हेल्पेज इंडिया के साथ काम करेगा युथ फोरम

संस्था को किया सम्मानित
कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान हेल्पेज इंडिया ने निरंतर अपनी सेवाएं दी.इन सेवाओं के लिए युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) की और से संस्था के प्रबंधक चंद्रकांत आर ढोले,डॉ महेंद्र कालरा,मोहम्मद अब्दुल माजिद मुलान व जॉन डिसूजा को सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्हें पीपीइ किट भी दी.कार्यक्रम में फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने संस्था के कार्यों की सराहना की.ज्ञात हो हेल्पेज इंडिया नियमित वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा शिविर लगाता है. प्रमोद तिवारी ने बताया कि फोरम संस्था के साथ मिलकर मुंबई, ठाणे, पालघर आदि क्षेत्रों में काम करेगा.इस अवसर पर सुंदर कोनार,राहुल यादव आदि उपस्थित थे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।