कौन बनेगा धर्मशिरोमणि प्रतियोगिता संपन्न

डॉ मनीषा जैन ने होस्ट की प्रतियोगिता


लाडनूं :- 
दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में पर्युषण पर्व के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हो रहा है। समाज के मंत्री विकास पांड्या ने बताया कि पर्यूषण पर्व के सातवें दिन उत्तमतप धर्म की पूजा की गई। उन्होंने कहा कि प्राकृताचार्य सुनील सागर महाराज की शिष्या ब्रह्मचारिणी पूर्णिमा जैन ने उत्तमतप धर्म पर उपस्थित सभा को संबोधित किया साथ ही तत्त्वार्थसूत्र के सातवें अध्याय का अर्थ सहित वाचन किया। 

पर्यूषण पर्व के अवसर पर दो दिवसीय कौन बनेगा धर्मशिरोमणि (कौन बनेगा करोड़पति के समांतर) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अशोक सेठी ने बताया कि यह कार्यक्रम डॉ मनीषा जैन ने होस्ट किया तथा प्रथम दिन सुरेश कुमार, संतु कासलीवाल एवं द्वितीय दिन जैन दर्शनविद् डॉ सुरेंद्र जैन, अर्पित जैन द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि दी गई।

इस अवसर पर डॉ जैन ने कौन बनेगा धर्मशिरोमणि प्रतियोगिता को होस्ट करते हुए जैन दर्शन से संबंधित विविध प्रश्नावली पूछी। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के लिए 50-50, ऑडियंस कॉल, कॉल अ फ्रेंड हेल्पलाइन रखी गई। जिसे विद्युत उपकरणों के साथ कौन बनेगा करोड़पति के समानांतर हॉट सीट आदि आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में नगर के सभी वर्ग के श्रावक-श्राविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर निर्मला पटनी ने कार्यक्रम संयोजक, आयोजकों, व्यवस्थापकों आदि के प्रति आभार प्रदर्शन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।