आर. एन. पी. पार्क में साहित्यकार ध्वजारोहण

काशी विश्वनाथ एकता मित्र मंडल का स्वतंत्रता दिवस 

भायंदर। भायंदर ( पूर्व ) स्थित आर.एन. पी.पार्क चौराहे पर काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने ' सोशल डिस्टनसिंग ' का पालन करते हुवे बड़े ही शालीनता ढंग से ' राष्ट्रगीत के साथ राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण ' हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार , हिंदी त्रैमासिक पत्रिका ' संयोग साहित्य ' के संपादक पंडित मुरलीधर पांडेय ने किया। इस ' राष्ट्रीय पर्व ' पर पूर्व प्रधानाध्यापक पंडित ह्रदय नारायण मिश्रा, शिक्षक शिवबहादुर सिंह, कर्मठ समाजसेवक अभयराज चौबे, माताकृपाल उपाध्याय , सुभाष पांडेय विशेष रुप से उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन ' काशी विश्वनाथ एकता मित्र मंडल ' के अध्यक्ष लक्ष्मण मौर्या ने किया था। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचंद्र महतो, लालचंद कनोजिया, हीराभाई सोलंकी, शाहिद शेख, सुनील तावड़े, राजू शेट्टी, सतीश बोत, अब्बास मियां, महमूद , रोहित गुप्ता आदि ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।