विद्द्यार्थियों के लिए मेमोरी पॉवर वर्कशॉप का आयोजन

23 से 28 सितंबर तक चलेगी शिविर


भायंदर :-
मीरा भायंदर के विद्द्यार्थियों के लिए मेमोरी पॉवर वर्कशॉप का आयोजन किया गया हैं।अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे स्कूल कॉलेज की परीक्षाओं में कायम प्रथम नंबर पर ही रहे ऐसी विशिष्ट स्मरण शक्ति के स्वामी बने और सपने में भी टेंशन डिप्रेशन के शिकार ना बने व स्कूल में जो सिखाया जा रहा है उसे एक बार में ही समझ सके ऐसी विशिष्ट बुद्धि के स्वामी बने व अपने अंदर रहे हुए टैलेंट को पहचान कर उसे बाहर लाने की क्षमता वाले बने इसी उद्देश्य से मेमोरी पावर वर्कशॉप का आयोजन किया गया है।

श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ के तत्वावधान में आचार्य श्री रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य रत्न पंन्यास प्रवर श्री हीररत्न विजयजी म.सा.सोमवार 23 से शनिवार 28 सितंबर 2024 तक मार्गदर्शन करेंगे।शिविर में 10 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लड़के भाग ले सकते हैं।शिविर रात 9 से 10 बजे तक हैं।शिविर 52 जिनालय जैन मंदिर, दूसरा माला,ज्ञान भंडार हॉल में होगी।

हीररत्न विजयजी न बताया कि इस शिविर में उन्हें अपनी स्मरण शक्ति तथा सर्जन शक्ति को पावरफुल बनाने की विविध तकनीक सिखाई जाएगी।प्रवेश हेतु 8866 355762 नंबर पर Join me in memory power workshop लिखकर अपने नाम तथा उम्र के साथ व्हाट्सएप करें।भविष्य में भी इस प्रकार के मैसेज प्राप्त करने के हेतु नीचे की लिंक के साथ https://whatsapp.com/channel/0029VajQYsO3AzNaXMkD791i

जुडे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।