संदेश

अक्तूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देश धर्म और आस्था पर टीका हैं.

चित्र
मुंबई -यह देश धर्म और आस्था पर टीका हैं. लोगों को संतों का अनुसरण करना चाहिए. सबरीमाला विवाद स्थानीय जनता की सहमति से सुलझाना चाहिए. यह बात भायंदर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बालाजी नगर में चातुर्मास हेतु बिराजमान तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक गच्छाधिपति आचार्य विजय अभयदेवसूरीस्वरजी म.सा. से भेट के दौरान कही. भायंदर (वेस्ट) में अभय - मोक्ष चातुर्मास समिति आयोजित विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा की देश धर्म के मार्ग पर धीरे धीरे चल रहा हैं. लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी हैं. उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार अच्छा काम कर रही हैं. भागवत ने कहा की हमारे कार्यों को हमेशा गुरुदेव का आशीर्वाद रहा हैं. अर्थ और काम की पूर्ति होने के बाद भी दुनिया में लोग दुःखी हैं ,परंतु हमारे यहाँ अभावों में भी सुखी रहनेवाले लोग हैं. उन्होंने कहा की संतों के मार्गदर्शन बिना कुछ भी संभव नहीं. संतों के उपदेशों को अपने आचरण में लाना बहुत जरूरी हैं. तीर्थो की पवित्रता खंडित ना हो इसके लिए प्रयास होंगे. भागवत ने कहा की गोमाता के सरंक्षण के लिए काम करना होगा.उन्हों

रोजपाड़ा गांव हुआ शौच मुक्त

चित्र
लायंस डिस्ट्रिक्ट का कार्यक्रम  मुंबई -दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के तहत संचालित लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 ने विभिन्न क्लबों के सहयोग से विक्रमगढ़ के पास पालघर जिला में स्थित रोजपाड़ा को शौच मुक्त गांव करने के अलावा अनेक सामाजिक उपक्रमों में सहयोग किया हैं. शौच मुक्त होने से स्थानीय रहवासियों में खासकर महिलाओं में ख़ुशी की लहर हैं.  लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के विलेज एडॉप्शन की चेयरपर्सन लायन अर्चना पाटोदिया ने बताया की लगभग 35 से ज्यादा शौचालय बनाये गए हैं. यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछता अभियान से प्रेरित होकर किया गया. इसके अलावा 15 सोलार स्ट्रीट लाइट के अलावा समाज मंदिर में जरुरत की सभी चीजें उपलब्ध करवाई गयी हैं. इसके पहले संस्था ने पानी की सुविधा 3 कि. मी. लंबी पाइप लाइन डलवाकर गांव में करवाकर दी. लोगों को पहले 3 कि.मी. दूर चलकर पानी लाना पड़ता था. सभी का लोकार्पण लायन मल्टिपल कॉउन्सिल चेयरमैन लायन सुनील पाटोदिया,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी,वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ.अजीत जैन,शशिकांत मोढ़ आदि मान्यवरों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस कार्य में लायंस क्ल

हैंड्स ऑफ़ क्ले का विमोचन

प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं मुंबई -सिरेमिक्स कला में अपनी कला का लोहा मनवा चुके व भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित ब्रह्मदेव पंडित ने अपने ब्रह्म नाम को सार्थक किया हैं.मिट्टी को आधुनिक रूप देने का काम जो उन्होंने किया हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम हैं. उपरोक्त विचार छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संघ्रालय के साब्यासाची मुखर्जी ने व्यक्त किये. मुखर्जी संघ्रालय की और से ब्रह्मदेव पंडित के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक 'हैंड्स ऑफ़ क्ले' के विमोचन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा की सादा जीवन उच्च विचार यह बात पंडितजी पर पूरी तरह लागु होती हैं. कार्यक्रम में प्रफुल्ला आर्ट दहानुकर फाउंडेशन के ट्रस्टी दिलीप दहानुकर ने कहा की पंडितजी ने अपने काम से   पूरे देश का गौरव दुनिया में बढ़ाया हैं. आर्ट क्रिटिक विठ्ठल नाडकर्णी ने भी अपने विचार व्यक्त किये.कार्यक्रम का संचालन नीला शिंदे ने किया. उपस्थित मेहमानों का आभार अनंत पंडित ने व्यक्त किया. बुक को बहुत ही आकर्षक सुनील महाडिक ने बनाया हैं तथा इसके प्रकाशक अभय पंडित हैं.         

