बीजेएस व नवलखा परिवार का रक्तदान शिविर बना प्रेरणादायक

जैन संत शीतलराज जी म. सा. की प्रेरणा से हुआ शिविर


जयपुर। 
भारतीय जैन संगठना(बीजेएस) व नवलखा परिवार ने अखिल भारतीय सामायिक स्वाध्याय संघ के प्रेणता हस्तीमलजी म.सा. के सुशिष्य जैन संत शीतलराज जी म. सा. की प्रेरणा से स्व. शुभचन्द्र नवलखा की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर मे 45 लोगों ने रक्तदान किया।यह शिविर कइयों के लिए प्रेरणास्रोत रहा। 

स्व. नवलखा के पुत्र मोहित नवलखा ने बताया कि परिवारजन पिछले 23 वर्षों से पिताजी की पावनस्मृति में कुष्ठरोगियों, मदर टेरेसा आश्रमवासियों आदि की पूरे दिन सेवा करते हैं। अबकि बार बीजेएस की प्रेरणा से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमे  परिवारजनों व इष्टमित्रों ने सहर्ष भाग लेकर समाज को रक्तदान के लिए प्रेरणा दी l कार्यक्रम संयोजक सुनील कोठारी ने बताया कि रक्त की कमी को  देखते हुए रक्तदान की बहुत जरूरत है l रक्तदान से लोगों को जीवन देता है l  सभी सामाजिक संस्थाओं को मिलकर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने की जरूरत है l 

इस अवसर पर बीजेएस राष्ट्रीय महामंत्री व शिविर मुख्य संयोजक संप्रति सिंघवी, बीजेएस जयपुर पिंकसिटी अध्यक्ष शरद  काकरिया, बसंत  जैन ,अशोक जैन, योग गुरु ढाकाराम, मधुप,अनूप, रुपेश, प्रतीक भंडारी, विकास सुराणा, पुनीत  हीरावत,  वैभव दरडा ने उल्लेखनीय सेवाएं दीl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।