विकास योजना में खोपरा गांव की मौजूदा सड़क को बनाने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी
विधायक गीता जैन के प्रयत्न सफल / युथ फोरम ने करवाया था दौरा भायंदर :- शहर से 12 कि. मी. स्थित खोपरा गांव तक पक्की सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को कीचड़ से होकर पैदल ही सफर करना पड़ता है। देश की आजादी के 77 साल पूरे होने के बाद ये स्थिति थी।राज्य सरकार ने वर्तमान में उपयोग में आ रही सड़क को विकास योजना में बनाये रखने की मंजूरी दे दी है।अब खोपरा गांव के निवासियों को आखिरकार पक्की सड़क मिल जाएगी ज्ञात हो सितंबर 2020 में युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) को इस बारे में जब पता चला तो वंहा का दौरा करने के बाद महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी,जिसके बाद राज्यपाल ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखा था व निर्णय लेने का कहा था।इसी माह में फोरम ने विधायक गीता जैन के साथ गांव में आकर व समस्याओं को सुनने के बाद रोड़ को जल्दी से जल्दी बनाने का वादा किया था जो उन्होंने पूरा किया।75 साल में गांव में जानेवाली वे पहली विधायक थी। भायंदर पश्चिम से उत्तन की ओर जाने पर मोरवा गांव के बगल में बायीं ओर खोपरा गांव है। इस गांव में आजादी के पहले से ही कई परिवार रहते आ रहे हैं।गांव की आ...