संदेश

2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टेंबा अस्पताल में मरीजों को कंबल का वितरण

चित्र
मारवाड़ी युवा मंच का कार्यक्रम भायंदर :- मारवाड़ी युवा मंच, भायंदर शाखा द्वारा भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी रुग्नालय (टेम्बा अस्पताल), भायंदर पश्चिम मे मुंबई की ठंड को देखते हुए अस्पताल के मरीजों को और कर्मचारियो को कंबल वितरित किये गए। शाखा अध्यक्ष रतन टिबरेवाला ने मुख्य अतिथि विधायक गीता भरत जैन का स्वागत किया।  कार्यक्रम में जैन ने मारवाड़ी युवा मंच की सराहना करते हुए कहा कि सक्षम व्यक्तियों को आगे आकर समाज के जरुरतमंदों के लिए कुछ न कुछ अवश्य करते रहना चाहिए। किसी जरूरतमंद की मदद करके सदैव ही आत्मिक सुख प्राप्त होता है।   टेंबा हॉस्पिटल नियामक समिती सदस्य व पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने कहा कि इस तरह का आयोजन एक सराहनीय कदम है। पूर्व नगरसेवक सुमन कोठारी, परोपकार से संजय अग्रवाल  टेम्बा हॉस्पिटल से डॉ मनोहर, अदिति शिंदे की विशेष उपस्थिति रही।समन्वयक प्रवीण करवा ने संस्था का परिचय दिया! कार्यक्रम में अभिषेक मुरारका,शिवरतन दम्माणी, रुचिका मान्धनिया, अभिषेक राठी, सर्वेश कानोरिया, कयान मुरारका, अनाया करवा सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रेवतड़ा में भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव गच्छाधिपति की निश्रा में

चित्र
जी एम मोड्यूल ने लिया फले चुंदड़ी का लाभ रेवतड़ा :- सौन्दर्यपूर्ण राजस्थान की धन्य धरा पर पुण्यभूमि रेवतड़ा नगरी में श्री आदिनाथ जिनालय में श्री आदिनाथ भगवान, श्री गौतम स्वामी,श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी म.सा. आदि जिनबिंबो की प्रतिष्ठा अंजनशलाका महोत्सव परम पूज्य आचार्य श्री लब्धिचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा., सुविशाल गच्छाधिपति पुण्य सम्राट परम पूज्य आचार्य श्री जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा.के दिव्य आशीष से व वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा की विशाल निश्रा में संपन्न होगी। इस अवसर पर  श्री आदिनाथ जिनालय की ऐतिहासिक भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा अंजनशलाका महोत्सव में देव्,धर्म, गुरु की असीम कृपा से 31 जनवरी,2024 को फले चुंदड़ी (बड़ी नवकरशी) का लाभ श्री रेवतड़ा संघ की आज्ञा से जोगराज, रमेशकुमार, जयन्तीलाल, प्रवीणकुमार, दर्शन एवं समस्थ वेदमुथा परिवार, मुंबई - विजयवाड़ा - बेंगलुरु परिवार ने लिया हैं।  

गौ कृपा कथा का भव्य आयोजन 27 दिसंबर से

चित्र
साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी करेगी कथा भायंदर :- श्री गणेशजी,श्री सालासर हनुमानजी व गौ माता की कृपा से प्रकृति एवं प्राणीमात्र के कल्याणार्थी दिव्य गौ कृपा कथा का भव्य आयोजन  27 से 31 दिसम्बर 2023 तक किया गया हैं। भायंदर(ईस्ट) में बालासाहेब ठाकरे मैदान, इन्द्रलोक में दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक पूज्य साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी जी (गौ कथाकार) के मुखारविन्द से संगीतमय तरीके से होगी।इस कथा में वे गौ माता का महत्व पर विस्तार से बताएगी।बुधवार, 27 दिसम्बर 2023 दोपहर 1.00 बजे से कलश यात्रा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, ओल्ड गोल्डन नेस्ट फेस-1 से बालासाहेब ठाकरे मैदान, इन्द्रलोक, भाईंदर (पूर्व) तक संपन्न होगी। अधिक जानकारी के लिए  9967705889 / 8433644309 8779949602 / 9833679845 नंबर पर संपर्क करें।

दादी परिवार आयोजित भागवत कथा एक जनवरी से

चित्र
चित्रलेखाजी होगी कथा वाचक भायंदर :- दादी परिवार भायंदर (दादी परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत) द्वारा आयोजित अठारवा वार्षिक उत्सव व श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। परिवार के अध्यक्ष सीए हरीश अग्रवाल ने बताया कि पूज्य देवी चित्रलेखाजी की वाणी में भागवत कथा 1 से 7 जनवरी 2024, तक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक बालाजी (पपैया) ग्राउंड, टेम्बा रोड, मैक्सेस मॉल के पास, भायंदर (वेस्ट) में होगी।कथा के मुख्य यजमान-निवेदक सुमित्रा एवं श्री सांवरमल अग्रवाल (समाजसेवक), भायंदर, रुपा एवं एड.रवि व्यास मीरा भायंदर 145 विधानसभा चुनाव प्रमुख एवं समाजसेवी,मुख्य अतिथि एवं प्रेरणाश्रोत आनंद रामप्रसाद अग्रवाल, हरीश (मोंटूजी) बाबूलाल अग्रवाल, रमेश मनुभाई मेहता,गौरव दिलीप पोरवाल, श्याम सुंदर राधेश्याम अग्रवाल, मनोज मोटाजी पुरोहित राकेश जगदीश अग्रवाल, सुरेश जगदीश खंडेलवाल, पंकज पांडे (दरोगा) हैं। कार्यक्रम के संरक्षक एवं प्रेरणाश्रोत विनोद पोद्दार, सीए विठ्ठल नावन्धर, अंजनी कुमार कंदोई,श्याम गोयंका, पवन गोयंका भगवानराम चौधरी,मदनलाल भूतड़ा, भीखमचंद...

