लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231 ए 3 ने किए 20 करोड़ से ज्यादा के सेवा कार्य

सेवा करने का श्रेष्ठ मंच हैं लायंस क्लब :- अजय हवेलिया

10 नए लायंस क्लब व 1500 नए लायन सदस्यों का संकल्प


मुंबई :-
सेवा मानवता की श्रेष्ठ भावना है, जो हमें अपने समाज का हिस्सा बनाती है और दूसरों की सहायता करने का मौका प्रदान करती है।सेवा से हम समाज में साझेदारी और सहयोग की भावना को प्रकट करते हैं और अच्छे कार्यों के माध्यम से समृद्धि और सुख बाँटते हैं।

उपरोक्त विचार लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय हवेलिया ने सेवा सप्ताह के समापन पर व्यक्त किये।मुंबई की निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सेवा मानव जीवन को दर्शाती है कि हम सभी एक दूसरे के साथी हैं और हमारी खुशियाँ और समृद्धि समृद्धि के साथ ही उन लोगों के साथ जुड़ी होती हैं जो हमारे आसपास हैं,और सेवा का श्रेष्ठ मौका लायंस आपको देता हैं।हवेलिया ने बताया कि सामाजिक संगठन लायंस क्लब ने लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-ए 3 ने वसुधैव कुटुम्बकम नारे के साथ जुलाई 2023 से अब तक विभिन्न कलबो व दानदाताओं के सहयोग से लायन डिस्ट्रिक्ट ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के सेवा कार्य विभिन्न क्षेत्रों में संपन्न किये हैं।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

लायन हवेलिया ने  कहा कि आगामी एक वर्ष में डिस्ट्रिक्ट में 10 नये लायंस क्लब,15 लियो लायंस व 5 लियो क्लब तथा 1500 सदस्य बनाने का संकल्प हैं।सभी सेवा कार्यों में डिस्ट्रिक्ट टीम व कलबो का शानदार सहयोग मिल रहा है।डिस्ट्रिक्ट सचिव लायन अतुल गोयल ने बताया कि अमेरिका के बोस्टन शहर में  गवर्नर की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन पट्टी हील द्वारा शपथ ग्रहण के बाद वापसी पर शानदार स्वागत के बाद डिस्ट्रिक्ट के कार्यक्रमों की शुरूआत पालघर जिले के विक्रमगढ़, गणेशपुरी में कृषि विकास अभियान से हुई जंहा आसपास के गांवों के 10 हजार पौधे किसानों को दिए गए।वाडिया हॉस्पिटल में आनेवाले मरीजों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए नियमित नाश्ता शुरू किया गया है।हिंदी दिवस पर कवि किरण अटल,प्रकाश पपलू,रजनीकांत मिश्रा व विपुल लखनवी ने शानदार प्रस्तुति दी।


गोयल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों के अलावा अक्टूबर सेवा सप्ताह में बांद्रा से तालसरी तक अनेक सेवा कार्य हुए जिनमे 15 चेक डेम का भूमिपूजन, तीनो सेना के जवानों को मिठाई के पैकेट,तीन हजार से ज्यादा परिवारों को अनाजदान के अलावा अंधेरी(ईस्ट) में संजीवनी ममता हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर की लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम द्वारा शुरुआत प्रमुख हैं।इस अस्पताल में आगामी जून 2024 तक कैंसर का निशुल्क उपचार किया जाएगा।लायन करतार सिंह अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीन,ऑपेरशन टेबल,आर्थर रोड जेल कैदियों को चद्दर,तारापुर स्थित स्कूल का नुतनीकरण, जमनाबाई नरसी स्कूल की 65 रिटायर्ड टीचर्स का लायंस क्लब ऑफ जुहू द्वारा 32 लाख का मेडिक्लेम व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओ को रोजगार आदि प्रमुख कार्य हैं।स्वच्छ जल अभियान में टाटा केमिकल का भी सहयोग मिलेगा।आगामी जून 2024 तक विभिन्न सेवा कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। आगामी 9 नवंबर को डिस्ट्रिफ्ट ने पांच करोड़ रुपये जमा करने का लक्ष रखा है ताकि यह राशि सेवा कार्यों के तहत कार्य में लिया जा सके।एलसीआईएफ कॉन्क्लेव एवं दिवाली सेलिब्रेशन में एलसीआईएफ ट्रस्टी लायन अरुणा ओसवाल का पूर्ण सहयोग मिलेगा एवम लायंस इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष लायन ब्रायन शिहान मुख्य अतिथि होंगे।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय हवेलिया ने बताया कि सभी कार्यक्रमो को सफल बनाने में सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवम लायन अतुल गोयल, लायन विजय हवेलिया, लायन भावना कोडियाल, लायन नियती घाग, लायन शशांक माहेश्वरी, लायन रवि निगम, लायन देवीदास पाटिल एवम डिस्ट्रिक्ट टीम व क्लबों का सहयोग मिल रहा है।हवेलिया ने लोगो से अपील की की सेवा कार्य करने इछुक व्यक्ति लायंस से जुड़े।








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।