संयम सौंदर्य उत्सव व जीवित महोत्सव पर अनेक आयोजन

योगतिलक सूरीश्वरजी की निश्रा में रेखाबेन का 29 नवंबर को भव्य दीक्षा महोत्सव


मुंबई :-
संयम सौंदर्य व जीवित महोत्सव के अवसर पर अनेक मुंबई में पंचान्हिका महोत्सव मुंबई में सांचोर निवासी धवलचंदजी छगमलजी बोथरा व रेशमाबेन की सुपुत्री रेखाबेन के दीक्षा महोत्सव व धवलचंदजी के जीवित महोत्सव के उपलक्ष में आयोजि किया गया।ज्ञात हो रेखाबेन कि दीक्षा सूरत में 29 नवंबर को संपन्न होगी।

दीक्षा पूर्व मुंबई में इस अवसर पर गच्छाधिपति आचार्य श्री रामचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के आचार्य श्री पुण्यपाल सूरीश्वरजी म.सा.की निश्रा में पांच दिवसीय कार्यक्रम में विविध महापुजनों सहित 10 नवंबर को अष्टापदजी भावयात्रा, सांझी,मेहंदी,एक शाम प्रभु के नाम के अलावा पाठशाला के बच्चों की समूह सामयिक,अतीत के महापुरषो के माता पिता का जीवन स्मरण सह धर्मदाता माता पिता का उपकार स्मरण हुआ।तृतीय दिन साध्वीजी की निश्रा में बहनों के लिये शिविर व दीक्षार्थी का सम्मान समारोह हुआ।कार्यक्रम के तहत रत्नत्रयी उपकरण उजमणुउद्घाटन व भव्य वर्षीदान का वरघोड़ा संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर बोथरा परिवार ने जिनशासन के लिए किए कार्यों की अनुमोदना कि गई। सूरत में परम पूज्य आचार्य श्री योगतिलक सूरीश्वरजी म.सा.सहित सूरि रामचंद्र तथा सुरि शांतिचंद्र समुदाय के साधु साधवियकी उपस्थिति में रथयात्रा सहित 29 को दीक्षा संपन्न होगी। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से और 71 दीक्षार्थी भी दीक्षा ग्रहण करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।