संदेश

अगस्त, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीररोड की कराटे खिलाडीयों का एशियन कराटे चैंपियनशिप में चयन

चित्र
मीररोड की कराटे खिलाडीयों का एशियन कराटे चैंपियनशिप में चयन  दीपक आर जैन    भायंदर -हर वर्ष होती एशियन कराटे चैंपियनशिप में इस वर्ष मीररोड की खिलाडियों का चयन हुआ है जो सितम्बर 2015 में जापान के ओकोहोमा शहर में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इस प्रतियोगिता में मीररोड कराटे क्लासेस की  3 महिलाओं व एक युवक का समावेश हैं. मीररोड के शीतल नगर में स्थित वर्ल्ड शोतोकों फेडरेशन(इंडिया) कराटे एकेडेमी में ट्रेनिंग लेती शर्मिला घरु (35),दिव्या कथवते(27),भाविशा सिंग(17) वसई व बोरीवली के आनंद का दिल्ली की कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने सिलेक्ट किया हैं. शर्मीला ने बताया की 4 से 6 सितम्बर को होनेवाली इस स्पर्धा में 35 से 40 देशों के खिलाडी भाग लेंगे जिसमे हुए देश के 15 -20 खिलाडी होंगे. मीररोड की शर्मिला पिछले 26 सालों से कराटे सीखती भी हें और सीखा भी रही हैं.  कक्षा 09 वी से उसे कराटे का शोख हैं तथा अभी वह 05 डिग्री ब्लैक बेल्ट हैं. उसने साल 2012 में पेरिस व 2014 में जर्मनी में वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में क्वाटर फाइनल तथा श्रीलंका के कोलम्बो शहर मैं 2006 के एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक व 02 ब्रों

राजस्थान में हरित क्रांति के लिए प्रयास होंगे-गोपाल शेट्टी

चित्र
                                 राजस्थान में हरित क्रांति के लिए प्रयास होंगे-गोपाल शेट्टी दीपक आर जैन  भायंदर - राजस्थानियों का देश के विकास में अहम योगदान है और मुझे बड़ा गर्व हें की वीरों की धरती ऐसे राजस्थान प्रदेश का भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने मुझे सहा प्रभारी बनाया हैं. मेरा प्रयास रहेगा की प्रदेश विकास की नै बुलंदियों को छुए और विकास के कामों में पुरे देश के लिए मिसाल कायम करें. उपरोक्त विचार मुंबई उत्तर जिला के सांसद गोपाल शेट्टी ने अपने सत्कार समारोह में व्यक्त किये. बोरीवली(पूर्व) स्थित जगृति हॉल में राजस्थान संघ के भारत छाजेड़ के मुख्य सयोंजन में  शेट्टी को राजस्थान भाजपा का सह प्रभारी बनाये जाने पर समारोह का आयोक्जन किया था. राजस्थानियों से खचाखच भरे हॉल मैं व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की देश के विकास मैं कांग्रेस सबसे बड़ा अड़ंगा हैं. नरेंद्र मोदी देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं और इसे रोकने का काम कोंग्रेसी कर रहे हें क्योंकि वे समझ चुके हैं की अगर मोदी अपने कामों मैं सफल हो गए तो आने वाले पचास सालों तक सत्ता से वं

VID 20150822 WA00031

चित्र

Mira.Road Womens will Represent India in Asian Karate Championship in Japan

चित्र
Mira.Road Players will Represent India in Asian Karate Championship in Japan    Sharmila  Gharu and a Sports player for Indian in the games of Karate is from Mira-Bhayandar has been  playing Karate for past 26+ years now and been recently selected to represent India in Asian Karate Championship ( https://www.sportdata.org/ wkf/set-online/veranstaltung_ info_main.php?active_menu= calendar&vernr=45 ) You could also GOOGLE my name to know more about me ( Sharmila  Gharu - KARATE) Following are Her Achievements Sharmila  Gharu- 5th degree black belt.¤Achievements 1.Won the national championship in karate 6 times with gold medal in J.K.A & A.I.K.F. 2.Participated in the 6th Asian Karate Federation Games held at Taiwan,Taipei from 2nd to 8th Feb 2004. 3.Gold medal in Mumbai Mayor cup held at Mumbai in 2006,2009 & 2011. 4.Won 3 gold medals in the Rajiv Gandhi mini Olympic held in Mumbai from 18th to 20th May 2006. 5.South Asian Games winner at Colombo,Sri lanka in

