भायंदर–भिवंडी डायरेक्ट बस सेवा आज से शुरू
व्यापारियों का प्रवास होगा आसान
भायंदर :- भायंदर से भिवंडी की यात्रा करने वाले हज़ारों नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। लंबे समय से लंबित मांग को ध्यान में रखते हुए भायंदर–भिवंडी डायरेक्ट ST बस सेवा आज से प्रारंभ कर दी गई है
अब तक भायंदर से भिवंडी जाने वाले यात्रियों को वसई होकर ट्रेन बदलनी पड़ती थी। सीमित ट्रेन सेवाओं, अत्यधिक भीड़ और समय की बर्बादी के कारण दैनिक यात्रियों, मज़दूरों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
इस गंभीर जनसमस्या को दादी परिवार भायंदर के वार्षिक समारोह के अवसर पर मंच से मजबूती से उठाया गया। कार्यक्रम के दौरान सूर्य प्रकाश झुंझुनवाला ने जनता की ओर से परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक से भायंदर–भिवंडी के बीच सीधी बस सेवा शुरू करने का अनुरोध किया।
जनहित को प्राथमिकता देते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने तत्काल सकारात्मक निर्णय लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए, जिसके परिणामस्वरूप भायंदर–भिवंडी डायरेक्ट बस सेवा विधिवत रूप से शुरू हो गई। यह बस सेवा मज़दूर वर्ग, व्यापारियों, विद्यार्थियों एवं दैनिक यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी और उनके समय, धन एवं श्रम की उल्लेखनीय बचत करेगी।इस अवसर पर सीए हरीश अग्रवाल, रतन टिबरेवाला, कोमल अग्रवाल सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।
दादी परिवार भायंदर ने इस जनहितकारी निर्णय के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक का आभार व्यक्त किया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें