वृक्ष संरक्षण प्रतिज्ञा के साथ वृक्षारोपण संपन्न

सुप्रभात समूह की पर्यावरण सरंक्षण मुहिम

 

लुहाडीया रामगंजमंडी :- श्री दिगबर जैन सुप्रभात समूह रामगंजमंडी की पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

श्री हीराबाई पारीख राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में  15 पौधों का  वृक्षारोपण किया गया.इस अवसर पर संस्था के विपिन सबदरा,यशवन्त शाह, नीलेश जैन, संजय जैन (गुड्डू),विकास जैन (अग्रवाल),संयम जैन(काला), सिद्धार्थ जैन (बाबरिया), संदीप जैन (बागड़िया) ,सुरेंद्र जैन (टोंग्या), अभिषेक जैन लुहाडिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे. इस मुहिम के तहत पार्षद अंकुर सक्सेना ने पौधों पर रक्षासूत्र बांधकर वृक्ष सरक्षण का संकल्प लिया. 

स्कूल के प्रिंसिपल रामभरोस मीणा व N.S.S. प्रभारी ने भी रक्षासूत्र बांधकर वृक्ष सरक्षण के पहल की सराहना करते हुए पौधों की सरक्षण की जिम्मेदारी ली. कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्द्यालय ने भी सहयोग किया.

अभिषेक जैन / लुहाडीया रामगंजमंडी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।