अंतरिक्षजी तीर्थ रक्षिका साध्वी सुमति श्रीजी का कालधर्म
68 वर्ष का दीक्षा पर्याय - गच्छाधिपतिने बताया अपूरणीय क्षति
भणियारा (बड़ोदरा) :- पंजाब केसरी परम पूज्य विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य विजय श्री धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनि अंतरिक्षजी तीर्थ रक्षिका शासन ज्योति परम पूज्या साध्वी सुमति श्रीजी का 3 जनवरी को कालधर्म (निधन हो गया।वे 86 वर्ष की थी।
अपने 68 वर्षीय दीक्षा पर्याय में अंतरिक्षजी तीर्थ को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका के अलावा अनेक शासन कार्य करवाएं।उनकी पालखी यात्रा श्री सुमति माणिभद्र पुरम जैन तीर्थ भणियारा से निकली जनसमुदाय की उपस्थिति में अंतिम संस्कार हुआ।
गच्छाधिपति आचार्य विजय श्री धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा. ने साध्वीजी के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया व उनके द्वारा किए गए शासन कार्यों को याद किया।शांति वल्लभ टाइम्स,श्री गुरु आत्म वल्लभ परिवार की ओर की और से भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें