लक्ष्य निर्धारित करने से मिलती है सफलता



            
                                        लक्ष्य निर्धारित करने से मिलती है सफलता 
                                                          युथ फोरम का कार्यक्रम 
भायंदर-यदि हम पूरी तरह से एकाग्र होकर अपनी सारी ऊर्जा किसी कार्य में लगा देते हैं तो सफलता अवश्य मिलेगी.मुश्किल से मुश्किल काम हम आसानी से कर लेंगे.यह ठीक हैं की हम जिस काम पर ध्यान देंगे वही हमारी सारी ताकत भी एक होकर काम करने लगेगी.बिलकुल वैसे ही जैसे कोई गड्डा खोदने पर आसपास का सारा पानी उसमे जमा हो जाता हैं.यह विचार सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से रेलवे सुरक्षा बल के लिए आयोजित लाइफ चेंजिंग सेमिनार में राधेश्याम मौर्या ने व्यक्त किये.
भायंदर(पश्चिम)स्थित जे एच पोद्दार हइस्कूल एंड जूनियर कॉलेज मैं सुरक्षा बल के 600 से ज्यादा जवानो को सम्बोधित करते हुए मौर्या ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक हैं,क्योंकि सफलता के लिये यह सबसे जरूरी हैं.उन्होंने कहा की अक्सर हम अपनी गलतियों से ही  हैं.हर नया दिन एक नए अवसर के रूप मैं सामने आता हैं.हर दिन यह वादा करता हैं की हम किसी भी समय और किसी भी स्तर पर अपने जीवन को नया रूप दे सकते हैं.मौर्या ने कहा की आपका लक्ष्य तय था तभी लाखों विद्द्यार्थियों में से  होकर आर पी एफ़ में सफलता की और बाद  हैं.
सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिशनर आनंद विजय झा व मीरा भायंदर की महापौर गीता जैन जिनका कार्यक्रम करने में विषेश सहयोग रहा उन्होंने जवानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपना दृश्टिकोण सकारात्मक बनाने के लिये जीवन का गणित बदलना होगा.जीवन को नई दिशा देने के लिए फूलों की ही नहीं बल्कि काटों की गणना भी जरुरी होती है.प्रजा को सुरक्षा और न्याय मिले उसके लिए आपको पूरा ध्यान देना होगा.कठिन समय मैं सही निर्णय लेने की क्षमता ही आपकी क़ाबलियत को निखारेगा.उन्होंने जवानों से कहा की इस बात का ध्यान रखे कि यात्रियों के लिए परेशानी या गड़बड़ी के समय जब आप जो भी निर्णय लेते हैं तब आप समझिए की आप ही सरकार हैं,और बड़े पद पर बिराजमान हैं.
आनद विजय झा ने कहा की वर्षो से ग्रहण की जा रही नकारात्मकता की वजह से हम इस बात के आदी हो गए हैं अच्छे होने के बाद भी हम बहुत बार बुराई की और आकर्षित हो जाते है.हमे अपनी अच्छी चीजों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना होगा,तब बुराई अपने आप दूर होने लगेगी.गीता जैन ने कहा की मानव जीवन की सार्थकता इसी में हैं की हम सिर्फ अपने बारे में सोचने के साथ ही देश और समाज के बारे में भी सोचते हैं.परोपकार करने से हमे और दूसरों को भी ख़ुशी मिलती हैं. उन्होंने जवानों से कहा की मुझे उम्मीद नहीं विश्वास हैं की आप दुखियों के प्रति उदार और निर्बलों के रक्षक और जनकल्याण की भावना से कार्य करेंगे.
इस अवसर पर भायंदर रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक नागेश नौटियाल,खेमानन्दजी,भारतीय रेल प्रवासी के कमलेश शाह,भायंदर भाजपा के अध्यक्ष रवि बी.जैन,रमेश भंडारी,अब्बासभाई जेतपुरवाला,फोरम के सलहाकार रमेश बम्बोरी, बम्बोरी,वीणा दीपक जैन,दीप्तेश कोठारी,मनीश कोटडिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन दीपक रमेश जैन ने किया.  
 फोटो-सेमिनार मैं उपस्थित महापौर गीता जैन,आयुक्त आनंद विजय झा,नागेश नौटियाल,दीपक आर जैन,वीणा जैन,रवि बी जैन,कमलेश शाह. 


 फोटो-सेमिनार मैं उपस्थित महापौर गीता जैन,आयुक्त आनंद विजय झा,विजय बम्बोरी,रमेश बम्बोरी,दीपक आर जैन,वीणा जैन,रवि बी जैन,कमलेश शाह,दीप्तेश कोठारी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम