आचार्य वसुनंदीजी महाराज भायंदर में

विविध कार्यक्रमों का आयोजन 

चातुर्मास बोरीवली में


भायंदर :-
दिगंबर समुदाय के प्रमुख संत आचार्य श्री वसुनंदीजी म.सा.आदि ठाणा 14 भायंदर में बिराजमान हैं।ट्रस्ट के नितिन शाह ने बताया कि गुरुदेव 5 जुलाई तक भायंदर में रहेंगे।

श्री 1008 सुपाश्र्वँनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय ट्रस्ट के तत्वावधान में भायंदर(वेस्ट) स्थित देव वाटिका हॉल में आचार्य श्री के सानिध्य में दैनिक कार्यक्रमों में सुबह 5 बजे आचार्य भक्ति, 7 बजे अभिषेक पूजन (मंदिर में),  8:30 बजे प्रवचन, 9:30 बजे  आहार चर्या, दोपहर 3 से 4:30 स्वाध्याय एवं शंका समाधान , शाम 5बजे - बालकों की पाठशाला , 6:30 बजे-गुरु भक्ति एवंआरती,रात 8 से 9बजे - व्यावृत्ति (सिर्फ पुरुषों के लिए) होंगे।

संघ ने गुरुदेव के दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।ज्ञात हो आचार्य श्री का चातुर्मास बोरीवली में हैं जंहा श्री शांति विद्धासागर दिगंबर जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में 10 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे कलश स्थापना का कार्यक्रम होगा।

  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।