कई विषयों तथा मुद्दों के बारे में रेल अधिकारियो के साथ की चर्चा

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष / सी.ई.ओ. विनय कुमार त्रिपाठी ने पश्चिम मध्य रेलवे की समीक्षा बैठक ली


जबलपुर :- 
रेलवे बोर्ड चेयरमेन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता मे पश्चिम मध्य रेल से संबंधित कार्य निष्पादन समीक्षा बैठक डीआरएम कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई ।  इस समीक्षा बैठक में पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पमरे में चल रही विभिन्न परियोजनाओं तथा यात्री सुविधाओं संबंधी विकास कार्यों की जानकारी दी गई ।

परफारमेन्स इन्डेक्स तथा एक्सपेंडिचर कंट्रोल में सुधार हेतु दिए दिशा-निर्देश :-
 रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने की-परफारमेन्स इन्डेक्स तथा एक्सपेंडिचर कंट्रोल के बारे में चर्चा की ।
 इन्फ्रास्ट्रक्चर, मोबिलिटी में सुधार, सेफ्टी परफारमेन्स, मेन पावर प्लानिंग, एक्सपेंडिचर कंट्रोल, सहित कई प्रमुख बिन्दुओं के परफारमेन्स की समीक्षा की । 
 सीआरबी महोदय ने अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों तथा चल रही विभिन्न परियोजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए ।

इन बिन्दूओ पर भी हुई चर्चा :-

 कोटा एवं डकनिया तलाब के विकास एवं कार्य योजना के बारे में गहन चर्चा की तथा स्टेशन डेवलपमेंट को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने तथा गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए |
 पश्चिम मध्य रेलवे से सम्बंधित मालगोदामों को राउंड द क्लॉक कार्य  करने,मालगोदामों का उन्नयन करने तथा वहां कार्यरत श्रमिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओ में और बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए ताकि गुड्स लोडिंग को बढाया जा सके |
 साईडिंग के इलेक्ट्रिफिकेशन की सराहना की तथा प.म.रे. की बाकी बची साईडिंगो के इलेक्ट्रिफिकेशन को जल्द से जल्द  करने के निर्देश दिए |
 वेगन मैनेजमेंट सिस्टम में सुधार करने के निर्देश दिए इससे वैगन की उपलब्धता बढ़े |
 संरक्षा में सुधार करने के बारे में चर्चा की |
 रेलवे राजस्व बढ़ाने तथा खर्चो को कम करने के सम्बन्ध में भी चर्चा की |

बैठक में  पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता,रेलवे बोर्ड के अधिकारीगण तथा पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक मुकुल सरन माथुर, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक  राजेश पाठक, प्रमुख वित्त सलाहकार कार्तिक चैहान, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर सहित अन्य विभागाध्यक्ष तथा  कोटा मण्डल रेल प्रबन्धक  पंकज शर्मा, जबलपुर के मण्डल रेल प्रबन्धक संजय विश्वास, भोपाल के मण्डल रेल प्रबन्धक सौरभ बन्दोपाध्याय सहित मुख्यालय एवं तीनों मण्डलो के  अधिकारीगण उपस्थित थे ।

यूनियन प्रतिनिधियों से भी की मुलाकात:

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने मंडल कार्यालय में भी विभिन्न रेलवे संगठन प्रतिनिधियों तथा यूनियन पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की तथा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में बातचीत की । विभिन्न रेलवे यूनियन प्रतिनिधियों ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर पश्चिम मध्य से जुड़े रेलकर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया । 

क्रू लाबी का भी किया निरीक्षण:

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने 30 जुलाई की शाम को कोटा जंक्शन पर ड्राईवर एवं गार्ड क्रू लाबी का भी निरीक्षण किया तथा कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली ।                                                                                                      
                                                   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।