गांधी को साकार किया सिरामिक्स पर

चित्र
मुंबई- बिहार सरकार द्वारा चंपारण की शताब्दी के उपलक्ष में विशाल बापू सभागार का निर्माण किया गया हैं. इस सभाघर  में मुंबई के जाने माने कलाकार पद्मश्री ब्रह्मदेव ने पंडित गांधीजी के जीवन को सेरेमिक्स पर उतारा हैं. इस   सभागार   व कलाकृति का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नितीशकुमार ने किया. उन्होंने पंडित के कामों की सरहाना की व मुलाकात के दौरान पंडितजी को बिहार के लिए समय देने को कहा.   पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित द्वारा बापू   सभागार  में निर्मित इस सिरेमिक आर्ट पर  महात्मा गांधी के विभिन्न छवियों की रचना उन उपकरणो के साथ है जिसका उपयोग वे अपने रोजमर्रा के जीवन मे करते थे. जैसे चरखा,घड़ी,पेन,भागवत गीता, चश्मा,ट्रैन आदि.इन चित्रों में उन व्यक्तियों को भी दिखाया गया है जिनका गांधीजी के जीवन पर बहुत प्रभाव था. इनमे विनोबा भावे,गोपाल कृष्ण गोखले,रवीन्द्रनाथ टैगोर आदि है. वर्ष 1917 में बिहार के जमीदार राजकुमार शुक्ला ने गांधीजी को स्थानीय किसानों की मदद के लिए बिहार के चंपारण बुलाया.यहां किसान इंडिगो फार्मिंग करने के लिए मजबूर थे.यहां आकर गांधीजी ने किसानों की समस्याओं को सुना और ब्रिटिश

हुनर और लक्ष्य ने ब्रह्मदेव पंडित को दिलाया पद्मश्री

 हुनर और लक्ष्य ने  ब्रह्मदेव पंडित को दिलाया पद्मश्री  बिहार निवासी पूरा परिवार है कलाकार  दीपक आर.जैन /भायंदर  भारत सरकार द्वारा सिरेमिक्स में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्का र से सम्मानित ब्रह्मदेव पंडित आज किसी परिचय के मोहताज नहीं बल्कि उनके काम और कला ने भाईंदर को राष्ट्रीय अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी है.कहते है हुनर के साथ लक्ष्य हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता हैं और इन्ही दो चीजों की बदौलत पंडित परिवार राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गोरान्वित कर रहा हैं.मिट्टी को विविध बर्तनों का रूप देकर देश विदेश के कारीगरों को अपनी कला का लोहा मनवा कर बता दिया की बता दिया कि हम भी किसी से कम नहीं। यही वजह है कि चाइना,जापान जैसे कई देशों के कलाकारआज उनके सीरेमिक्स के इस हुनर को न सिर्फ देखने आते है बल्कि सीखने में भी गहरी रुचि रखते हैं.मात्र पंडितजी ही नहीं बल्कि परिवार के सभी सदस्य इस कला में माहिर है व अलग अलग तरीकों से मिट्टी को नया रूप देते है या यूं कहेकी इसके विशेषज्ञ हैं.चर्चाओं के दौरान वे अपनी मातृभूमि बिहार को नहीं भूलते, बिहार के नवादा जिल

संत करते हैं संस्कारों का सिंचन

अभयदेवसूरी की निश्रा में कार्यक्रम    भायंदर -आज के समय में शिक्षा का सबसे ज्यादा महत्व हैं और हर व्यक्ति शिक्षित हो ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए. प्रांतवाद की बात करने से अच्छा है की में भारतीय हूँ कि भावना प्रबल होनी चाहिए.भारतमाता की संतान में कोई भेदभाव नहीं होता. लेकिन आज जातिवाद बड़ रहा हैं जो चिंता का विषय हैं और इसे कम करने करने के लिए हमे शिक्षा को बढ़ावा देना होगा. उपरोक्त विचार मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की राज्यपाल व गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने व्यक्त किये. श्रीमती पटेल बालाजी नगर, भायंदर (वेस्ट) में आचार्य श्री श्री रामसूरीस्वरजी जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट व अभय मोक्ष चातुर्मास समिति  के तत्वावधान में चातुर्मास हेतु बिराजमान गच्छाधिपति आचार्य विजय अभयदेवसूरीस्वरजी म.सा. व आचार्य श्री मोक्षरत्नसूरीश्वरजी म.सा. की उपस्थिति में आयोजित तप अनुमोदना समारोह में बोल रही थी.ज्ञात हो 112 दिवसीय श्रेणीतप की भव्य आराधना संघ में चल रही हैं.  उन्होंने गुरुदेव द्वारा देशभर में किये जा रहे सामाजिक,शैक्षणिक,जीववदया के कार्यों की प्रशंसा की. भारत विश्व का नेतृत्व करें यही संदेश हमे

