लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई वेस्टर्न के अध्यक्ष बने सीए राजेश जैन

शपथविधि समारोह 10 जुलाई को


मुंबई :- 
विश्व की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था लायंस इंटरनेशनल के मार्गदर्शन में कार्यरत लायंस डिस्ट्रिक्ट 323- A 3 के तहत कार्यरत लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई वेस्टर्न के वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष पद पर सीए राजेश जैन को चुना गया हैं। जैन पिछले कई सालों से लायंस क्लब से जुड़े हुए हैं। 

क्लब का शपथविधि समारोह कांदिवली स्थित तेरापंथ भवन में 10 जुलाई को लायंस डिस्ट्रिक्ट 323- A 3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन हेमंत सेठिया के मुख्य आतिथ्य में होगा। शपथ लायन राकेश चौमाल दिलाएंगे व अतिथि विशेष वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय हवेलिया व लायन सरस्वती शंकर होंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं।अध्यक्ष बनने के बाद संस्था की और से समता विद्या मंदिर के विद्द्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया। 

संस्था के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष,रणजीत अग्रवाल,सुनील गुप्ता,संदीप चोपड़ा, कपिल बाहेती सचिव,राकेश भंडारी कोषाध्यक्ष,एलएल ऑक्सिलरी दीपशिखा जैन,सह सचिव दीपेश जैन,पूजा सोढानी,सह कोषाध्यक्ष गौतम दोसी,दर्शिता पंजवानी,मेम्बरशिप डायरेक्टर देवेंद्र दोसी,टेल ट्विस्टर,नारायण डांगी,लियो एडवाइजर,कुलदीप ओस्तवाल, लियो मेंटर,राकेश राठी,टेमर,मुकेश तातेड़, पीआरओ,वैभव जैन,के अलावा रीतेश जैन,विजयकुमार जैन,संजय ओतावत,परेश शाह,अनील लसोद,प्रहलाद काबरा,जयंतीलाल गाँधी,दिलीप गोयल,एस आर भंडारी,संजय तोषनीवाल,दलपत मेहता,कौशिक पंजवानी,गगन चौधरी,सतीश जैन,बी सी जैन,धीराः खंडेलवाल,प्रदीप निमानी,संजय जी जैन,योगेश चौधरी,रवि कुडाल,साकेत जैन,नवनीत लाहोटी,श्रेणिक बैद व राजेंद्र डक का समावेश हैं। 

जैन ने बताया की आनेवाले साल में संस्था की और से अनेक सामाजिक उपक्रम किये जायेंगे। संस्था सामाजिक संस्था युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम)के साथ भी मिलकर काम करेगा। जैन की नियुक्ति पर विधायक गीता जैन,मीरा भायंदर महानगरपालिका की महापौर ज्योत्स्ना हसनाले,फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन,निर्मला माखीजा,अतुल गोयल,राकेश अग्रवाल,अनीता गाड़ोदिया,राहुल यादव ने बधाई दी हैं।   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।