लुधियाना संघ ने की साध्वीजी को चातुर्मास परिवर्तन हेतु विनती


लुधियाना :-
शिरोमणि संघ,लुधियाना के पदाधिकारियों द्वारा धर्म कमल हॉल में गुरु वल्लभ जन्मोत्सव में शासन रत्ना साध्वी प्रगुणा श्रीजी म सा,शिविर संचालिका,मृदु भाषी साध्वी प्रियाधर्मा श्रीजी आदि ठाणा-4 को चातुर्मास परिवर्तन हेतु मोहनदेई उपाश्रय में पधारने की विनती की गई।

इस अवसर पर प्रधान भारत भूषण भारती , महामंत्री संजीव जैन दुग्गड , संपत्ति संयोजक गुलशन जैन गिरनार ,कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन व अन्य पदाधिकारियो की उपस्थिति रही। भर्ती ने अपने वक्तव्य में कहा कि प पू गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी से आज्ञा लेकर हम सकल संघ की ये विनती लेकर आपके समक्ष आये है।आपसे  निवेदन है कि हमारी विनती को स्वकृति प्रदान कर अनुग्रहित करे।  लुधियाना श्री संघ के की भावपूर्वक विनति को स्वीकार करते हुए शासन रत्ना साध्वी प्रगुणा श्री जी महाराज ने सकल श्री संघ की जनमेदनी में स्वीकृति प्रदान की ।


इस अवसर पर संगीतकार सौरभ जैन ने गुरु वल्लभ के मधुर  भजन से सब को मंत्र मुग्ध किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।