अंतर-विद्यालय कम्प्यूटर स्किल्स प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
71 विद्यालयों के बच्चों ने लिया हिस्सा  आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल का कार्यक्रम ■ पुना :-   आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल सहित कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (सी.एस.आई) महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमकेसीएल), टाटा क्लास एज (टी.सी.ई), रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन, युनियन बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त सहयोग से आयोजित अंतर विद्यालय कंप्यूटर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता की अंतिम फेरी हाल ही में तिलक स्मारक मंदिर में उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में 71 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया.  4-4 टीमों का किया गया चयन :  इस प्रतियोगिता में प्रमुख अतिथि के रूप में दीनानाथ खोलकर (टाटा कसंटेंसी सर्विस) हरीश मोहिते ( हैबलेट पैकर्ड एन्टरप्रायजेस) उपस्थित थे. इसके साथ ही डॉ. बालाजी पाटील (कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया) , रोटेरियन मीनल अवचट ( रोटरी क्लब ऑफ पूना मिडटाउन), चंद्राणी सेन (मास्टर कार्ड) , महेश कालकुट (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ) भी उपस्थित थे. छोटे ग्रुप और बड़े ग्रुप से चार-चार टीमों का चयन किया गया था. इस फाइल राउंड की प्रदर्शनी तिलक स्मारक मंदिर में लाइव की गई थी. छोटे...

भीमसेन जोशी अस्पताल (टेम्बा ) में मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी शुरू हो गई

चित्र
मरीजों को ठाणे नहीं पड़ेगा जाना  भायंदर :- भायंदर पश्चिम में भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी सरकारी अस्पताल में आखिरकार मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी शुरू हो गई है। पहले दिन पांच मरीजों की सफल सर्जरी हुई। इससे शहर के मरीजों को बड़ी राहत मिली है। जोशी हॉस्पिटल में सर्जरी रूम का काम कई दिनों से बंद पड़ा है. इसलिए मोतियाबिंद सर्जरी के लिए मरीजों को ठाणे के सरकारी अस्पताल ले जाना पड़ता था। इसमें पैसा और समय दोनों खर्च होता था. जोशी का कहना है कि मोतियाबिंद सर्जरी में निजी अस्पताल में हजारों रुपये का खर्च आता है अस्पताल परिचालन कक्ष का कार्य मोतियाबिंद को जल्द से जल्द पूरा करें अस्पताल में हुई सर्जरी ऐसी मांग अस्पताल नियामक समिति सदस्य ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने की. इसी पृष्ठभूमि में विधायक गीता जैन ने अस्पताल में नहीं मिल रही सुविधाओं को लेकर अगस्त माह में एक बैठक भी बुलाई थी. उस बैठक में जैन ने जिला शल्य चिकित्सकों को एक माह में सर्जरी कक्ष को क्रियाशील करने के निर्देश दिये थे. इसके बाद हाल ही में इस कमरे का काम पूरा हुआ. इससे मरीजों के लिए मोतियाबिंद सर्जरी कराने का मार्ग प्रशस्त हो गया। पहले दिन प...

एक लाख का केशवसृष्टि पुरुस्कार बालाजी आसेगावकर को

चित्र
भगवान राम की थीम पर होंगी महापूजा भायंदर :-  केशव सृष्टि द्वारा  प्रतिवर्ष दिया जाने वाला एक लाख के धनादेश का 14 वा केशव सृष्टि पुरुस्कार  स्नेह सावली संस्था संभाजी नगर के डॉक्टर बालाजी आसेगावकर को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अनंत पंढरे के प्रमुख आथित्य में रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी में  दिया जाएगा!  मीरारोड रामरत्ना प्रथमा स्कूल में आयोजित पत्रकार परिषद के दौरान एडवोकेट सुनीता तिवारी ने बताया की  डॉक्टर बालाजी आसेगावकर ने बुजुर्गो के लिए अस्पताल को ही अपनी खुशियों का घर बना लिया है ! पुरुस्कार समिति की अमेया जाधव ने  कहा की  आसेगावकार निराधार दिव्यांग निराश तथा हताश रोगियों का मुफ्त या कम खर्च में इलाज कर रहे है तथा अब तक बीटिंग हार्ट सर्जरी सहित करीब 2000 ओपन हार्ट सर्जरी के मरीजों को एनेस्थिया दी है  साथ ही  चाइल्ड सर्जरी एनेस्थिया में गहरी रुचि रखते है! इस अवसर पर महापूजा के संयोजक प्रियदर्शन कुलकर्णी ने बताया की  24 दिसंबर को प्रभु श्री राम की थीम पर आयोजित केशव सृष्टि महोत्सव के दौरान  विभिन्न प्र...

विश्व शांति औऱ सदभाव समय की आवश्यकता :- देवेंद्र ब्रह्मचारी

चित्र
  सभ्य समाज में हिंसा को कोई स्थान नहीं :- देवेंद्र ब्रह्मचारी मुंबई :-क्रिसमस के अवसर पर मुंबई में बॉम्बे आई. आर. डी. द्वारा आयोजित अंतर-धार्मिक उत्सव में एक पैनलिस्ट के रूप में भारत गौरव श्रद्धेय देवेन्द्र ब्रह्मचारी जी को आमंत्रित किया गया। पैनल चर्चा "शांति को एक मौका देने के लिए ईश्वर का संदेश" विषय पर केंद्रित थी और विभिन्न धर्मों के नेताओं को एक साथ लाया। जैन धर्म के प्रतिनिधि के रूप में, देवेंद्र ब्रह्मचारी जी को जैन धर्म के अभ्यास के माध्यम से विश्व शांति और सद्भाव के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि आज समस्त विश्व जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है वह अपने आप में मन को  बहुत वेदना देता है। सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और हिंसा के अभाव में ही शांति है ,भौतिक रूप से शांति तभी संभव है जब हम अपने अंतस में शांति को महसूस करते हैं ।विश्व  में करुणा और प्रेम की स्थापनाकरने वाले ईसा मसीह के 2024 वें वर्षगाँठ पर आपने मुझे यहां पर आमंत्रित किया है इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। देवेंद्रजी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि , विश्व में विभिन्न धर्...