हम भारतीयता का आग्रह रखे-धर्मधुरन्धरसूरीजी

चित्र
                                   हम भारतीयता का आग्रह रखे-धर्मधुरन्धरसूरीजी                                  वैलंकनी स्कूल मैं स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भायंदर- आजादी के 68 वर्ष बीत गए पर आज भी हम मानसिक रूप से परतंत्र हैं. दूसरों के देखा देखि की वृत्ति ने हमे आज भी गुलाम बनाकर रखा हुआ हें। हम सोने जैसी भारतीय संस्कृति को छोड़कर पाश्चात्य संस्कृति को अपनाने में महानता  समझ रहे हें यह केसी स्वतंत्रता हैं जहाँ आज भी आम आदमी न सुखी बना, न समृद्ध। न सुरक्षित बना, न संरक्षित। न शिक्षित बना और न स्वावलम्बी। अर्जन के सारे सूत्र सीमित हाथों में सिमट कर रह गए। स्वार्थ की भूख परमार्थ की भावना को ही लील गई। हिंसा, आतंकवाद, जातिवाद, नक्सलवाद, क्षेत्रीयवाद तथा धर्म, भाषा और दलीय स्वार्थों के राजनीतिक विवादों ने आम नागरिक का जीना दुर्भर कर दिया हैं.  उपरोक्त विचार गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरिस्वरजी म. सा. ने भायंदर(पश्चिम)स्थित आवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज तथा सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से आयोजित ध्वज वंदन समारोह मैं व्यक्त कि

Invitation

चित्र
You are coardially invited to celebrate the Independence Day in Presence of Param Pujya Gurudev.This is a great honour for us.Details in Invitation.

अशांति की यात्रा- वैभवरत्न विजयजी म.सा.

चित्र
                                                                               अशांति की यात्रा-                                                    प्रवचनकार  - श्रुत प्रभावक मुनिराज  श्री वैभवरत्न विजयजी म.सा.  .  आप अपने जीवन में ज़्यादा से ज़्यादा समझौता करते हो। यही समाधान की भूमिका को समाधि तक ले जाना हे। हर एक बीज पुष्प बनने की योग्यता रखता हे लेकिन उसी बीज को हम कंकर मानेंगे तो कोई फल नहीं मिलेगा। एक सामर्थ्य का पराक्रम जगाना ही पड़ेगा तभी मन के भीतर में जो आत्म जाग्रति का बीज पड़ा हे वो खिल उठेगा वरना ऐसे ही अनंतकाल तक संसार में भटकना लगा रहेगा। कालोकाल जीव के मन में हमेशा से अशांति का युध्ध चलता आ रहा हे, लेकिन अब हमें शांति का बीज बोना हे - हा ! देर लगेगी, लंबा रास्ता हे लेकिन हमें धैर्य धरना हे और फिर यही बीज हमारी अशांति की यात्रा समाप्त करेगा और शांति की महायात्रा शुरू करवाएगा। अशांति शंका - कुशंका, असफलता, असमाधि के दायरे में घेर के रखेगी और शांति ककर में से भी फूल खिला देगी बस थोड़ा समय देना हे।  हर जीव में अशांति का बीज बोने वाले भय, झूठ,लालसा, मोह आदि कुसंस्का

देवेन्द्र फड़नवीस से मुलाकात

चित्र
मुंबई-सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम के सलहांकार व मुरारका फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष दीनदयाल मुरारका ने एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस से मुलाकात कर विभिन्न्न मुद्दो पर चर्चा की. बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सरकार के कार्यों की प्रशंशा की व गोहत्या पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु उन्हें बधाई दी. उन्होंने व्यापारियों के हिट में और निर्णय लेने की विनंती की.

