाल शाह,सुनील रमेशचंद्र जैन का समावेश हैं. गुरुदेव के नियमित प्रवचन मंगलवार से सुबह 9 से 10 बजे तक तथा हर रविवार को विभिन्न अनुष्ठान के अलावा बच्चों के लिए शिविर होगी.
भायंदर (वेस्ट)स्थित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर का वरघोड़ा (रथ यात्रा) राष्ट्र संत आचार्य श्री अशोकसागर सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न पन्यास प्रवर श्री दिव्येशचंद्र सागरजी म.सा.,ततवेशचंद्र सागरजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में निकला.रथ यात्रा में बड़ी संख्या में धर्मावलंबी शामिल हुए.
श्री पार्श्व प्रेम श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में शनिवार को संघ में तप करनेवाले तपस्वियों को सम्मानित किया गया. पहलीबार 120 से ज्यादा लोगों ने पौषध कर इतिहास बनाया. इस अवसर पर पन्यास प्रवर ने तप का महत्व बताया व कहा की तप करने की शक्ति रखनेवाले व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. गुरुदेव का चातुर्मास भी उत्साह से चल रहा हैं. सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में ट्रस्ट मंडल के अजय रसिकलाल शाह,भरत संतोकचंद खिमावत,दिलीप सूरजमलजी शाह,किशोर उगमचंदजी जैन,नीतेश शेषमल राणावत,प्रकाश मगनलाल गाँधी,राकेश वसंत लोदरिया,सुभाष रमणलाल शाह,सुनील रमेशचंद्र जैन का समावेश हैं. गुरुदेव के नियमित प्रवचन मंगलवार से सुबह 9 से 10 बजे तक तथा हर रविवार को विभिन्न अनुष्ठान के अलावा बच्चों के लिए शिविर होगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें