काका बैप्टिस्टा का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान सदैव प्रेरणादायी रहेगा

काका बैप्टिस्टा की 94 वीं पुण्यतिथि


भायंदर :-
देश के आजादी में योगदान देनेवाले उत्तन गांव के स्वतंत्रता सेनानी काका बाप्टिस्टा को उनकी 94वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए काका बैप्टिस्टा चौक पर एकत्र हुए।ज्ञात हो अंकल बैप्टिस्टा सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता सेनानी और होम रूल लीग के अनुकरणीय नेता थे तथा उनके भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

अंकल बैपटिस्टा कहते थे कि "स्वतंत्रता हमारा मूल अधिकार है, इसे पाने के लिए हम सभी को एक साथ आने की जरूरत है।कार्यक्रम में सिटीजन बैंक के निदेशक एवं पूर्व सरपंच  एडविन घोंसाविस ने प्रार्थना की और उपस्थित जनसमूह को काका बैप्टिस्टा के काम के बारे में जानकारी दी। मोबय गावठाण पंचायती के व्हॉल्टर मुझेलो, दर्यावर्दी मंडल के अध्यक्ष लेस्ली भंडारी, वेलेरीन पांड्रीक, एडवर्ड घोन्सालवीस, आल्बर्ट घोन्साल, जॉन गऱ्या, संजय नागोरामा, चंद्रकांत पाटील, विल्यम गोविंद, डॅरल फोन्सेका, डेनिस जिऊ, अलिक डिसोजा, डीनल भगत, मॅकलिन मोंटेरो, शॉन कोलासोऔर अन्य सहयोगियों ने भाग लिया और काका बैप्टिस्टा को श्रद्धांजलि दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।