भायंदर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन
भायंदर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन
7 से 14 जनवरी तक होगी कथा
भायंदर :- भगवान श्री कृष्ण की कृपा से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ कथा का आयोजन सोमवार 7 से 14 जनवरी तक होने जा रहा है जिसे लेकर लोगों में उत्साह हैं।कार्यक्रम बाबा उज्जैनी पंडित सुरेशचंद्र महाराज के संयोजन में हो रहा है।
भायंदर(वेस्ट)के 150 फ़ीट रोड स्थित पद्मावती नगर में शाम 4 से 7 बजे तक बाल व्यास सुरेंद्र महाराज कथा का वांचन करेंगे।पोथी यजमान का लाभ श्रीमती उषा शरद कुलकर्णी ने लिया है।इस अवसर पर शोभायात्रा 7 जनवरी दोपहर को 3.00बजे होगी।मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष में श्रीमद् भागवत सप्ताह यज्ञ कार्यक्रम में पोथी यजमान,उत्सव यजमान, कलश की पावन सेवा में सम्मिलित होने के लिए 9004569837 संपर्क करें।
कार्यक्रम के आयोजक पंचमुखी हनुमानजी एवं समस्त मिरा-भाईंदर की और से किया गया हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें