‘‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘‘ सप्ताह का हुआ शानदार समापन

 पश्चिम मध्य रेल, ने किया स्वतंत्रता सेनानीयों को सम्मानित


जबलपुर :- 
नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल, कोयला एवं खाद्द राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे एवं केन्द्रीय रेल, वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, तथा केन्द्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खाद्द मंत्री  प्रहलाद जोशी ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया।

संपूर्ण भारतीय रेलवे में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक मनाए गए ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘ सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के उपरान्त आज अंतिम दिन 23 जुलाई को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नई दिल्ली में मुख्य समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह से देशभर के रेलवे स्टेशनों पर आयोजित समापन समारोह को ऑनलाईन जोड़ा गया था। इस समापन समारोह से पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता एवं अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी और प्रमुख विभागाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े़ रहे। मुख्य समापन समारोह में केन्द्रीय रेल, कोयला एवं खाद्य राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल  एवं केन्द्रीय रेल, वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, तथा माननीय केन्द्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ संवाद किया और उनके परिजनों का सम्मान किया और स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उनके संघर्षों और अनुभवों को सुना। पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

मुख्यालय एवं जबलपुर मण्डल

पश्चिम मध्य रेलवे ने आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर जबलपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को एक गरिमामय समारोह आयोजित करके उन्हें सम्मानित किया। जबलपुर मण्डल रेल प्रबन्धक संजय विश्वास ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोमलचन्द जैन तथा चन्द्रभान राय सेनानियों सहित उनके परिजनों का शाॅल, श्रीफल तथा फूल माला से स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के आन्दोलन में जबलपुर के उस महान संघर्ष को याद किया तथा अपने अनुभव साझा किये। जबलपुर में आयोजित समारोह में मण्डल एवं मुख्यालय के रेल अधिकारिगण, रेलकर्मी, स्काउट एवं गाइड सहित रेलवे स्कूल के बच्चे रेल यात्रीगण बडी संख्या में उपस्थित थे। 

भोपाल मण्डल:

भोपाल में मण्डल रेल प्रबन्धक सौरभ बन्दोपाध्याय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया। इस समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं आमजन के बीच स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती पार्वती देवी तथा श्री मोहम्मद जमीर तथा उनके परिजनों का सम्मान किया गया। 

कोटा मण्डल:

कोटा मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज शर्मा तथा मण्डल के अधिकारियों, रेलकर्मियों एवं आमजनों की उपस्थिति में ‘‘आजादी की रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशन‘‘ के समापन अवसर पर सिविल डिफेन्स कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा दल द्वारा रेलवे स्टेशन के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में किसी भी दुर्घटना या आपदा के दौरान हताहत यात्रियों को विभिन्न तरीकों से दिए जाने वाले उपचार, बचाव एवं राहत कार्यों का जीवन्त प्रदर्शन किया गया ।  

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।