दिल्ली में उपधान तप की भव्य आराधना 12 दिसंबर से

पहलीबार हो रहा हैं आयोजन  


नई दिल्ली :- 
परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से व गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक, कार्यकुशल श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा, पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा,मुनिराज श्री कुलरक्षित विजयजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में व श्री गुजराती श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ व श्री दिल्ली गुजराती कुंथुनाथ ट्रस्ट (सोसाइटी) के तत्वावधान में दिल्ली में पहलीबार उपधान तप का आयोजन हो रहा हैं। 

कुलदर्शन विजयजी ने बताया कि उपधान तप में प्रथम प्रवेश 12 दिसंबर को तथा दृतिय प्रवेश 14 दिसंबर को होगा।इस अवसर पर भव्य रथयात्रा व माला के चढ़ावें 29 जनवरी व आराधकों का माल्यारोपण 30  जनवरी,2022 को होगा।उपधान का महत्त्व बताते हुए के सी म.सा.ने कहा कि श्रावक जीवन का उद्धार बिना उपधान के नही हैं।नवकार महामंत्र गिनने का पक्का अधिकार आपको उपधान तप देता हैं।जीवन मे उपधान तप की आराधना अवश्य करनी चाहिए।उपधान तप के संपूर्ण लाभार्थी निर्मलाबेन कीर्तिभाई गांधी (मांडलवाले)परिवार हैं। उपधान में जुड़ने इच्छुक व्यक्ति 9 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र भरकर भेजें। आवेदन पत्र पास होने पर फ़ोन से सूचित किया जाएगा। 

पहलीबार आयोजन होने से लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं। ज्ञात हो के. सी. म.सा. का चातुर्मास दिल्ली में चल रहा हैं,व निश्चित ही चातुर्मास स्वर्णिम अध्याय की और अग्रसर हैं। 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।