अनासक्ति की चेतना का हो विकास : सिद्ध साधक आचार्यश्री महाश्रमण

चित्र
वर्ली को पावन बनाने पहुंचे युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण एच.एस.एन.सी. यूनिवर्सिटी मुम्बई के नवनिर्मित सभागार में वर्लीवासियों को दी पावन प्रेरणा शांतिदूत के दर्शन को पहुंची प्रख्यात अभिनेत्री अरुणा ईरानी   मुंबई :- भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई को आध्यात्मिकता से भी उन्नत बनाने को गतिमान जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अनुशास्ता, युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी ने शनिवार को प्रातःकाल की मंगल बेला में पूर्वी दादर से अपनी धवल सेना का कुशल नेतृत्व करते हुए गतिमान हुए। अपने नगर, अपने घर के आसपास पाकर दादरवासी हर्षविभोर बने हुए थे। अपने सुगुरु की ऐसी कृपा को प्राप्त कर बुलंद स्वर में जयघोष कर रहे थे। अपने दोनों करकमलों से जनता पर आशीष बरसाते हुए आचार्यश्री गंतव्य की ओर गतिमान थे। हालांकि बृहन्नमुम्बई की उपनगरीय यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली यात्रा जितनी लम्बी भले ही न हो, किन्तु भक्तों की संख्या अधिक होने के कारण गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय व्यतीत हो जाता है। इसके बावजूद भी जनकल्याण को निकले महात्मा महाश्रमणजी के चेहरे पर मधुर मुस्कान ही दिखाई देती है। जि...

‘वालजी ग्रुप’ केबीसी में आमंत्रित

चित्र
वालजी’ यूनिफॉर्म देश का अग्रणी यूनिफॉर्म फैब्रिक ब्राण्ड है मुंबई  :-  देश की यूनिफ़ॉर्म बंनाने वाली विख्यात कंपनी वालजी ग्रुप, मुम्बई को सोनी के प्रसिद्ध शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में विशेष रूप आमंत्रित किया गया। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने वालजी ग्रुप के डायरेक्टर्स किशोर कोठारी,  संजय कोठारी एवं  रणजीत कोठारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। वालजी ग्रुप की ओर से उन्हें अपने उत्पादों का किट भेट किया। कोठारी ने अमिताभ को बताया कि ‘वालजी’ यूनिफॉर्म देश का अग्रणी यूनिफॉर्म फैब्रिक ब्राण्ड है जो देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों द्वारा पहने जाने वाली यूनिफॉर्म का श्रेष्ठ क्वालिटी फैब्रिक बनाती है। अमिताभ बच्चन ‘वालजी’ ब्राण्ड के बारे विस्तार से  जानकार काफी प्रभावित हुए एवं ‘वालजी ब्राण्ड’ की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री पर विशेष लेख -

चित्र
दूध बेचकर परिवार पाला, किराये पर रहे, अब भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री -राकेश दुबे रा जस्थान में भजनलाल शर्मा बीजेपी के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनको पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने शर्मा के साथ उनके सहयोगी के रूप में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई। कभी अटारी गांव में दूध बेचने वाले और भरतपुर में दूसरों के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई करने वाले भजनलाल शर्मा अब जयपुर में 8 सिविल लाइंस बंगले में रहेंगे, जो मुख्यमंत्री का अधिकारिक निवास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों सहित राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व बीजेपी राज आने के बाद तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने को बेताब रही वसुंधरा राजे भी इस शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे। शर्मा राजस्थान के 14वें और भैरोंसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे के बाद राजस्थान में बीजेपी से तीसरे मुख्यमंत्री होंगे। 15 दिसंबर भजनलाल का जन्म दिन हैं और इसी दिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मोदी, शाह व नड्डा ...

एम्बुलेंस मरीज और अस्पताल के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है :- शोभाताई धारीवाल

चित्र
  आर एम डी फाउंडेशन के कार्यक्रम पुना :- आरएमडी फाउंडेशन की उपाध्यक्ष शोभाताई रसिकलाल धारीवाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आपातकालीन स्थिति में समय पर उपचार मिल जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है, यदि मरीज को समय पर एम्बुलेंस सहायता मिल जाए तो यह मरीज और अस्पताल के बीच जीवन बचाने वाली कड़ी है. उपरोक्त विचार धारीवाल आरएमडी फाउंडेशन की और से श्री अष्टविनायक मित्र मंडल विश्रांतवाड़ी के गणपति मंडल को एक एम्बुलेंस देने के बाद व्यक्त किये।उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के माध्यम से पिछले 20 वर्षों से जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, पर्यावरण और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और मैंने हमेशा इसका प्रसार और प्रचार किया है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एक अच्छे आहार के रूप में शाकाहार के बारे में बताया गया। बापू पठारे ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  रसिकसेठ धारीवाल के दान से पूरे देश में कई सामाजिक कल्याण परियोजनाएँ लागू की गईं। यह  एम्बुलेंस सेवा निश्चित रूप से विश्रांतवाड़ी, येरवडा और आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद मरीजों की मदद करेग...

