कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा में मीरा भायंदर के 4 छात्र छात्राएं ऑल इंडिया रैंकर

भायंदर आईसीएसआई ब्रांच ने किया सम्मानित


भायंदर :
- भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की 2021 की कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा में ICSI भायंदर शाखा के 4 विद्धार्थीयों ने ऑल इंडिया रैंकर में स्थान पाया हैं,तथा 4 सेंटर से श्रेष्ठ रहे हैं।जिसमे 7 लड़कियों का समावेश है।

आल इंडिया लेवल पर आंचल जैन (6),हर्ष बंग (9), कांचन यादव (10),अपर्णा अग्रवाल (16) तथा सेंटर पर सान्यो रोड्रिक्स, दीक्षा मिश्रा,, हर्षला मायावंछि, भाग्यश्री पपासिया का समावेश है।इन छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भायंदर शाखा के अध्यक्ष सीएस आदित्य सोनी, पूर्व अध्यक्ष सीएस प्रिया खंडेलवाल, सीएस राज वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित और भायंदर शाखा के कार्यालय प्रभारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सीएस सोनी ने परीक्षा रैंक धारकों की सराहना कर उनका मार्गदर्शन किया।। उन्होंने कहा कि रिजल्ट भायंदर केंद्र के लिए गौरव का क्षण  हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इन छात्रों को सीएस की सदस्यता मिल जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।