विकास योजना में खोपरा गांव की मौजूदा सड़क को बनाने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी

विधायक गीता जैन के प्रयत्न सफल / युथ फोरम ने करवाया था दौरा


भायंदर :-
शहर से 12 कि. मी. स्थित खोपरा गांव तक पक्की सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को कीचड़ से होकर पैदल ही सफर करना पड़ता है। देश की आजादी के 77 साल पूरे होने के बाद ये स्थिति थी।राज्य सरकार ने वर्तमान में उपयोग में आ रही सड़क को विकास योजना में बनाये रखने की मंजूरी दे दी है।अब खोपरा गांव के निवासियों को आखिरकार पक्की सड़क मिल जाएगी

ज्ञात हो सितंबर 2020 में युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) को इस बारे में जब पता चला तो वंहा का दौरा करने के बाद महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी,जिसके बाद राज्यपाल ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखा था व निर्णय लेने का कहा था।इसी माह में फोरम ने विधायक गीता जैन के साथ गांव में आकर व समस्याओं को सुनने के बाद रोड़ को जल्दी से जल्दी बनाने का वादा किया था जो उन्होंने पूरा किया।75 साल में गांव में जानेवाली वे पहली विधायक थी।

भायंदर पश्चिम से उत्तन की ओर जाने पर मोरवा गांव के बगल में बायीं ओर खोपरा गांव है। इस गांव में आजादी के पहले से ही कई परिवार रहते आ रहे हैं।गांव की आबादी करीब 180 है। महानगर पालिका नागरिकों से सभी प्रकार के कर वसूल करती है, लेकिन गांव तक मुख्य रूप से कोई पक्की सड़क नहीं है। ऐसे में बरसात के मौसम में ग्रामीणों को मुख्य सड़क से लगभग ढाई से तीन किमी की दूरी कीचड़ से होकर तय करनी पड़ती है,और कईबार तो बोट से नीचे आना पड़ता हैं।सड़क न होने के कारण मरीज या इमरजेंसी के लिए चार पहिया वाहन गांव में नहीं आते हैं। ग्रामीण कई वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए गांव तक पक्की सड़क बनाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी. वर्ष 2004 में महानगरपालिका की स्थापना के बाद से लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा था।


चूंकि मौजूदा कच्ची सड़क निजी भूमि से होकर गुजरती है, इसलिए इसे विकसित करने के लिए ज़मीन मालिकों का विरोध था इसलिए, मनपा प्रशासन ने मौजूदा सड़क विकास योजना में 12 मीटर की चौड़ाई इंगित करने के लिए 2019 में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। इसे आखिरकार राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है और आदेश भी जारी कर दिया हैं।स्थानीय विधायक गीता जैन इसकी पैरवी कर रही थीं। इसलिए नगर पालिका ने अब खोपरा गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क बनाने का रास्ता साफ कर दिया है।मनपा प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इस सड़क माप कर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

ग्रामीणों ने  का आभार जताया


पिछले कई वर्षों से लगातार खोपरा गांव तक सड़क न होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी, सड़क मंजूरी में देरी जैसे मुद्दों को खबरों के माध्यम से विधायक गीता जैन सरकार से संपर्क में थी। अब जब सड़क स्वीकृत हो गई है तो ग्रामीणों ने विधायक व युथ फोरम को धन्यवाद दिया हैं।उज्ज्वल भारत समाचार के रवि टुंन्ना ने सक्रिय भूमिका निभायी थी।

(फाईल फोटो)


 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।