राणकपुर - जवाई बांध महोत्सव का आयोजन 21 व 22 दिसम्बर को प्रस्तावित

चित्र
तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक पाली :- जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से 21 व 22 दिसंबर को रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। इसे लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग जब्बर सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार व्यवस्था, अन्य विभागों की सहभागिता, दीपदान, स्टार नाइट एवं महोत्सव के दौरान होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान एडीएम बाली  जितेंद्र कुमार पांडे, सहायक निदेशक पर्यटन डॉ सरिता फिड़ौदा समेत संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे डॉ सरिता ने बताया कि महोत्सव के दौरान दीपदान,सांस्कृतिक संध्या, आतिशबाजी, जीप सफारी, पतंग उत्सव, दीपोत्सव पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून समेत विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां तथा विभिन्न मनोरंजनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी इसके साथ ही हॉर्स शो तथा कैमल शो भी आयोजित होगा।

कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के.सी) म.सा. का जन्मोत्सव मुंबई में

चित्र
अप्रेल में आगमन पर अनेक कार्यक्रम - 2024 का चातुर्मास अहमदाबाद में मुंबई :- श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक, नूतन गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. का 6 मई,2024 को जन्मोत्सव मुंबई में मनाया जाएगा।गच्छाधिपति बनने के बाद गुरुदेव पहलीबार मुंबई पधार रहे है। गुरुदेव के साथ पंन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा. प.पू. मुनि श्री कुलरक्षित विजयजी म.सा. तथा पूज्य साध्वी. श्री अनिल प्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।मिली जानकारी के अनुसार गुरुदेव के आगामी कार्यक्रमों में श्री गौतम स्वामी जैन संघ, वासणा के प्रांगण में कल्याणकारी उपधान तप की मंगल मालारोपण दि. 13-12-2023, मागशर सुद-1को,श्री पाटण वाव तीर्थ से श्री गिरनारजी महातीर्थ का छ 'रि पालित संघ - 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023, भारत के गुरु भक्तो का स्नेहमिलन - 31 दिसंबर 2023  से 1 जनवरी 2024, 3 जनवरी तक गिरनारजी में स्थिरता,बेश्वर महातीर्थ में स्थिरता प्रायः 1 से 6 फरवरी 2024,मुमुक्षु प्रेमीलाबहन की भागवती प्रव्रज्या 10-11 फरवरी 2024,श्री थरानगर में श्री माणीमद्रवीर देवालय की भव्य प...

।। श्री महालक्ष्मी माताजी की आरती ॥

चित्र
 ।। श्री महालक्ष्मी माताजी की आरती ॥  प्रस्तुति :- श्री विश्वोदय सागरजी म.सा. जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता। तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु धाता ओम.. उमा रमा ब्रह्माणी, तुम ही जय माता सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता। ओम... दुर्गा रूप निरंजन, सुख-सम्पत्ति दाता। जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता। ओम रुम तुम पाताल निवासीनी, तुम ही शुभदाता । कर्म-प्रभाव प्रकाशिनी, भवनिधी की त्राता ओम... जिस घर में तुम रहती, सब सदगुण आता । सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ओम..,, तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न हो पाता। खान पान का वैभव, सब तुमसे आता ॐ.. शुभ गुण मंदिर सुन्दर, शिरोदधि जाता रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता। ॐ रुम्..  महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन माता उर आनन्द समाता, पाप उत्तर जाता। ॐ रुम्  श्री लक्ष्मी वंदना ।। ॐ महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरे हरिप्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।। श्री सरस्वती बन्दना  ।। ॐ बटू बंटू बाग वादिनी माँ भगवती सरस्वती ममः  जिव्हा गृहे वासम् कुरु कुरु स्वाहा :।। ।। माताजीनो छंद ।।  रिद्धि दे सिद्धी दे अ...

दीवाली व नववर्ष शुभ मुहूर्त

चित्र
श्री शुभ संवत 2079  2080 (साल 2023) दिपावली शुभ मुहूर्त पंडित राजेश व्यास (9892113859 )  पंडित जितेन्द्र व्यास: (99298 91801)  (फालना - बाली) आश्विन कृष्णा - १२, शुक्रवार, (धनतेरस)  दि. 10 -11 - 2023 1) धन पूजन  (श्री कुबेर पूजा) :-  प्रातः 6.44 से 11.00 तक चल, लाभ, एवं अमृत । चौपडा लाना :-  दिनरा 11.58 से 1.48 तक विजय मुहूर्त एवं शुभ । एवं स्टॉक लेना :-  सायं 4.36 से 6.01 तक चल, गौधुलिक सायं 5.48 से 6.12 तक । रात्रौ 9.13 से 10.49 तक लाभ । 2) चौपडा-पूजन :-  आश्विन कृष्णा -१४, रविवार, (दीपावली) दि. 12-11-2023 (प्रालेप गादी बिछाना) , एवं स्याही पूरणा :-  सुबह 5. 11 से 6.45 तक लाभ सुबह 8.09 से 13.45 तक चल, लाभ, अमृत और विजय मुहूत । दिन 1.45 से 3.09 तक शुभ, गौधलिक सायं 5.58 से 7.37 तक शुभ। रात्री 7.37 से 9.50 तक अमृत एवं चल । वृश्चिक लग्न  :- सुबह 7.05 से 8. 18 तक । कुंभ लग्न :- दोपहर 1.17 से 2.53 तक । वृषभ लग्न :-  शाम 6. 11 से 8.09 तक । मिथुन लग्न :- रात्रौ 8.10 से 10.22 तक ।  सिंह लग्न :-  अर्द्ध रात्री 12.36 से 2...

