मुनिराज चन्द्रयश विजयजी का पालीताणा में हुआ ऐतिहासिक मंगल प्रवेश

आत्मा के उत्थान हेतु सिद्ध भूमि पर चातुर्मास आराधना


पालीताणा :--
दादा गुरुदेव की पाट परंपरा के षष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य श्री हेमेंद्र सूरीश्वर जी म. सा. के शिष्य एवं गच्छाधिपति आचार्य  श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म. सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री चन्द्रयश विजयजी म. सा. , मुनिराज श्री पुष्पेंद्र विजयजी म. सा. ,मुनिराज श्री रूपेंद्र विजयजी म. सा. मुनिराज श्री जिनभद्र विजयजी म. सा. एवं साध्वी श्री तत्वलोचना श्रीजी ,साध्वी श्री तत्वदर्शना श्रीजी म. सा. ,साध्वी श्री रश्मि रेखा श्रीजी आदि ठाणा म.सा. मंगलमय चातुर्मास प्रवेश साचा सुमतिनाथ जिन मंदिर से प्रारम्भ हुआ ।

उक्त चातुर्मास सायला राज. निवासी श्रीमती सुमतिदेवी हेमराज जी कबदी परिवार,श्रीमती उमरी देवी नरेंद्रकुमार जी कबदी परिवार विजयवाड़ा द्वारा पालीताणा की सिद्ध भूमि पर 1100 से अधिक आराधकों के साथ पूरे धर्ममय वातावरण के साथ करवाया जा रहा है जिसकी शुरुआत 12 जुलाई के सूर्योदय से हो जाएगी।

चातुर्मास प्रवेश के अवसर पर देश के 100 से अधिक श्री संघो की उपस्थिति रही । विशेष रूप से आचार्य नरेंद्र सूरीश्वरजी म. सा. एवं मुनिराज श्री जिनेन्द्र विजयजी म. सा.'जलज' आदि मुनि भगवंतों का भी सानिध्य प्राप्त हुआ ।

लाभार्थी परिवार का राजेन्द्र भवन पर  ट्रस्ट मंडल द्वारा बहुमान किया गया ।  लगभग 3 घण्टे तक चलने वाली यात्रा ने तलेटी की वंदना की फिर काफिला शत्रुंजय उत्सव स्थल पर आया । यहां लाभार्थी परिवार ने मुनि भगवन्तों की आगवानी सामैया के साथ गहुंली के साथ की । कार्यक्रम स्थल पर मुनिभगवन्तो  के वरद हस्तो से चलित जिन मंदिर और गुरूमंदिर के मुख्यद्वार पर वासक्षेप किया गया ।उसके पश्चात आर्ट गैलरी का उद्घाटन हुआ।

धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री ने प्रवचन में कहा कि यह चातुर्मास सिर्फ आत्मा के उत्थान के उद्देश्य से सिद्ध भूमि पर करवाया जा रहा है इस चातुर्मास से सिर्फ आत्मा के हेतु चर्चा होगी यहां 1 मिनट भी व्यर्थ नही जाना चाहिए। सिर्फ धर्म की चर्चा और धार्मिक क्रिया में ही अपना समय लगाना है।मुनिश्री ने सभी आराधकों को पूरे दिन में प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे पेढ़ी ट्रस्ट की ओर से महामंत्री फतेलाल कोठारी , मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुकमीचन्द वागरेचा ,ट्रस्टी मेघराज जी जैन ,बाबूलाल डोडिया गांधी, जयंतीलाल बाफना ,मांगीलाल रामाणी ,जयंतीलाल कंकु चोपड़ा ,  आनंदीलाल जी अम्बोर  सांकल चन्दजी तांतेड़ व राजगढ़ श्री संघ से राजेन्द्र खजांची , अरविंद जैन छोटेलाल मामा , सन्तोष चत्तर , बसंतीलाल मेहता विकास नाहर टांडा , उज्जैन से संजय नाहर , इंदौर से अशोक जैन सन्तोष पुरानी  आनंदीलाल खजांची नागदा से सुनील कोठारी ,सुरेन्द्र काँकरिया ,नागदा आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।