दीवाली व नववर्ष शुभ मुहूर्त

श्री शुभ संवत 2079  2080 (साल 2023) दिपावली शुभ मुहूर्त

पंडित राजेश व्यास (9892113859 ) 

पंडित जितेन्द्र व्यास: (99298 91801)

 (फालना - बाली)


आश्विन कृष्णा - १२, शुक्रवार, (धनतेरस) 

दि. 10 -11 - 2023

1) धन पूजन (श्री कुबेर पूजा) :- प्रातः 6.44 से 11.00 तक चल, लाभ, एवं अमृत ।

चौपडा लाना :- दिनरा 11.58 से 1.48 तक विजय मुहूर्त एवं शुभ ।

एवं स्टॉक लेना :- सायं 4.36 से 6.01 तक चल, गौधुलिक सायं 5.48 से 6.12 तक ।

रात्रौ 9.13 से 10.49 तक लाभ ।

2) चौपडा-पूजन :- आश्विन कृष्णा -१४, रविवार, (दीपावली) दि. 12-11-2023

(प्रालेप गादी बिछाना) ,एवं स्याही पूरणा :- सुबह 5. 11 से 6.45 तक लाभ

सुबह 8.09 से 13.45 तक चल, लाभ, अमृत और विजय मुहूत । दिन 1.45 से 3.09 तक शुभ, गौधलिक सायं 5.58 से 7.37 तक शुभ।

रात्री 7.37 से 9.50 तक अमृत एवं चल ।

वृश्चिक लग्न  :- सुबह 7.05 से 8. 18 तक ।

कुंभ लग्न :- दोपहर 1.17 से 2.53 तक ।

वृषभ लग्न :- शाम 6. 11 से 8.09 तक ।

मिथुन लग्न :- रात्रौ 8.10 से 10.22 तक । 

सिंह लग्न :- अर्द्ध रात्री 12.36 से 2.43 तक ।

3) चौपडा उत्थापन : उपरोक्त चौपडा पूजन के समय में चौपाड़ा उत्थापन करना श्रेष्ठ है।

4) नववर्ष - कांटा पूजन: कार्तिक शुक्ला - १, मंगलवार, दि. 14 -11-2023

मिति पूरणा  :- सुबह 9.49 से 1.53 तक चल लाभ अमृत एवं विजय मुहूत ।

 नया वर्ष आप सभी के लिए मंगलमय रहे 

उपरोक्त सभी समय मुंबई दिनमान से एवं रेल्वे स्टैण्डर्ड समयनुसार है ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।