जमीनी स्तर की पत्रकारिता करना बड़ी बात

 भायंदर में पत्रकार सुभाष पांडेय सम्मानित


भायंदर :-
 भायंदर ( पश्चिम ) स्थित  गांधी नगर में व्याप्त ' यूनाइटेड इंडिया कंज़्यूमर असोसिएशन ' पंजीकृत संस्था के महासचिव एवं भारतीय जनता पार्टी  के जिला स्लम सेल के सेक्रेटरी सुंदर एस. कोनार ने पत्रकार सुभाष पांडेय को उनके तीन दशक की पत्रकारिता को देखते हुवे शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर सुंदर कोनार ने कहा कि - " ज़मीनी स्तर पर पत्रकारिता करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। पत्रकारिता का धर्म निभाते हुवे पांडेय एवं उनके साथी पत्रकार जनता की समस्याओं को, तकलीफों को शासन, प्रशासन, सरकार तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य करते आ रहे है। अपितु, ' पत्रकारिता एक मिशन ' के तहत आम लोगों की बातों को ' सोशल, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ' के तहत पहुंचाना ' पत्रकारिता धर्म का निर्वाह करना ' बताया। '

 बाबा आमटे ' के विचारों के समर्थक, समाजसेवक प्रमोद तिवारी ने भी पांडेय के निर्भिक, निष्पक्ष पत्रकारिता की प्रशंसा की।उक्त एसोशिएशन के संस्थापक एडवोकेट श्रीकांत मिश्रा हैं। युवा कार्यकर्ता राहुल यादव , कुंदा राजेश मौर्या, आरती कोनार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।