पैरेंट्स के साथ 1378 नए सीए मेंबर्स ने लिए सर्टिफिकेट

चित्र
  कंवोकेशन सेरेमनी मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में आईसीएआई का हुआ कार्यक्रम . जयपुर :- सालों की मेहनत के बाद चार्टर्डअकाउंट बने नए सीए मेंबर्स अपने पैरेंट्स और भाई-बहनों के सर्टिफिकेट लेने पहुंचे। नए सदस्य अपने छोटे बच्चे को में लेकर अपना कन्दीकेशन हैट उन बच्चों को पहनाकर खुशी जाहिर करते दिखाई दिए। पैरेंट्स इस बात से खुश थे कि उनकी आंख मे बच्चों के साथ मिलकर देखा, वे आज उसे जी रहे हैं। मौका था मानसरोवर स्थित प स्मृति ऑडिटोरियम में आईसीएआई के समारोह का यहां 1378 नए सीए सदस्यों को सर्टिफिकेट दिए गए। इससे पहले जनवरी के कन्वोकेशन में 1395 और मई में 1447 मेंबर्स को सर्टिफिकेट मिले थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजस्थान इनकम टैक्स की प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इरिना गर्ग थे। उन्होंने कहा की चार्टड अककॉउंटेंट देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं। इनके हस्ताक्षर की भूमिका महत्वपूर्ण है। उसपर सरकारी संस्थान तक विश्वास करते हैं। इनके साथ सेंट्रल काउंसिल मेसदस्य प्रकाश शर्मा व सीए रोहित रुवटिया सहित अन्य ने नए सदस्यों को सर्टिफिकेट दिए।कार्यक्रम का आयोजन द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्ट...

टेंबा अस्पताल में होगा अब मोतियाबिंद ऑपेरशन

चित्र
परोपकार ने सरकारी अस्पताल को दान की मशीनरी भायंदर :- शहर के सरकारी अस्पताल पंडित भीमसेन जोशी (टेंबा) में मोतियाबिंद ऑपरेशन थियेटर की मशीनरी और मरीजों को बैठने की व्यवस्था शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक संस्था परोपकार की ओर से शनिवार को उपलब्ध कराई गई। संस्था के रजत वर्ष के निमित्त यह दान दिया गया।  मशीनरी का उद्घाटन विधायक गीता जैन ने किया।जैन ने कहा कि इससे जरुतमंद लोगों को लाभ होगा। इस कार्य में परोपकार के भायंदर क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष मदनलाल भूतड़ा, मुख्य चिकित्सक जै डॉ. जाफर तड़वी, अस्पताल नियामक मंडल के सदस्य मह तथा परोपकार के क्षेत्रीय समिति संयोजक ओमप्रकाश न गाड़ोदिया का विशेष योगदान रहा।

ऐश्वर्या मिश्रा को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आया राहुल एजुकेशन

चित्र
लल्लन तिवारी ने दिया दो लाख रुपए का चेक भायंदर। एशियाई खेलों में 4 गुणे 400 मी रिले रेस में भारत को रजत पदक दिलाने वाली ऐश्वर्या मिश्रा ने  राहुल एजुकेशन के चैयरमैन लल्लन तिवारी के कार्यालय में पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। लल्लन तिवारी ने ऐश्वर्या मिश्रा को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो लाख रुपए का चेक प्रदान कर उन्हें  शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लल्लन तिवारी ने कहा कि सामान्य परिवार की ऐश्वर्या मिश्रा ने जो कर दिखाया वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है। हम सबको पूरी उम्मीद है कि वह ओलंपिक में भी पदक जीत कर देश का नाम रोशन करेगी। राहुल तिवारी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद ऐश्वर्या मिश्रा की इस प्रेरणादायक उपलब्धि से हम सभी गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। कार्यक्रम में एडवोकेट अखिलेश चौबे, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी,सीईओ उत्सव तिवारी तथा ऐश्वर्या मिश्रा के पिता कैलाश मिश्रा  उपस्थित थे।

गौतम मुनि बरसादाता का आगामी चातुर्मास पुना में

चित्र
2024 चातुर्मास की घोषणा पुना :- महाराष्ट्र गौरव, खान्देश केसरी पूज्य गुरुदेव श्री गौतम मुनिजी म.सा. बरसादाता युवा प्रज्ञ, अध्ययनशील श्री चेतन मुनिजी म.सा. आदि ठाणा -(2) का 2024 का चातुर्मास श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, साधना सदन पूना के तत्वावधान में होगा।गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं। चातुर्मास प्रवेश तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ साधना सदन ने भक्तों से दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील की हैं। चातुर्मास स्थल :- महावीर प्रतिष्ठान, (472/A), सेलिसबरी पार्क, महर्षि नगर पोलिस चौकी के सामने ,पुना 411037 हैं।

व्यवसाय को नई ऊंचाई प्रदान करेगा बीबीआय :- कार्तिक रावल

चित्र
मीरा भायंदर मॉड्यूल की स्थापना भायंदर :- सभी अलग अलग व्यापार के व्यवसाय के लिए समर्थकों का एक मजबूत समूह बनाने व व्यवसाय को नई ऊंचाई प्रदान करने के उद्देश्य से एसएसके भारत बीबीआय मीरा भायंदर मॉड्यूल की स्थापना की गई हैं। उपरोक्त विचार भायंदर(वेस्ट) में मीरा भायंदर मॉड्यूल  के उद्घाटन अवसर पर बीबीआय के संस्थापक कार्तिक रावल ने व्यक्त किये।रावल ने कहा कि उन हजारों साथी उद्यमियों से जुड़ें जो संबंध बनाने और अपनी व्यावसायिक चुनौतियों को साझा करके एक-दूसरे की मदद करने के लिए उत्सुक हैं।उन्होंने कहा कि जैसे ही आप एसएसके भारत बीबीआई का हिस्सा बन जाते हैं, आपको अन्य सदस्यों से रेफरल प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे आपके व्यवसाय को मूल्यवान नेटवर्क का विस्तार होगा।  मीरा भायंदर के मॉड्यूल निदेशक सूरज नांदोला ने बताया कि एसएसके भारत बीबीआई व्यवसायों को समर्थन और बढ़ावा देने के लिए आदर्श मंच है, जो उन्हें सफल होने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन व व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क के सदस्यों से जुड़ें और सहयोग तलाशें व अपने कारोबार को नई ऊंचाई प्रदान करें।इस अवसर पर न...

लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231 ए 3 ने किए 20 करोड़ से ज्यादा के सेवा कार्य

चित्र
सेवा करने का श्रेष्ठ मंच हैं लायंस क्लब :- अजय हवेलिया 10 नए लायंस क्लब व 1500 नए लायन सदस्यों का संकल्प मुंबई :- सेवा मानवता की श्रेष्ठ भावना है, जो हमें अपने समाज का हिस्सा बनाती है और दूसरों की सहायता करने का मौका प्रदान करती है।सेवा से हम समाज में साझेदारी और सहयोग की भावना को प्रकट करते हैं और अच्छे कार्यों के माध्यम से समृद्धि और सुख बाँटते हैं। उपरोक्त विचार लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय हवेलिया ने सेवा सप्ताह के समापन पर व्यक्त किये।मुंबई की निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सेवा मानव जीवन को दर्शाती है कि हम सभी एक दूसरे के साथी हैं और हमारी खुशियाँ और समृद्धि समृद्धि के साथ ही उन लोगों के साथ जुड़ी होती हैं जो हमारे आसपास हैं,और सेवा का श्रेष्ठ मौका लायंस आपको देता हैं।हवेलिया ने बताया कि सामाजिक संगठन लायंस क्लब ने लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-ए 3 ने वसुधैव कुटुम्बकम नारे के साथ जुलाई 2023 से अब तक विभिन्न कलबो व दानदाताओं के सहयोग से लायन डिस्ट्रिक्ट ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के सेवा कार्य विभिन्न क्षेत्रों में संपन्न किये हैं।यह अभियान ...

माता-पिता की सेवा अद्वितीय और महत्वपूर्ण धर्म है :- डॉ लीला अग्रवाल

चित्र
माता पिता की सेवा करना हमारा धर्म :- तशीन शाह युथ फोरम का कार्यक्रम भायंदर :- माता-पिता की सेवा एक अद्वितीय और महत्वपूर्ण धर्म है। वे हमारे जीवन के प्रति अपना अच्छा और अशिष्ट बलिदान करते हैं। माता-पिता हमारे पहले शिक्षक और मार्गदर्शक होते हैं, और उनका स्नेह और साथ हमें जीवन के सभी महत्वपूर्ण मोमेंट्स में आगे बढ़ने में मदद करता है। उपरोक्त विचार स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ लीला अग्रवाल ने व्यक्त किये।वे युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन(युथ फोरम) द्वारा भायंदर (वेस्ट) के सालासर कॉमप्लेक्स में आयोजित मातृ पितृ वंदना कार्यक्रम में बोल रही थी।उन्होंने कहा कि माता-पिता हमारी पहचान और आत्मसमर्पण का प्रतीक होते हैं। उनकी सेवा और प्रेम के बिना, हम अपने जीवन का सार्थक और सफल मार्ग नहीं चुन सकते। कार्यक्रम की अतिथि विशेष पूर्व नगरसेविका रीटा शाह ने कहा कि वे हमें नैतिक मूल्यों और जिम्मेदारी की महत्वपूर्ण सिख देते हैं। टीवी कलाकार तशीन शाह ने कहा कि माता-पिता की सेवा करना हमारा धर्म है। हमें उनकी आयु और स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए, और उनकी आवश्यकताओं का खयाल रखना चाहिए। वे हमारे जीवन के अधिकांश समय काम क...

मनुष्य भव से ही मोक्ष प्राप्ति संभव– आचार्य महाश्रमण

चित्र
शांतिदूत ने किया जीवों के प्रकारों का वर्णन नेशनल एडवोकेट्स एंड डॉक्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन घोड़बंदर रोड, ठाणे (महाराष्ट्र) :- युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन निर्देशन में चतुर्विद्ध धर्मसंघ द्वारा समाज के धार्मिक उत्थान का महनीय कार्य किया जा रहा है। शांतिदूत के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज की अनेकों संस्थाएं धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों द्वारा निरंतर सेवा कार्यों में गतिशील है। कार्यक्रम में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा दो दिवसीय नेशनल एडवोकेट्स एंड डॉक्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से समागत प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के. आर. राम, फेडरल एंड कंपनी के वरिष्ठ वकील एम एस फेडरल, युवराज पी. नावरेकर, एंड पंकज बाफना की गरिमामय उपस्थिति रही।  मुख्य प्रवचन में भगवती आगम के सूत्रों की व्याख्या करते हुए गुरुदेव ने कहा– इस दुनियां में सिर्फ दो ही तत्व है एक जीव व दूसरा अजीव, इसके अलावा और कुछ नहीं होता। जितनी भी वस्तुएं, पदार्थ दिखाई दे रहे हैं सभी इन दो तत्वों में समाविष्ट हो जाते है। जीव का क...

डॉ मोहनलाल अग्रवाल को भामा शाह सम्मान

चित्र
अग्रोहा जन्मोत्सव पर अनेक कार्यक्रम    मुंबई :- राजस्थान की धरती का सर्वोच्च पुरस्कार "भामा शाह सम्मान", डॉ मोहनलाल अग्रवाल को प्रदान किया गया । महाराजा अग्रसेन के जन्म उत्सव के अवसर पर दादर स्थित वीर सावरकर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष शिवाकांत खेतान, राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, के हाथों प्रदान  किया गया । सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉ मोहन अग्रवाल जिन्हें समाज कै लोग एम एल ए के नाम से जानते हैं,उन्होंने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा  किए जा रहे विविध सामाजिक  कार्यों की जानकारी  से समाज के लोगों को अवगत कराया । उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, समाज उत्थान, वाणिज्य उत्थान, जरुरत मंंदो को सहायता, तथा परिचय सम्मेलन के माध्यम से समाज की सेवा कर रहा है । उन्होंने बताया कि  कोरिया के एक जलयान का नाम  महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा गया है ।इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल, अनूप गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल, देवेन्द्र...

