आचार्य श्री तुलसी के 108 वे जन्म दिवस पर अणुव्रत दिवस का आयोजन

  कंधे से कंधा मिलाकर अणुव्रत के कार्य को आगे बढ़ाना है


भीलवाड़ा (तेरापंथ नगर ) :- 
अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी के 108 वे जन्म दिवस पर अणुव्रत दिवस का आयोजन किया गया। प्रातः आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में अणुव्रत समिति भीलवाड़ा उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल जी झाबक ने अणुव्रत और आचार्य श्री तुलसी के विषय पर अभिव्यक्ति दी। तत्पश्चात ज्ञानशाला बच्चों के मध्य  अणुव्रत लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों द्वारा अणुव्रत आचार संहिता को कैलीग्राफी में लिखा गया। मीडिया प्रभारी अनिता बाबेल ने बताया कि यह प्रतियोगिता कनिष्ट एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित हुई। वरिष्ठ वर्ग एवं  कनिष्ठ वर्ग में आयोजित किया। दोपहर में अणुव्रत के आध्यात्मिक पर्वेक्षक मुनि श्री मनन कुमार के निर्देशन में अणुव्रत संगोष्टी का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की बहनो द्वारा अणुव्रत गीत के संगान से किया। स्वागत उदबोधन जीवन विज्ञान संयोजक सुनील दक एवं आदि अध्यक्ष श्रीमती आनंद बाल टोडरवाल ने अध्यक्षीय उद्बोधण दिया। मुनि श्री मनन कुमार ने प्रेरणा प्रदान करते हुए बताया कि अच्छे कार्यकर्ता के चार लक्षण होते है। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि संचय जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी को कंधे से कंधा मिलाकर अणुव्रत के कार्य को आगे बढ़ाना है। अनुविभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश जी नाहर एवं पूर्व मंत्री राकेश नवलखा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन मंत्री राजेश चोरडिया एवं आभार विनीत सुतरिया ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।