लर्न एंड टर्न पाठशाला का शुभारम्भ


श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर में शिविर  
दीपक आर जैन 
भायंदर- भायंदर पश्चिम स्थित सबसे पुराने ऐसे श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर में कलिकाल कल्पतरु परम पूज्य आचार्य श्री राजेंद्रसूरिस्वरजी म.सा. के पटधर गच्छाधिपति आचार्य श्री हेमेंद्रसूरीस्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी श्री मणिप्रभाश्रीजी म.सा. की शिष्या साध्वी उपशमयशाश्रीजी म.सा.,साध्वी श्री संवरयशाश्रीजी म.सा.,साध्वी श्री शुद्धयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में रविवार 18 सितंबर को पुरुष व महिलाओं के लिए भव्य शिविर का आयोजन किया गया हैं. इस शिविर में 15 से 50 साल तक की महिलाएं भाग ले सकती हैं जबकि पुरुषों के लिए वय मर्यादा नहीं हैं. 
भायंदर(पश्चिम) स्थित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर के दक्ष बंबोरी प्रवचन हॉल में दोपहर 02 से चार बजे तक होनेवाली शिविर में साध्वीजी म.सा. मानसिक शांति,मेरे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा हैं?हरबार मुझे क्यों सहन करना पड़ रहा हैं?साथ ही मनुष्य भाव कितना दुर्लभ आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा करेगी.साध्वीजी म.सा. की प्रेरणा से हर रविवार को शाम 07 बजे से लर्न एंड टर्न पाठशाला  शुरुवात की जा रही हैं जिसमे 15 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए उपाश्रय में साध्वीजी म.सा. से संपर्क करे.   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम