यशोदेव सूरीश्वरजी का कालधर्म (निधन)

पालखी कल सुबह 10बजे पालीताणा तीर्थ में


पालीताणा :-
पूज्य दादा गुरुदेव आचार्य श्री विजय नयप्रभ सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य पूज्य आचार्य श्री विजय यशोदेव सूरीश्वरजी म.सा. का सुबह 11.15 मिनट पर 20 सितंबर शुक्रवार को श्री नमस्कार महामंत्र का स्मरण करते करते समाधिपूर्वक कालधर्म ( देवलोक गमन ) हुआ है।पालखी यात्रा 21 सितंबर , शनिवार सुबह 10.00 बजे बैंगलोर भवन, तलेटी रोड, पालीताणा से होगी।गुरुदेव के आत्म श्रेयार्थ 12 नवकार गिनें ।

पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपतिआचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।