मेहनत और लगन ने पहुंचाया सुनिल पाटोदिया को सफलता के शिखर पर

65 करोड़ की लागत से बनेगा लायंस चॉइस किश इंटरनेशनल स्कूल भक्ति दीपक आर.जैन देश के जाने मने सीए में शुमार व सफल उद्योगपति व व्यवसाय के साथ-साथ सेवा को समर्पित व्यक्तित्व एमजेएफ लायन सीए सुनील पाटोदिया बुलंदीयों को छुने के बाद भी छोटे से बड़े के लिए अपनत्व की भावना रखना उनकी सफलता का सबसे बड़ा राज है.उनके जीवन का हर पड़ाव पर न लोगों को जीवन जीने की प्रेरणा देता है बल्कि बताता हैं की जीवन जीने की सार्थकता किसमें हैं.पटोदियाजी से मिलनेवाला हर व्यक्ति जीवन की कुछ न कुछ सीख लेकर जाता हैं.वे कहते हैं की व्यक्ति की उदारता दीपक और फूलों जैसी होनी चाहिए जो अपना दूसरों को देकर उन्हें प्रसन्ना व आलोकिक करते हैं.सफल जीवन उसी का हैं जो दूसरों के लिए भी काम आता हैं. पेशे से चार्टर्ड अकाऊन्टेन्ट सुनील जी का जन्म राजस्थान के परोदा गांव में डुंगरमल पाटोदिया के परिवार में हुआ। पिता चौथमलजी गांव में ही कपडे का व्यापार करते थे। प्रारंभिक शिक्षा गांव से करने के बाद सुनील ने झुंझुन के शेठ मोतीलाल कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की व जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए 1987 में माया नगरी मुंबई का रुख

सफाई तीथे करा जिथे कचरा आहे

गीता जैन यांचे आव्हान  भाईंदर -मीरा -भाईंदर च्या माजी महापौर व नगरसेविका गीता जैन यांनी स्थापण केलेली सामाजिक संस्था अस्त्र फाउंडेशन तर्फे पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी शुरू केलेल्या स्वच्छता ही सेवा 'च्या अनुसंगाने भाईंदर जवळ असलेल्या उत्तन परिसरातील समुद्र किनाऱ्यावर पहिल्यांदाच स्वच्छता मोहिम राबवण्यात आली असून याला स्थानिक संस्था व नागरिकाकडून मोठ्या प्रमाणात प्रतिसाद मिळाला. कार्यक्रम कार्यक्रम महात्मा गांधी यांच्या 150 व्या जन्म जयंती निमित्त आयोजित करण्यात आले होते.सकाळी 8 वाजल्यापासून शुरू झालेला हा कार्यक्रम संध्याकाळ पर्यंत शुरू होता. गीता जैन यांनी सांगितले की उत्तन गांव समुद्र किनारे व वैलंकनी चर्च हे  पर्यटकांचे आकर्षनाचे केंद्र आहेत पण गेल्या काही वेळापासून सफाई कड़े दुर्लक्ष केले ज़ात आहे त्यामुळे पर्यावणाचे नुकसान होत आहे म्हणून ही मोहीम शुरू केली आहे जी पुढे पण चालू राहणार आहे. जैन यांनी लोकांना आवाहन केले आहे की सफाई तीथे करा जीथे कचरा आहे. यावरून असे दिसते की गीता जैन यांचा आ. नरेंद्र मेहता यांच्याकडे तर हा निशाणा नाही ना ?  त्यांनी मधे लावलेल्या बैनर 'धर्म स

सादा जीवन उच्च विचार सफलता की सीढ़ी

चित्र
वेलंकनी स्कूल व वीडीजे ग्रुप का कार्यक्रम  भायंदर-  सादा जीवन व उच्च विचार व सकारात्मक सोच रखनेवाले व्यक्ति के लिए जीवन में  सफलता कभी दूर नहीं होगी.हमारा जीवन भले ही सादा हो पर विचार हमारे बड़े होने चाहिए. सकारात्मक सोच यह हमे भगवन ने ऐसी ताकत दी हैं जो व्यक्ति को कभी असफलता के बारे में नहीं सोचने देती हैं. इस सोच के चलते हम बड़े से बड़े युद्ध पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. उपरोक्त विचार सेकंड इनिंग किताब की लेखिका व मोटिवेशनल स्पीकर भक्ति जैन (ॐ) ने हजार से ज्यादा बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये. वे अवर लेडी ऑफ़ वेलंकनी हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज व वीडीजे ग्रुप द्वारा आयोजित 'चले सफलता की और विषय पर आयोजित सेमिनार में व्यक्त किये. मीरा-भायंदर महानगरपालिका स्कूल क्रमांक 16,17,18 व वेलंकनी स्कूल के विद्द्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की पढाई व सफलता के लिए अनुशासन बहुत जरूरी हैं. उन्होंने कहा की किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान होना भी जरूरी हैं. किसी के रिजल्ट पर आप उसके सफल या असफल होने की बात नहीं कर सकते. जैन ने कहा की अपने देश के नाम को रोशन करे और लक्ष्य