ऐश्वर्या मिश्रा को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आया राहुल एजुकेशन

लल्लन तिवारी ने दिया दो लाख रुपए का चेक


भायंदर।
एशियाई खेलों में 4 गुणे 400 मी रिले रेस में भारत को रजत पदक दिलाने वाली ऐश्वर्या मिश्रा ने  राहुल एजुकेशन के चैयरमैन लल्लन तिवारी के कार्यालय में पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। लल्लन तिवारी ने ऐश्वर्या मिश्रा को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो लाख रुपए का चेक प्रदान कर उन्हें  शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर लल्लन तिवारी ने कहा कि सामान्य परिवार की ऐश्वर्या मिश्रा ने जो कर दिखाया वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है। हम सबको पूरी उम्मीद है कि वह ओलंपिक में भी पदक जीत कर देश का नाम रोशन करेगी। राहुल तिवारी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद ऐश्वर्या मिश्रा की इस प्रेरणादायक उपलब्धि से हम सभी गौरव की अनुभूति कर रहे हैं।

कार्यक्रम में एडवोकेट अखिलेश चौबे, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी,सीईओ उत्सव तिवारी तथा ऐश्वर्या मिश्रा के पिता कैलाश मिश्रा  उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।