पश्चिम मध्य रेल मना रहा ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘ सप्ताह समारोह

 काकोरी ट्रेन एक्शन डे नाटक का हुआ शानदार मंचन

शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं पर अर्पित किये श्रद्धा सुमन


जबलपुर :- आ
जादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे 18 जुलाई से 23 जुलाई तक ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन सप्ताह में विभिन्न समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक  शोभन चौधुरी की अध्यक्षता और प्रमुख विभागध्यक्षों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मंगलवार को आजादी के अलख जगाने वाले 'काकोरी ट्रेन एक्शन डे' नाटक की शानदार प्रस्तुत दी गई। नाटक से पहले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और गोंडवाना साम्राज्य के प्रतापी राजा शंकर शाह एवं उनके सुपुत्र रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं पर पमरे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस. के. अलबेला तथा रेल कर्मियों द्वारा पुष्पांजली अर्पित की गई। श्रद्धासुमन के उपरांत बड़ी संख्या में एक रैली का आयोजन कर जबलपुर रेलवे स्टेशन भवन प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर पहुँचे। उल्लेखनीय है कि पहले दिन मोटर आरपीएफ साइकिल रैली, एलइडी स्क्रीन माउंटिंड ट्रक रैली एवं रेलवे सुरक्षा बल बैण्ड तथा इवेंट गैलरी का शुभारम्भ अपर महाप्रबंधक द्वारा किया गया और साथ ही देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।

इसी श्रृंखला में पमरे सांस्कृतिक अकादमी मुख्यालय द्वारा दूसरे दिन स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के समय रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधिया हुई इन्ही गतिविधियों में से "आजादी की अलख" जगाने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही, इस घटना को सजीव रूप से एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जबलपुर रेलवे स्टेशन भवन प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर पश्चिम मध्य रेल के कलाकारों ने इस नाटक को काकोरी महायज्ञ के नाम से प्रस्तुत किया। इस काकोरी एक्शन डे  की घटना में हमारे देश के प्रमुख तीन महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाखान और ठाकुर रौशन सिंह जी को फांसी दी गई थी। इस नाटक में पश्चिम मध्य रेलवे  मुख्यालय  के कलाकारों में महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल का रोल समीर सोनी, अशफाक  उल्लाखान का रोल  रिजवान अली और ठाकुर रौशन सिंह का रोल संजय पांडेय और अन्य कलाकारों की भूमिका में मुख्यालय एवं मण्डल के कलाकार शामिल थे। संजय गर्ग की परिकल्पना को रिजवान अली के संगीत निर्देशन पर इस पुरे नाटक का निर्देशन श्रीमती दीपा सिंह ने किया। जबलपुर मण्डल के भारत स्काउट एंड गाइड का भी सहयोग योगदान रहा। इस आज़ादी के आंदोलन में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ आक्रोश पैदा हुआ और देशप्रेम की भावना जाग्रत हुई।   

इस आइकॉनिक सप्ताह के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा नुक्कड़ नाटक, लाइट एंड साउंड शो, वीडियो फिल्मों/देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि आम जनता में देशप्रेम की भावना जागृत हो और स्वतंत्रता आन्दोलन के बारे में नई पीढ़ी को अवगत कराया जा रहा है।  ज्ञात है कि स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से जुडे भारतीय रेलवे के 75 प्रमुख स्टेशनों में से पमरे के जबलपुर एवं भोपाल दो  स्टेशनों को  ‘‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन सप्ताह‘‘ समारोह का आयोजन करने हेतु चिन्हित किया गया है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेलवे के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्टेशनों जबलपुर, भोपाल, गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर आदि स्टेशनों पर कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का आगमन हुआ था तथा भारतीय रेलवे की स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। देश प्रेम की भावना को प्रबल करने तथा आजादी में भारतीय रेल के योगदान से जनसमूह को अवगत कराने हेतु प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।