फेरीवालों के लिए जल्द ही कोई ठोस निर्णय ;-राज्यपाल

 लाखो लोगो को भुखमरी से बचाए 
फेरीवाला बोझ नहीं समाज का प्रहरी :- जयशंकर सिंह 
मुंबई:- 
मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके मजदूरों पथ विक्रेताओं की आवाज बनकर  पात्र फेरीवालों के विषय में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता आजद हॉकर्स युनियन के युवा नेता जयशंकर सिंह ,वसीम सिद्दकी सूरज सिंह  ने  महाराष्ट्र के राज्यपाल  भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात की.   
सांसद गुप्ता ने फेरीवाला का रोजगार चालू करने ,10 हजार रुपया केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए लोन और सीनियर
सिटीजन फेरीवालों के लिए केंद्र सरकार द्धारा घोषित पेंसन योजना पर चर्चा की. राज्यपाल कोश्यारी ने ध्यान से फेरीवालों की व्यथा सुनी और जल्द ही इस विषय पर कठोर निर्णय लेने की बात कही. आजाद हाकर्स युनियन के जयशंकर सिंह ने राज्यपाल से कहा की पथ विक्रेता सरकार पर बोझ नहीं बल्कि समाज का दर्द दूर करने वाला प्रहरी है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा व युनियन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।