धर्म की बसंत बहार यानि चातुर्मास-धर्मधुरन्धरसूरिस्वरजी

चित्र
                                              धर्म की बसंत बहार यानि चातुर्मास  धर्मधुरन्धर सूरिस्वरजी का प्रवचन दीपक आर जैन भायंदर-इस समय हम इतिहास के ऐसे युग में जी रहे हैं जहाँ मानवता,संस्कार,संस्कृति और जीने का ढंग एक नये भविष्य की और छलांग लगा रही हैं. परिवर्तन के इस दौर में परंपरागत स्वीकृत मूल्यों को बचाये रखना चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया हैं. धर्म,कर्म,व्यव्हार और हमारे कार्य करने की क्रिया की परिभाषा ऐसा लगता हैं,पूर्ण रूप से बदल गयी हैं. मान्य सांस्कृतिक सामाजिक परंपरा के अनुसार धर्म करने की प्रवृत्ति बदल रही हैं.  उपरोक्त विचार पंजाब केसरी प. पू. आचार्य श्री वल्लभ सूरिस्वरजी म. सा. समुदाय के गच्छाधिपति प.पू. आचर्य श्री धर्मधुरन्धर सुरिस्वरजी म.सा.ने व्यक्त किये. भायंदर(पश्चिम)के श्री पार्श्व-प्रेम श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपगच्छ संघ में चातुर्मास हेतु बिराजमान आचार्यश्री ने कहा की धार्मिक भावना का ज्वारभाटा चातुर्मास काल में अधिक दिखाई देता हैं,पर यह भी सत्य हैं कि इस भावना के प्रति हमारी सतत लगन हमे धार्मिक बनाने मैं मददगार होती हैं. इसी भावना से हमे अजेय आशाएं,सृजनशील

धर्म संस्कृति देती है मानव को सही जीवन दृस्टि

चित्र
                                    धर्म संस्कृति देती है मानव को सही जीवन दृस्टि भायंदर- धर्म,दर्शन,संस्कृति इन सबका एक ही उद्देश्य हें की मानव को सही जीवन दृष्टी मिले. वर्त्तमान सन्दर्भ में यह निष्चय करने के लिए कि कैसी जीवन दृस्टि सही होती हैं और कोनसी गलत. इसके लिए ज्ञान व विवेक की आवश्यकता हैं तथा उससे भी ऊपर गुणशीलता की. आज ज्ञान का विपुल मात्र में विस्तार हुआ हैं. वैज्ञानिक अनुसंधानों ने अकल्पनीय अविष्कारों को भी हकीकत बना दिया हैं. ज्ञान विज्ञानं की विभिन्न शाखाओं तथा प्रशाखाओं में भी अपने अपने विचार के विशेषज्ञों की भरमार हैं. सम्प्रेषण के माध्यमों का आशचर्यजनक विकास हुआ हैं की दुनिया मनो हमारी मुट्ठी में हैं. आज हम व्यक्ति का विश्व के किसी भी कोने में आसानी से संपर्क कर सकते हैं,यह मनुष्य की बौद्धिक और तार्किक शक्ति का कमाल हैं. उपरोक्त विचार पंजाब केसरी प. पू. आचार्य श्री वल्लभ सूरिस्वरजी म. सा. समुदाय के गच्छाधिपति प.पू. आचर्य श्री धर्मधुरन्धर सुरिस्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने व्यक्त किये.ज्ञात हो गच्छाधिपति का चातुर्मास भायंदर के श्र