गोमाता की सेवा प्रभु सेवा समान :- प्रभाकर सूरीश्वरजी

चित्र
समवसरण महामंदिर,अगासी तीर्थ में भव्य गौमाता की पुजा भक्ति संपन विरार :- अगासी तीर्थ समसरण महामंदिर में समकित सम्राट,ज्योतिष विशारद,माँ पदमावती के उपासक परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विजय प्रभाकर सूरीश्वरजी म.सा.की निश्रा में भव्य गौमाता की पुजा भक्ति एवं जीवदया का कार्य संपन हुआ। धर्मसभा को संबोधित करते हुए गुरुदेव ने गौमाता का महत्व और जीवदया का महत्व समझाया और कहा की क्यो जीवन मे जीवदया करनी चाहिये एक से बढ़कर एक दृश्टान्त समझाकर गौमाता और जीवदया के बारे में अपने मुखारविंद से सभी भक्तों को समझाया।उन्होंने बताया कि इस तीर्थ की गोशाला में अभी तक 80 से ज्यादा गौमाता रह रही है और साथ मे दो कामधेनु गौमाता भी है। भविष्य में और भी विशाल रूप से इस गौशाला का निर्माण करके ज्यादा से ज्यादा गायों को यहाँ पर रहने हेतु लाया जायेगा। इस अवसर पर जिन जिन भाग्यशालीयो ने जीवदया में लाभ लिया उन सभी का ट्रस्ट मंडल द्वारा बहुमान किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सामुहिक गुरुवंदन के साथ संगीतकार गौरव राठौड़ ने गुरुभक्ति के साथ -साथ बहुत ही सुंदर गौमाता के भक्ति की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम समापन के बाद में गौमा...

आचार्य चिदानंद सुरीश्वरजी होंगे 'गोडवाड केसरी' उपाधी से अलंकृत

चित्र
देशभर से होंगे भक्त रहेंगे उपस्थित बिजोवा :-  गोडवाड का प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम गाँव विजोवा में चातुर्मास के लिए बिराजमान पंजाब केसरी,आचार्य श्री विजय वल्लभसूरीश्वरजी म. सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति, आचार्य श्री नित्यानंद सुरीश्वरजी म.सा. के प्रथम शिष्य, तत्वचिंतक प्रवचनकर परम पूज्य आचार्य श्री विजय  चिदानंद सुरीश्वरजी म.सा., सेवाशील मुनिराज श्री लक्ष्मीचंद्र विजयजी म. सा., मुनिराज श्री विद्याचंद्र विजयजी म.सा. का एतिहासीक चातुर्मास बिजोवा नगर मे घूमघाम व हर्षोल्लासित चल रहा है।  जीवदया मानवसेवा साधार्मिक सेवा में समर्पित है इसी  चातुर्मास में 16 अक्टूबर को आचार्य श्री का जन्मदिन व 17 को संक्राती महोत्सव होगा। गुरुदेव के सानिध्य में गोडवाड में हो रहे पुराने जिन मंदिरो का जीणोद्वार , साधार्मिक सेवा, जीवदया व समाज के कई काम जो गुरुदेव के उपदेश से सभी कार्य डंके की चोट पर पूर्ण हो गये है व हो रहे है इस प्रकार गुरु उपदेश को शिरोधार्य कर कई कार्यों को पूर्ण किया हैं तो कुछ काम चल रहे है। गुरुदेव के इस क्षेत्र में कार्यों को देखते हुए गोडवाड़ व देश क...

मरुधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी का वार्षिकोत्सव 5 नवंबर को

चित्र
डॉ. प्रतिक्षा ओसवाल मेहता हॉस्टल का होगा उद्घाटन खीमेल :- मरुधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी द्वारा संचालित संस्थान लीलादेवी पारसमल संचेती स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, मरुधर बालिका विद्यापीठ (उ.मा.) विद्यालय, लीलादेवी पारसमल संचेती (उ.मा.) अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सुशीलादेवी प्रकाशराज मोदी प्राईमरी स्कूल व श्री रसिकलाल एम. धारीवाल नॉलेज सिटी का वार्षिकोत्सव स्वन्दन का भव्य आयोजन किया गया है। विद्यावाड़ी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिला भंसाली ने बताया कि रविवार 5 नवंबर, 2023 को प्रात: 9:00 बजे से 2:00 बजे तक संस्था परिसर विद्यावाड़ी, खिमेल, में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. प्रतिक्षा ओसवाल मेहता हॉस्टल उद्घाटन के उद्घाटन से होगा।समारोह के मुख्य अतिथि मोतीलालजी ओसवाल व विमलादेवी मोतीलालजी ओसवाल हैं।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं।संस्था अध्यक्ष पोपटलाल एफ. सुन्देशा,संस्था सचिव कैलाश टी. कावेड़िया एवं विद्यावाड़ी परिवार के समस्त सदस्यों ने पालकों को उपस्थित रहने की अपील की हैं।   शिक्षण संघ एक नजर में :-  संस्था विद्यावाड़ी एक शान्त, सौम्य, उर्जावान व सु...

रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है :- सुनील गोयल

चित्र
कैंसर रोगियों के सेवार्थ रक्तदान शिविर संपन्न मारवाड़ी युवा मंच और आरवीजी एल्यूमिनी का कार्यक्रम मुंबई :- मारवाड़ी युवा मंच मुंबई व भायंदर  शाखा और आरवीजी एल्यूमिनी के तत्वधान में कैंसर रोगियों के सेवार्थ विशाल रक्तदान  शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 78 लोगों ने रक्तदान किया। राजस्थान विद्यार्थी गृह, अंधेरी (पश्चिम) में आयोजित शिविर के  मुख्य अतिथि सीए सुनील गोयल ,अध्यक्ष आरवीजी एजुकेशनल फाउंडेशन थे।इस अवसर पर उन्होंने कहा की रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है।यह किसी मरते व्यक्ति को नया जीवन देने में महत्व की भूमिका निभाता हैं। विशेष अतिथि सीए अर्पित काबरा, अध्यक्ष वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खाबिया की विशेष उपस्थिति ने शिविर को नया जोश व ऊर्जा प्रदान की। एकत्रित रक्त यूनिट टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक को दिया गया। शिविर मे मुंबई शाखाध्यक्ष अमित मल्लावत,सचिव कपिल कर्णावत, भायंदर शाखाध्यक्ष रतन टिबरेवाल, सचिव सुमित लखोटिया,आरवीजी एल्युमिनी के अध्यक्ष ...

अहिंसा के प्रयोग एवं प्रशिक्षण पर बल देना होगा

चित्र
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस,  2 अक्टूबर, 2023 पर विशेष  देवेंद्र ब्रह्मचारी  अं तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस सभी देशों और लोगों के बीच स्वतंत्रता, सह-अस्तित्व, शांति और खुशी का एक आदर्श माना जाता है। भारत अहिंसा एवं शांति को सर्वाधिक बल देने वाला देश है, यहां की रत्नगर्भा माटी में अनेक संतपुरुषों, ऋषि-मनीषियों को जन्म लिया है, जिन्होंने अपने त्याग एवं साधनामय जीवन से दुनिया को अहिंसा एवं शांति का सन्देश दिया। भगवान महावीर ने अहिंसा पर सर्वाधिक बल दिया, अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की सार्थकता महावीर की अहिंसा को विश्वव्यापी बनाकर ही पायी जा सकता है। महावीर की अहिंसा में जहां संयम की प्रधानता है वही महात्मा बुद्ध की अहिंसा में करुणा है। संयम और करुणा की चेतना ही विश्व शांति एवं अहिंसा का आधार हो सकती है। वर्तमान सन्दर्भों में अतीत से चली आ रही अहिंसा की विरासत को महात्मा गांधी ने नया आयाम दिया, उन्होंने आजादी पाने के लिये इसे सशक्त हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। अहिंसा की प्रतिष्ठा प्रत्येक व्यक्ति चाहता है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय...

मीरारोड में साध्वी मुक्तिपूर्णाश्रीजी म.सा. का कालधर्म (निधन)

चित्र
 आज शाम 5 बजेअंतिम संस्कार मीरारोड :- पन्यास प्रवर श्री धर्म विजयजी महाराजा समुदाय के तपागच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय राम सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्यरत्न परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी महाराजा की आज्ञानुवर्तीनी साध्वीश्री चारित्रपूर्णा श्रीजी म.सा.(66) की शिष्या साध्वी श्री मुक्तिपूर्णा श्रीजी म.सा.का आज मीरारोड में निधन ही गया।वे पिछले कुछ समय से बीमार थी और उन्हें बोरीवली अस्पताल में भरती किया गया था। साध्वीजी का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे मीरारोड में होगा।मीरारोड में चातुर्मास हेतु बिराजमान साध्वीजी का दीक्षा पर्याय 44 का था।देव गुरु धर्म का स्मरण करते करते वेदना में भी उन्होंने समता धारी उत्तम संयम तप का पालन कर नमस्कार महामंत्र का स्मरण करते करते कालधर्म हुआ।गच्छाधिपति आचार्य अभयदेव सूरीश्वरजी म.सा. व आचार्य मोक्षरत्न सूरीश्वरजी म.सा.ने दुख व्यक्त किया है।संसारी पक्ष में आप सुणतर समाज के बापला गांव के थे। स्थल :- श्री शांतिनगर उपाश्रय, सेक्टर 3, मीरारोड ईस्ट जय जय नंदा जय जय भद्दा

युग प्रवर्तक श्रमण शिरोमणिपरम पूज्य दादा गुरुदेव भण्डारी श्री पदमचन्द्र जी म. सा.

चित्र
विनम्रता व सरलता की प्रतिमूर्ति थे दक्षिण सूर्य डाॅ. वरुण मुनि जी म. सा. ' अमर शिष्य स भी जीवों के सच्चे हितैषी,विनम्रता और सरलता की प्रतिमूर्ति, विवेकी एवं सच्चे सिद्धांतों के हिमायती गुरुदेव, भंडारी, उत्तर भारतीय प्रवर्तक श्री पद्मचंद्र जी महाराज का चरित्र चित्रण एक संक्षिप्त आलेख की सीमित पंक्तियों में कर पाना संभव नहीं। हरियाणा के एक छोटे से गाँव हलालपुर जिला सोनीपत में गुरुदेव का जन्म हुआ। विक्रम संवत् 1974 की विजया दशमी की शुभ वेला में सुश्रावक लाला  गणेशीलालजी एवं धर्मशीला सुश्राविका सुखदेवी के गृह आँगन में एक पुत्र रत्न की आल्हादक किलकारी गूँज उठी, दशहरे को जन्मा बालक तो माता पिता ने देशराज नामकरण किया।बालक देशराज का पालन पोषण समुचित वातावरण और सम्यक संस्कारों के सिंचन के साथ होने लगा।   बालक देशराज ने अभी बाल्यावस्था की दहलीज सही ढंग से पार भी न की थी कि माता पिता की स्नेहिल छत्रछाया हट गयी, दोनों काल कवलित हो गए।  प्रज्ञा पुरुषोत्तम, युग प्रधान आचार्य सम्राट, ज्ञान योगी, ज्ञानावतार, साहिष्णुता की दिव्य मूर्ति श्री आत्माराम जी महाराज का दिव्य व अलौकिक पावन स...