उपाध्याय प्रवर नरेंद्रविजयजी का चातुर्मास उदयपुर में

श्री नरेंद्रविजयजी म.सा. 
                                                       श्री जिनेंद्रविजयजी म.सा. 


दीपक आर.जैन /भायंदर 
त्रिस्तुतिक संघ के साहित्याचार्य श्री देवेंद्रविजयजी म.सा. के शिष्यरत्न जैन धर्म दिवाकर  प्रवचनकार परम पूज्य उपाध्याय प्रवर श्री नरेंद्रविजयजी म.सा. 'नवल', परम पूज्य ज्योतिषाचार्य पन्यास प्रवर श्री जिनेंद्रविजयजी म.सा.'जलज' आदि ठाणा 05 का वर्ष 2016 का चातुर्मास महाराणा प्रताप की नगरी उदयपुर में होगा.
पालीताणा स्थित नवल संदेश भवन में अक्षय तृतीया का कार्यक्रम संपन्न करवाकर वे राजस्थान की और विहार करेंगें. पालीताणा में शांति वल्लभ टाइम्स ने उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की.नरेंद्रविजयजी म.सा. ने बताया विहार के दौरान 23 से 27 जून को जालोर जिले के भैसवाड़ा में जीवित महोत्सव कार्यक्रम के अलावा चांदराई में श्री ऋषिमहमण्डल महापूजन 01 जुलाई को होने के बाद 15 जुलाई को उदयपुर में भव्य चातुर्मास प्रवेश संपन्न होगा. चातुर्मास में अनेक धार्मिक सामाजिक अनुष्ठान संपन्न होंगे. चातुर्मास को लेकर लोगो में उत्साह का माहौल हैं.   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप