1215 गाथा का बारसा सूत्र सवा घंटे में मुख पाठ सुनाया.

धन-धन मुनिवरा.......

सिकंदराबाद:- संवत्सरी महापर्व के शुभ दिन आगमोद्धारक आनंदसागर सूरीजी समुदाय के आचार्य श्री नयचंद्रसागर सूरी म सा के शिष्य रत्न महाशतावधानी श्री अभिनंदनचंद्र सागर म सा के शिष्य रत्न शतावधानी श्री सुपाश्र्वचंद्र सागर म सा ने श्री सहस्रफना पार्श्वनाथ जैन श्वे मू संघ रसूलपुरा -सिकंदराबाद मे सकल संघ के समक्ष 1215 गाथा का बारसा सूत्र सवा घंटे में बिना देखे मुख पाठ सुनाया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।