' निःशुल्क चिकित्सा शिबीर ' संपन्न

 ' नोबल फॉउंडेशन ' का आयोजन 


भायंदर। '
शिक्षा एवं चिकित्सा ' मामले में शहर की मानी-जानी एनजीओ नोबल फॉउंडेशन एवं 'फैमिली केयर हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिबिर का आयोजन भायंदर ( पूर्व ) स्थित केबिन रोड़ पर संस्था द्वारा संचालित दवाखाना में किया गया। जहां बड़ी संख्या में मरीजों लोगों ने शिबिर का लाभ उठाया। इसका आयोजन फाउंडेशन के संस्थापक, समाजसेवक विजय पारीख ने अपने स्व. माता मधुबेन कृष्णदास पारीख व पिता स्व. कृष्णदास मणिलाल पारीख की स्मृति में किया था। 

इस  शिबिर में जरूरतमंद लोगों को चश्मा का भी वितरण किया गया। फॉउंडेशन द्वारा संचालित दवाखाना की डॉक्टर कविता पाटील एवं ' फैमिली केयर अस्पताल ' की ' एग्जेक्युटिव डायरेक्टर ' शालिनी पाटीदार एवं डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों का बीपी, शुगर, ईसीजी, आंखों, वजन व लंबाई, तापमान आदि बीमारियों की भी जांच की। इस मौके पर मुम्बई से प्रकाशित होनेवाले अंग्रेजी दैनिक ' बिजनेश स्टेंडर्ड ' के वरिष्ठ पत्रकार व ' सीनियर प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंस ' सुशील मिश्रा तथा ' मीरा-भायंदर एडिटर एसोसिएशन के महासचिव पत्रकार सुभाष पांडेय को भी स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में चिंतन पारीख, संजय चंदाराणा, दिपेश जानी, हेतल पारीख, गौरांग कंसारा, हेमा मेहता, अल्पा सावालिया, परशुराम लोधिया, विजय शाह, श्रुति गावड़े, रत्ना खड़तरे, नितेश मोरे, बजरंगी मिश्रा, मुनीराम, चंदन ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।