राजस्थान सरकार में जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक सहायक निदेशक तरुण कुमार जैन को श्रीफल अवार्ड -

अन्य छह पत्रकारों का भी सम्मान

डूंगरपुर के भीलूड़ा में हुआ 12 वां श्रीफल सम्मान समारोह


जयपुर :- 
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक तरुण कुमार जैन को देश के छह पत्रकारों के साथ श्रीफल पुरस्कार से सम्मानित किया गया । डूंगरपुर जिले में रविवार को 12वें श्रीफल पत्रकारिता समारोह- 2020 में श्रीफल फाउंडेशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सहायक निदेशक तरुण जैन को रत्न अम्मा हेगड़े धर्मस्थल स्मृति पुरस्कार दिया गया।

डूंगरपुर जिले के भीलूड़ा स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अन्तर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम में आयोजित समारोह में राजस्थान पत्रिका समूह के कार्टूनिस्ट अभिषेक तिवारी को कुलिश स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार, दैनिक जागरण, धनबाद के संपादकीय प्रभारी डॉ. चंदन शर्मा को अभिनंदन सागर स्मृति पुरस्कार, दैनिक भास्कर, जयपुर के विशेष संवाददाता आनंद चौधरी को अतुल्य सागर स्मृति पुरस्कार, द टाइम्स ऑफ इंडिया, जयपुर के प्रधान संवाददाता मोहम्मद शोएब खान को चारूकीर्ति भट्टारक स्वामी सम्मान, दूरदर्शन दिल्ली के कन्टेन्ट एडवाइजर  कुंदन कुमार श्रीवास्तव को भगवान बाहुबली स्मृति पुरस्कार और जैन दर्शन के विद्वान डॉ. श्रेयांस जैन को श्री शांतिसागर विद्वान पुरस्कार से नवाजा गया।

सम्मानित जनों को प्रतीक चिन्ह, 21 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र, स्वागत माला तथा श्रीफल भेंट किया गया। इस अवसर पर मुनि पूज्य सागर महाराज की पुस्तक आत्मिक उत्थान भाग-1 का विमोचन भी हुआ।

श्रीफल फाउण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश शाह, श्रीमती प्रेरणा शाह और श्रीमती उषा खोडनिया ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह की शुरुआत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।